/financial-express-hindi/media/media_files/BskhCxmUWawytNxcNBGG.jpg)
आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद योग्य उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
CUET UG 2024 Application Form Live: सीयूईटी यूजी एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए नया पोर्टल लॉन्च हो चुका है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए अब किसी भी वक्त रजिस्ट्रेशन प्रोसस शुरू हो जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक exams.nta.ac.in/CUET-UG/ की मदद से ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल चेक कर सकते हैं. इसी रविवार को यूजीसी के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार या मंगलवार को शुरू होगी. हालांकि पिछले दिन शुरू नहीं हुआ. उम्मीद हैं कि आज किसी भी वक्त रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
जेएनयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे देश के प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस्ट टेस्ट के जरिए हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) पिछले कुछ सालों से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस्ट टेस्ट यानी सीयूईटी परीक्षा (CUET UG Exams) आयोजित करा रही है. इस साल 15 मई से ये एंट्रेंस्ट टेस्ट देश में शुरू होंगे. देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली सीयूईटी परीक्षा (CUET UG 2024) के लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
सीयूईटी परीक्षा से जुड़े तमाम अपडेट इस ब्लॉग के जरिए हम आपको देने की कोशिश करेंगे. इसके लिए हमारे साथ बने रह सकते हैं.
- Feb 27, 2024 20:30 IST
CUET UG 2024 Updates: विदेशों में कराई जाएगी परीक्षा
एनटीए ने बताया कि इस साल CUET-UG परीक्षा का आयोजन विदेश के 26 शहरों सहित कुल 380 शहरों में परीक्षा केंद्रों पर 13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी.
- Feb 27, 2024 20:27 IST
CUET UG 2024 Updates: कितने पालियों में कराई जाएगी परीक्षा
एनटीए ने अपने एक बयान में कहा कि सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर दो या तीन पालियों में कई दिनों में आयोजित किया जाएगा.
- Feb 27, 2024 20:25 IST
CUET UG 2024 Updates: उम्मीदवार 26 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई
एनटीए ने बताया कि जल्द ही सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगा. इस बार की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास 26 मार्च 2024 तक अप्लाई करने का मौका होगा.
- Feb 27, 2024 20:22 IST
CUET UG 2024 Updates: इस बार हाइब्रिड मोड में होंगे एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि सीयूईटी-यूजी की परीक्षा इस साल हाइब्रिड मोड में होगी. जिसमें कुछ केंद्रों पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम कराए जाएंगे.
- Feb 27, 2024 20:19 IST
CUET-UG 2024 Updates: 30 जून को आएंगे नतीजे
CUET-UG 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी. एनटीए ने बताया कि 30 जून को नतीजे जारी होंगे.
- Feb 27, 2024 20:17 IST
CUET UG 2024 Updates: एप्लिकेशन पोर्टल लॉन्च, रजिस्ट्रेशन प्रासेस कुछ ही देर में होगा शुरू
सीयूईटी यूजी का एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए पोर्टल लॉन्च हो चुका है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आज यानी मंगलवार 27 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रोसस शुरू हो जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक exams.nta.ac.in/CUET-UG/ की मदद से एप्लिकेशन पोर्टल चेक कर सकते हैं.
- Feb 26, 2024 19:32 IST
CUET UG 2024 Updates: सीयूईटी परीक्षा में इस बार नजर आएंगे ये 3 बदलाव
- सीयूईटी परीक्षा पहली बार हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी. इस बदलाव का ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को फायदा हो सकता है और उनके पास अपने घर के करीब परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प मिल सकेगा.
- छात्रों में तनाव से बचने के लिए CUET UG 2024 का कठिनाई स्तर मध्यम रखा जाएगा.
- उम्मीदवार द्वारा चुने जा सकने वाले विषयों की संख्या 10 से घटाकर छह कर दी गई है.
- Feb 26, 2024 18:30 IST
CUET UG 2024 Live Updates: कब खुलेगा सीयूईटी एप्लिकेशन विंडो ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सीयूईटी यूजी के लिए एप्लिकेशन विंडो खोलेगी.
- Feb 26, 2024 18:30 IST
CUET UG 2024 Live Updates: कब खुलेगा सीयूईटी एप्लिकेशन विंडो ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सीयूईटी यूजी के लिए एप्लिकेशन विंडो खोलेगी.
- Feb 26, 2024 14:27 IST
CUET UG 2024 Application Form Live Updates: सीयूइटी यूजी परीक्षा में ये सकेंगे शामिल
CUET UG 2024 परीक्षा के लिए कुछ ही देर में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई कोई आयु सीमा तय नहीं है. एनटीए की ओर से पिछले साल जारी प्रास्पेक्टस के अनुसार CUET UG परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. जो बच्चे इस साल इंटर या समकक्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं वे भी CUET UG 2024 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बशर्ते उम्मीदवार जिस भी यूनिवर्सिटी, संस्थान, संगठन के यूजी कोर्स में सीयूईटी के जरिए दाखिला पाना चाहते है उसे संबंधित संस्थान के आयु मानदंड को पूरा करना होगा. ऐसे में एप्लिकेशन फार्म भरते वक्त संबंधित यूनिवर्सिटी या संस्थान के कोर्स और उसके लिए योग्यता चेक करने की सलाह दी जाती है.
- Feb 26, 2024 12:26 IST
CUET UG 2024 Live Updates: पहली बार हाइब्रिड मोड में होगी परीक्षा
एनटीए इस बार सीयूईटी की परीक्षा हाइब्रिड मोड में कराएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को ध्यान में रखकर एनटीए ने ये पहल की है. इस साल ऑनलाइन और ऑफलाइन यानी हाइब्रिड मोड में एंट्रेंस टेस्ट होने से इन बच्चों को लाभ हो सकेगा. यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि CUET-UG एग्जाम को हाइब्रिड मोड में आयोजित करने के पीछे का विचार देश भर में अधिक परीक्षा केंद्र प्रदान करना है ताकि कम शहरीकृत क्षेत्रों के उम्मीदवार अपने घरों के करीब परीक्षा में भाग ले सकें. उन्होंने कहा कि यह समावेशिता सभी के लिए समान अवसरों को बढ़ावा देती है, यह सुनिश्चित करती है कि भौगोलिक बाधाएं ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में छात्रों की शैक्षिक आकांक्षाओं में बाधा न बनें. इसके अलावा हाइब्रिड मोड विविध परीक्षण वातावरणों के अनुकूल होने के महत्व को स्वीकार करता है.
- Feb 26, 2024 12:06 IST
CUET UG 2024 Live Updates: इस साल कब से शुरू होंगे एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) पिछले कुछ सालों से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस्ट टेस्ट यानी सीयूईटी परीक्षा (CUET UG Exams) आयोजित करा रही है. इस साल 15 मई से ये एंट्रेंस्ट टेस्ट देश में शुरू होंगे.
- Feb 26, 2024 12:05 IST
CUET UG 2024 Registration Live: यहां से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
जेएनयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे देश के प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक बार शुरू हो जाने पर योग्य उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
- Feb 26, 2024 12:03 IST
CUET UG 2024 Live Updates: कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए जल्द ही आवेदन की प्रकिया शुरू होगी. इसी रविवार को यूजीसी प्रमुख के हवाले से द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि 26 फरवरी की शाम यानी आज की शाम या कल 27 फरवरी से सीयूईटी टेस्ट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.