/financial-express-hindi/media/post_banners/kD0B0vfN6aMz6E4HdcMk.jpg)
दोबारा आयोजित की जा रही सीयूईटी यूजी परीक्षा में करीब 1000 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. ()
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी यानी सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG 2024 Retest) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. सोमवार यानी कल से शुरू हो रहे हफ्ते में दोबारा सीयूईटी यूजी परीक्षा कराई जाएगी. हालांकि यह परीक्षा कुछ उम्मीदवारों के लिए कराई जा रही है. कई परीक्षाओं के टलने और रद्द होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने करीब कुल उम्मीदवारों के लिए दोबारा सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG 2024 Retest) कराने का फैसला किया है. शुक्रवार 19 जुलाई को करीब 1000 हजार उम्मीदवारों के लिए दोबारा सीयूईटी यूजी परीक्षा कराई जाएगी
इससे पहले एनटीए ने 7 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए प्रॉविजनल आन्सर-की जारी की थी. साथ ही टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कहा गया था कि इस साल 15 मई से 29 मई के बीच कराई गई सीयूईटी यूजी परीक्षा में अगर उम्मीदवारों द्वारा कोई शिकायत आती है और वह सही पाई जाती है तो ऐसे उम्मीदवारों के एनटीए 15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच री-टेस्ट आयोजित करेगी.
19 जुलाई को होगी दोबारा सीयूईटी यूजी परीक्षा, बाद में आएंगे नतीजे
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सीयूईटी यूजी री-टेस्ट ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. NEET UG परीक्षा को लेकर संदेह के घेरे में आई हजारीबाग स्थित ओएसिस पब्लिक स्कूल के करीब 250 उम्मीदवार सीयूईटी यूजी री-टेस्ट में शामिल होंगे. इस केंद्र के सभी उम्मीदवारों को 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट पेपर मिलने में देरी हुई या गलत भाषा में पेपर मिले थे वे भी री-टेस्ट में शामिल होंगे. सीयूईटी यूजी री-टेस्ट के बाद एनटीए द्वारा 22 जुलाई तक नतीजे जारी किए जाने की संभावना है.
सीयूईटी यूजी परीक्षा मूल रूप से 15 से 24 मई के बीच आयोजित की जानी थी. एनटीए ने 14 मई को लॉजिस्टिक मुद्दों का हवाला देते हुए सभी दिल्ली केंद्रों में 15 मई की परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद इस दिन की परीक्षा 29 मई को कराई गई थी. वहीं फाइनल रिजल्ट की बात करें तो CUET UG रिजल्ट मूल रूप से 30 जून को आने थे लेकिन NEET UG, यूजीसी नेट, सीएसआईआर यूजीसी नेट से जुड़े मामलों में घिरने के बाद NTA की ओर से नतीजे जारी किए जाने में देरी हो रही है.
CUET UG स्कोर के जरिए इन यूनिवर्सिटी में होगा दाखिला
बता दें कि CUET UG परीक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) सहित देश के प्रतिष्ठित 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ज्यादातर यूजी कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है. इस बार एनटीए की ओर पहली बार हाइब्रिड मोड में यानी ऑनलाइन और पेन-पेपर मोड में कई पालियों में सीयूईटी यूजी परीक्षा कराई गई थी.