/financial-express-hindi/media/media_files/Gy8jLlA93lwkXNw1Es2D.jpg)
पिछले साल CUET UG परीक्षा हाइब्रिड मोड में 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 13.48 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट 28 जुलाई को जारी किया गया था. Photograph: (Image: IE File)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) परीक्षा के रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल 13 मई से 4 जून के बीच CUET UG परीक्षा दी है, वे जब रिजल्ट जारी होगा, तब आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
करीब 13,54,699 उम्मीदवार CUET UG रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. रिजल्ट के साथ-साथ, NTA फाइनल आंसर की (अंतिम उत्तर कुंजी) भी जारी करेगा. CUET UG 2025 का रिजल्ट इन्हीं फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी भी उत्तर कुंजी को लेकर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. NTA पहले ही 17 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी कर चुका है और उम्मीदवारों को 20 जून तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था.
CUET UG में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय, संस्थान या संगठनों द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. विश्वविद्यालय CUET UG 2025 के स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी-अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया चला सकते हैं.
इस साल, CUET UG परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा की अवधि, परीक्षा का तरीका और विषयों की संख्या में बदलाव हुए हैं. परीक्षा CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में तीन सेक्शनों में आयोजित की गई. सेक्शन 1 में 13 भाषाएं शामिल थीं, जबकि सेक्शन 2 और 3 में क्रमशः 23 डोमेन विषय और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (सामान्य योग्यता परीक्षा) शामिल थे. परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया था, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे गए. NTA ने अकाउंटेंसी टेस्ट के प्रश्नपत्र पैटर्न में भी बदलाव किया है. यह बदलाव सिलेबस और प्रश्नपत्र की संरचना के बीच बेहतर तालमेल बैठाने के लिए किया गया है.
पिछले साल, CUET UG परीक्षा हाइब्रिड मोड (CBT और पेन-पेपर दोनों) में 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 13.48 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इसका रिजल्ट 28 जुलाई को जारी किया गया था.
2023 में CUET UG परीक्षा 21 मई से 3 जून तक हुई थी और रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित हुआ था, जबकि 2022 में परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त के बीच हुई थी और उसका रिजल्ट 15 सितंबर को जारी किया गया था.