/financial-express-hindi/media/media_files/3JLGCLEAUhLsysRHFv41.jpg)
CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी की सिटी इंटिमेशन स्लिप और डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं. ( File Photo : Indian Express)
CUET UG 2025 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार अब अपनी परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी देख सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप (City Intimation Slip) और डेटशीट (Subject Wise Datesheet) जारी कर दिए हैं. इन्हें देखने और डाउनलोड (Download) करने के लिए cuet.nta.nic.in पर डायरेक्ट लिंक (Direct Link) मौजूद हैं. हालांकि परीक्षा के एडमिड कार्ड (Admit Cards) अब तक जारी नहीं हुए हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने UET UG 2025 की शहर सूचना स्लिप (City Intimation Slip) अपनी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी की है. इस स्लिप से उम्मीदवारों को पता चलता है कि उनका परीक्षा केंद्र (Exam Centre) किस शहर में होगा. हालांकि उम्मीदवारों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि यह स्लिप उनका एडमिट कार्ड (Admit Card) नहीं है. CUET UG 2025 Admit Card अलग से जारी किया जाएगा.
CUET UG 2025 सिटी इंटीमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.
Step 2: “CUET UG 2025 City Intimation Slip” वाले लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अब अपना एप्लिकेशन नंबर (Application Number), जन्म की तारीख (Date of Birth) और स्क्रीन पर दिख रहा सिक्योरिटी कोड (Security Code) दर्ज करें.
Step 4: आपकी सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Intimation Slip PDF) स्क्रीन पर आ जाएगी. उसे डाउनलोड करके सेव कर लें.
अगर आपको सिटी इंटिमेशन स्लिप में दी गई जानकारी में कोई गलती नजर आती है, तो फौरन NTA हेल्प डेस्क (NTA Help Desk) से संपर्क करें.
CUET UG 2025 Admit Card कब जारी होगा ?
CUET UG 2025 Admit Card परीक्षा से कुछ दिन पहले अलग से वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके इसी सप्ताह के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा के लिए जाते समय अपना वैध फोटो आईडी प्रूफ (Valid Photo ID Proof) जरूर साथ लेकर जाएं.
CUET UG 2025 की परीक्षा की तारीख और मोड
NTA के अनुसार, CUET UG 2025 की परीक्षाएं 15 मई से 31 मई 2025 के बीच आयोजित होंगी. इस बार परीक्षा हाइब्रिड मोड (Hybrid Mode) में होगी. कुछ विषयों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित (Computer-Based Test - CBT) होंगी, जबकि कुछ विषयों के इम्तहान पेन और पेपर मोड (Pen-and-Paper Mode) में लिए जाएंगे.
CUET UG 2025 में कितनी यूनिवर्सिटी शामिल हैं
इस साल CUET UG 2025 में 250 से अधिक विश्वविद्यालय (Universities) शामिल हो रहे हैं, जिनमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज (Private Universities) शामिल हैं.