scorecardresearch

CUET UG Result OUT: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक cuet.nta.nic.in से डाउनलोड करें NTA स्कोर कार्ड

CUET UG Result 2025 Live Updates, cuet.nta.nic.in: NTA ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल 13 मई से 4 जून के बीच परीक्षा दी थी अब वे अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG Result 2025 Live Updates, cuet.nta.nic.in: NTA ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल 13 मई से 4 जून के बीच परीक्षा दी थी अब वे अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
NTA UG Result OUt, cuet.nta.nic, cuet 2025, cuet.nta.nic.in 2025 result, nta cuet ug, nta cuet result, is cuet result out 2025, sarkari result cuet ug 2025, cuet .nta.nic.in, cuet official website, cuet ug results, cuet.nic.in 2025, how to check cuet result, cuet score card 2025, nta cuet ug 2025, is cuet result out, cuet cut off 2025, cuet.nta, cuet nta nic result, cuet ug 2025, registration last date, jnu, cuet.nta.nic.in 2025 ug, cuet result link, cuet.nta.nic.in., cuet., cuet results 2025, nta cuet result 2025, cuet exam date 2025, cuetnta.nic.in 2025, cuet result 2025 link, cuet nta result 2025, cuet ug score card 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी के नतीजों का ऐलान कर दिया है. (Image: NTA Web)

NTA CUET UG 2025 Result Download PDF Link at cuet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NTA ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल 13 मई से 4 जून के बीच परीक्षा दी थी अब वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.  एनटीए स्कोर कार्ड देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार चाहें तो डायरेक्ट लिंक https://examinationservices.nic.in/resultservices/CUET2025/Login पर जाकर जरूरी डिटेल की मदद से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं. यहां स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रासेस बताए गए हैं.

CUET UG Result 2025 Live: ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

एनटीए की ओर से CUET UG 2025 परीक्षा के नतीजे घोषित दिए गए हैं. एजेंसी ने रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक उपलब्ध करा दिया है. उम्मीदवार उपयुक्त लिंक की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यहां रिजल्ट देखने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें

Advertisment
  • सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर नजर आ रहे “CUET UG 2025 Scorecard” या “Download Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड जैसे डिटेल भरने होंगे. इसके बाद सही जगह पर कैप्चो कोड भरें.
  • लॉगिन के लिए मांगी गई तमाम जरूरी डिटेल भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार चाहें तो डायरेक्ट लिंक https://examinationservices.nic.in/resultservices/CUET2025/Login पर जाकर जरूरी डिटेल की मदद से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
  • अब आपका CUET UG 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्कोरकार्ड को PDF में डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.

CUET UG Result 2025 Live Updates: कब और कहां देखें स्कोरकार्ड और कट ऑफ

CUET UG 2025 का रिजल्ट आज 4 जुलाई को NTA द्वारा जारी किया जाएगा. टेस्टिंग एंजेंसी की ओर टाइमिंग नहीं बताई गई है. यह रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा. स्कोरकार्ड के आधार पर देश की विभिन्न यूनिवर्सिटियां अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट और कट‑ऑफ जारी करेंगी और फिर एडमिशन व काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

CUET UG Result 2025 Live: कितने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार?

इस साल 13 मई से 4 जून 2025 के बीच देश और विदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी (UG) 2025 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 13,54,699 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा समाप्त होने के करीब दो सप्ताह बाद यानी 17 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रोविजनल आंसर-की और 1 जुलाई 2025 को फाइनल आंसर-की जारी की थी. आज 4 जुलाई को एजेंसी की ओर से किसी भी समय आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर रिजल्ट की घोषणा भी हो सकती है.

Also read: ये 4 म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न, रिकॉर्ड SIP से कंपनियों की बढ़ी कमाई, AUM में मजबूत ग्रोथ

रिजल्ट जारी होने के बाद, इसमें दिए NTA स्कोर के आधार पर देश की यूनिवर्सिटियां और संस्थान मेरिट लिस्ट बनाएंगे. कुछ यूनिवर्सिटियां अपने स्तर पर अलग से काउंसलिंग भी कर सकती हैं. अगर परीक्षा कई शिफ्टों में हुई थी, तो हर शिफ्ट के नंबरों को एक समान मापदंड के अनुसार बदलकर ‘NTA स्कोर’ बनाया जाएगा. यह स्कोर सिर्फ 2025-26 शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए मान्य होगा.

NTA ने 1 जुलाई को CUET UG की फाइनल आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी की थी. इससे पहले 17 जून को प्रोविजनल (अस्थायी) उत्तर कुंजी जारी हुई थी और छात्रों को 20 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था.

  • Jul 04, 2025 15:37 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: 13 भाषाओं में पूछे गए कुल इतने प्रश्न?

    इस बार कुल 322 यूनिक (अलग-अलग) प्रश्न पत्र और 1,059 कुल प्रश्न पत्र बनाए गए, जो 13 भाषाओं में थे. इन सभी में मिलाकर कुल 57,940 प्रश्न पूछे गए.



