scorecardresearch

CUET UG 2025 परीक्षा के लिए जल्द खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, एंट्रेंस टेस्ट में इस बार नजर आएंगे कई बड़े बदलाव

NTA CUET UG 2025 Application Form: BHU, JNU, DU, JMI जैसे देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के यूजी कोर्स में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

NTA CUET UG 2025 Application Form: BHU, JNU, DU, JMI जैसे देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के यूजी कोर्स में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
From exam pattern to eligibility criteria know here about everything about Delhi university UG Admissions this year CUET UG 2022

NTA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही 2025 के CUET UG एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. (Image: IE File)

CUET UG 2025 Registration Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही 2025 के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. जो उम्मीदवार बीएचयू (BHU), जेएनयू (JNU), डीयू (DU), जामिया (JMI) जैसे देश के प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (CUs) और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों के यूजी कोर्स में एडमिशन चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिवेट होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन भर सकेंगे,

 इस साल CUET UG 2025 एंट्रेंस टेस्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे रजिस्ट्रेशन और परीक्षा प्रक्रिया और भी आसान और छात्र-हितैषी हो गई है. आइए जानते हैं इस बार की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, अहम बदलावों और परीक्षा शेड्यूल के बारे में.

Advertisment

Also read : Gratuity Calculator: कंपनी में 10 साल कर ली नौकरी, 60000 रुपये है अंतिम सैलरी, कितनी बनेगी ग्रेच्युटी?

CUET UG 2025: एंट्रेंस टेस्ट में नजर आएंगे कई बड़े बदलाव

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने CUET UG परीक्षा पैटर्न में कुछ अहम बदलाव किए हैं. यहां डिटेल देखें.

  • हाइब्रिड मॉडल यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों मोड की बजाय, इस साल CUET UG 2025 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट (CBT) आयोजित की जा सकती है.
  • अब सब्जेक्ट की संख्या 63 से घटकर 37 हो गई है. जो विषय खत्म किए गए हैं, उनके लिए अब जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (GAT) के अंक के आधार पर एडमिशन होगा.
  • हर विषय की परीक्षा के लिए अब 60 मिनट का तय समय होगा, ताकि परीक्षा का पैटर्न समान रहे.
  • हर परीक्षा में 50 अनिवार्य प्रश्न होंगे, यानी अब छात्रों के पास सवालों को छोड़ने या चुनने का विकल्प नहीं होगा.
  • अब उम्मीदवार वे विषय भी चुन सकते हैं, जिन्हें उन्होंने 12वीं में नहीं पढ़ा था, जिससे इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग के अवसर बढ़ेंगे.

Also read : SIP ka Magic : 25 साल में 19% की दर से पैसा बढ़ाने वाली स्कीम, 3000 रुपये मंथली निवेश हो गया 1.60 करोड़, लम्‍प सम पर 21 गुना रिटर्न

CUET UG 2025: भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज

कुल 287 यूनिवर्सिटीज CUET UG 2025 के स्कोर को स्वीकार करेंगी, जिनमें 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 41 स्टेट यूनिवर्सिटी, 10 सरकारी संस्थान, 30 डीम्ड यूनिवर्सिटी और 160 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं. पूरा लिस्ट CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Also read : क्रेडिट कार्ड के बड़े बिल को EMI में कैसे बदले? बकाया जमा करना हो जाएगा आसान

उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए?

CUET UG 2025 से जुड़े अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर नजर रखनी चाहिए.

नई परीक्षा प्रणाली और सिलेबस के हिसाब से तैयारी शुरू करें.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो आईडी, 10वीं और 12वीं का मार्कशीट तैयार रखें.

NTA CUET UG