scorecardresearch

CUET UG 2023: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले का मौका, कल से रिओपन होगा एप्लिकेशन विंडो, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

CUET UG 2023: यूजीसी ने कल यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार को सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है.

CUET UG 2023: यूजीसी ने कल यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार को सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cuet

CUET UG 2023 के लिए एप्लिकेशन विंडो 9 अप्रैल से 11 अप्रैल रात 11:59 बजे तक ओपन रहेगा.

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने देश भर के ज्यादातर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स की दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होने का एक और मौका दिया है. NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG 2023) के लिए कल से फिर एक रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी. यह विंडो 9 अप्रैल से 11 अप्रैल रात 11:59 बजे तक ओपन रहेगा. किसी कारणवश CUET-UG 2023 के लिए आवेदन पत्र न जमा कर पाए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर अप्लाई करना होगा.

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के चेयरमैन एम जगदीश कुमार (Mamidala Jagadesh Kumar) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के माध्यम से बताया कि कई छात्रों के अनुरोध के बाद यूजीसी ने कल यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार को सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है. उन्होंने मंगलवार यानी 11 अप्रैल 2023 रात 11.59 बजे तक यह रजिस्ट्रेशन विंड़ो बंद होने की बात कही है. अपने इसी ट्वीट में यूजीसी चीफ ने छात्रों से अपील भी की है और कहा है कि वे रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

Advertisment

Forgotten players of IPL: आईपीएल के इन 5 खिलाड़ियों को भूल गए लोग, कभी कहलाते थे स्टार

पहले से तय समय पर होगी CUET UG 2023 परीक्षा

एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा की तारीखें नहीं बदलेंगी यानी यह परीक्षा 21 मई से 31 मई के बीच तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी.

CUET UG 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर दिखाई दे रहे CUET UG 2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब जरूरी डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
  • अपने एप्लिकेशन फार्म को पूरी तरीक से भरें और इस प्रक्रिया के दौरान मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
  • अब सफलतापूर्वक भरे गए एप्लिकेशन फार्म को डाउनलोड कर लें या भविष्य के रिफरेंस के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें
Ugc Courses