  • Jul 04, 2025 15:36 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: सिर्फ 1 ने हासिल किए 5 में से 4 सब्जेक्ट्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर

    एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ 1 छात्र ऐसा है जिसने अपने चुने गए 5 में से 4 सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इसके अलावा, 17 छात्रों ने 3 विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर किया. 2 विषयों में 100 परसेंटाइल पाने वाले 150 छात्र हैं, जबकि 1 विषय में 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों की संख्या 2,679 है.



  • Jul 04, 2025 15:34 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कैटेगरी के हिसाब से डिटेल?

    कैटेगरी के हिसाब से देखें तो सबसे ज़्यादा 6,08,705 उम्मीदवार सामान्य (General) वर्ग से थे। इसके बाद 4,44,227 उम्मीदवार ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) वर्ग से थे. अनुसूचित जाति (SC) से 1,44,289, अनुसूचित जनजाति (ST) से 84,461 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 73,017 उम्मीदवार थे.



  • Jul 04, 2025 15:32 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कैसा रहा रिजल्ट?

    एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, केवल एक छात्र ऐसा है जिसने अपने चुने गए पांच में से चार विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इसके अलावा, 17 छात्रों ने तीन विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. दो विषयों में 100 परसेंटाइल पाने वाले 150 छात्र हैं, जबकि एक विषय में 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों की संख्या 2,679 है.



  • Jul 04, 2025 15:31 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: परीक्षा के लिए इतने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन?

    साल 2025 में कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जो 2024 के 13,47,820 से थोड़ा ज़्यादा है. हालांकि, 2025 में परीक्षा देने वालों की संख्या 10,71,735 रही, जो 2024 के 11,13,610 से कम थी. सब्जेक्ट के हिसाब से देखा जाए तो 2025 में 58,18,608 विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन हुए और 44,75,444 विषयों की परीक्षाएं वास्तव में दी गईं.



  • Jul 04, 2025 15:30 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: जेंडर के हिसाब से डिटेल

    परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 7,06,760 पुरुष, 6,47,934 महिलाएं और 5 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे. कैटेगरी के हिसाब से देखें तो सबसे ज़्यादा 6,08,705 उम्मीदवार सामान्य (जनरल) वर्ग से थे, उसके बाद 4,44,227 ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), 1,44,289 अनुसूचित जाति (SC), 84,461 अनुसूचित जनजाति (ST) और 73,017 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवार थे.



  • Jul 04, 2025 15:29 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: भाषा के हिसाब से डिटेल

    भाषा lके लिहाज से बात करें तो ज्यादातर उम्मीदवारों ने अंग्रेजी को चुना (11,11,037 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 8,73,115 शामिल हुए), उसके बाद हिंदी दूसरी सबसे पसंदीदा भाषा बनी (2,20,703 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 1,85,605 शामिल हुए). बाकी रीजनल भाषाओं में हिस्सा लेने वालों की संख्या कम रही.



  • Jul 04, 2025 15:25 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कितने उम्मीदवारों ने 1 सब्जेक्ट में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया?

    इस बार कुल 2679 उम्मीदवारों ने अपने चुने हुए सब्जेक्ट में से किसी एक में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.



  • Jul 04, 2025 15:23 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कितने उम्मीदवारों ने 2 सब्जेक्ट्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया?

    150 उम्मीदवारों ने दो विषयों में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं.



  • Jul 04, 2025 15:23 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कितने उम्मीदवारों ने 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया?

    कुल 17  उम्मीदवारों ने अपने चुने हुए तीन सब्जेक्ट्स में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.



  • Jul 04, 2025 15:22 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कितने उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया?

    सिर्फ 1 उम्मीदवार ने अपने चुने हुए 5 में से 4 सब्जेक्ट्स में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं.



  • Jul 04, 2025 15:21 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कितने शहरों में कराई गई परीक्षाएं?

    यह परीक्षा भारत के 300 शहरों और विदेश के 15 शहरों में आयोजित की गई थी. जिनमें अबू धाबी, दोहा, दुबई, म्यूनिख, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, पश्चिम जावा और वाशिंगटन शामिल थे.



  • Jul 04, 2025 15:20 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कितने भाषाओं में कराई गई परीक्षा?

    परीक्षाएं 13 भाषाओं में उपलब्ध थे: अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.



  • Jul 04, 2025 15:19 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: परीक्षा में कितने उम्मीदवार हुए थे शामिल?

    CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई 2025 से 04 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी. कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 10,71,735 परीक्षा में शामिल हुए.



  • Jul 04, 2025 15:17 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: कितने उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन?

    CUET UG 2025 परीक्षा के लिए इस बार करीब 13,54,699 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13,54,699 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में सीयूईटी यूजी 2025 आयोजित किया.



  • Jul 04, 2025 15:08 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: ऐसे देखें अपना रिजल्ट

    यहां रिजल्ट देखने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें

    • सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
    • होमपेज पर नजर आ रहे “CUET UG 2025 Scorecard” या “Download Result” लिंक पर क्लिक करें.
    • अब लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड जैसे डिटेल भरने होंगे. इसके बाद सही जगह पर कैप्चो कोड भरें.
    • लॉगिन के लिए मांगी गई तमाम जरूरी डिटेल भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
    • उम्मीदवार चाहें तो डायरेक्ट लिंक https://examinationservices.nic.in/resultservices/CUET2025/Login पर जाकर जरूरी डिटेल की मदद से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
    • अब आपका CUET UG 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • स्कोरकार्ड को PDF में डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.



