scorecardresearch

CUET UG Admit Card 2024 Released: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

NTA Released CUET UG Admit Card 2024: इस साल सीयूईटी यूजी एट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

NTA Released CUET UG Admit Card 2024: इस साल सीयूईटी यूजी एट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
cuet, cuet.nta.nic.in 2025, nta, cuet ug result, cuet ug 2025 result, cuet result date 2025, nta cuet, cuet nta nic in, nta cuet ug result 2025, cuet ug 2025, cuet nta, cuet ug results 2025, cuet 2025 result, cuet result date, cuet. nta. nic. in, cuet ug 2025 result date, cuet ug result 2025 date, cuet 2025 result, cuet ug 2025, cuet result ug 2025, cuet result 2025 ug result, cuet ug result 2025, cuet result date, cuet ug result date, cuet 2025 result date ug, cuet result 2025 date, cuet 2025 result date, cuet ug result time, nta cuet, cuet ug result 2025 date time, sarkari result cuet ug 2025, cuet.nta.nic.in, cuet ug score card 2025, cuet ug 2025 result date expected, how to check cuet ug result, cuet nta nic in 2025 ug result, cuet score card 2025

NTA Released CUET UG Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.

CUET UG Admit Card 2024 Released:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी सीयूईटी यूजी (CUET UG 2024)  एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस साल सीयूईटी यूजी एट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. ऑफलाइन मोड यानी पेन पेपर मोड में परीक्षा 15 मई से 18 मई के बीच होनी है. 

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं

स्क्रीन पर नजर आ रहे CUET (UG) - 2024 Click Here to Download Admit Card एक्विव लिंक पर क्लिक करें.

Advertisment

उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीयूईटी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि मांगा जाएगा. सबमिट बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करते हीं स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा. अब अपना सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड सेव या डाउनलोड कर लें.

परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट निकलवा लें.

एनटीए की ओर से सलाह है कि एडमिट कार्ड पर अपना फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड जांच लें. अगर फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड में से कोई भी गायब है तो फिर एक बार डाउनलोड करें क्योंकि फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड के बिना आपका एडमिट कार्ड अमान्य है.

Also Read : CBSE 12th Results 2024 Out: सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी, 87.98% बच्चे पास, यहां से चेक करें रिजल्ट

ऑनलाइन मोड में 21 से 24 मई के बीच होगी परीक्षाएं

CUET UG 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 13.48 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों मोड में आयोजित होने जा रही है. यह परीक्षा 15 मई से शुरू होगी और 24 मई 2024 तक चलेगी. इस साल पेन और पेपर मोड यानी ऑफलाइन माध्यम में CUET UG 2024 परीक्षा 15 मई से 18 मई के बीच कराई जानी है.

ऑनलाइन माध्यम में यह परीक्षा 21 से 24 मई के बीच आयोजित कराई जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप भी जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. ये परीक्षाएं भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.

CUET UG स्कोर के आधार पर होगा इन संस्थानों में होगा दाखिला

इस परीक्षा में बेहतर स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को देश के प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे जेएनयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूजी कोर्स में दाखिले मौका मिलेगा. इसके अलावा कुछ राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटी और कालेजों के यूजी प्रोग्राम में भी सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिल सकेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पिछले कुछ सालों से CUET UG 2024 परीक्षा आयोजित कराई जा रही है.

NTA CUET UG