  • Jul 04, 2025 14:57 IST

    CUET UG 2025 Result OUT Live: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी

    NTA ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल 13 मई से 4 जून के बीच परीक्षा दी थी अब वे अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

    उम्मीदवार चाहें तो डायरेक्ट लिंक https://examinationservices.nic.in/resultservices/CUET2025/Login पर जाकर जरूरी डिटेल की मदद से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.



  • Jul 04, 2025 12:41 IST

    CUET UG Result 2025 Live Updates: रिजल्ट कैसे होता है तैयार?

    CUET UG 2025 का रिजल्ट फाइनल आंसर की (Final Answer Key) के आधार पर तैयार किया जाएगा. एक बार रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद फाइनल आंसर की को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. उम्मीदवार ने परीक्षा में जितने अंक हासिल किए हैं, उन्हीं को आगे रिजल्ट की गणना में शामिल किया जाएगा. NTA ने साफ कहा है कि रिजल्ट की दोबारा रीइवैल्यूएशन या रीचेकिंग (Re-evaluation / Re-checking) नहीं किया जाएगा, और इस संबंध में किसी भी प्रकार की अपील पर विचार नहीं होगा.



  • Jul 04, 2025 11:03 IST

    CUET UG Result 2025 Live: इस साल कब क्या हुआ? पूरी टाइमलाइन

    • CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कब खुली - 1 मार्च 2025
    • CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कब हुई बंद - 24 मार्च 2025
    • CUET UG 2025 एप्लीकेशन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो कब से कब खुली रही - 26 से 28 मार्च 2025
    • CUET UG 2025 परीक्षा के लिए एडवांस सिटी स्लिप कब हुई जारी - 7 मई 2025
    • CUET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 10 मई 2025
    • CUET UG 2025 परीक्षा कब से कब तक चली - 13 मई से 4 जून 2025
    • CUET UG 2025 परीक्षा के लिए प्रॉविजनल आंसर की जारी होने की तारीख - 17 जून 2025
    • CUET UG 2025 प्रॉविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की ऑब्जेक्शन विंडो कब तक खुली रही - 17 से 20 जून 2025
    • CUET UG 2025 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी होने की तारीख - 1 जुलाई 2025
    • CUET UG 2025 परीक्षा की रिजल्ट डेट - 4 जुलाई 2025



  • Jul 04, 2025 10:27 IST

    CUET UG Result 2025 Live Updates: कौन तैयार करेगा मेरिट लिस्ट?

    CUET UG 2025 के स्कोर के आधार पर देशभर के भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट या ऑर्गेनाइजेशन के यूजी कोर्स में दाखिसे के लिए अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे. एनटीए द्वारा जारी स्कोरकार्ड को आधार मानते हुए ये यूनिवर्सिटी अपनी इंडिपेंडेंट काउंसलिंग प्रक्रिया भी चला सकते हैं, जिसमें छात्र काउंसलिंग के माध्यम से कोर्स और सीट का सेलेक्शन कर सकेंगे. यह प्रक्रिया हर यूनिवर्सिटी द्वारा तय नियमों और कट‑ऑफ के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.



  • Jul 04, 2025 10:23 IST

    Cuet UG result 2025 live : क्या कैंसिल हो सकते हैं रिजल्ट?

    हां, CUET UG 2025 के रिजल्ट कैंसिल किए जा सकते हैं. अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों (Unfair Means) का इस्तेमाल करता है. NTA के अनुसार, ऐसे मामलों में न सिर्फ रिजल्ट कैंसिल किया जाएगा, बल्कि उसे जारी भी नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, अगर कोई उम्मीदवार अपने आवंटित परीक्षा केंद्र के अलावा किसी अन्य केंद्र से परीक्षा देता है या किसी अन्य व्यक्ति को अपनी जगह परीक्षा देने की अनुमति देता है, तो ऐसे मामलों में भी उसका रिजल्ट खुद इनवैलिड माना जाएगा और उसे रिजल्ट लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करें ताकि उनका रिजल्ट वैलिड और मान्य बना रहे.



  • Jul 04, 2025 10:10 IST

    Cuet UG 2025 Result Live Updates: आज कब और कहां चेक करें रिजल्ट?

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, CUET UG 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी किया जाएगा. हालांकि, परिणाम किस समय घोषित होंगे, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. रिजल्ट के साथ-साथ NTA द्वारा सब्जेक्ट के हिसाब से आंकड़े, परीक्षा में शामिल और क्वॉलिफाई उम्मीदवारों की संख्या जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की जाएगी.



  • Jul 04, 2025 09:46 IST

    CUET UG Result 2025 Live: कैसे देखें रिजल्ट

    एनटीए की ओर से जैसे ही CUET UG 2025 परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. उसके साथ ही उम्मीदवारों को अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवार उपयुक्त लिंक की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. यहां रिजल्ट देखने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रासेस बताए गए हैं.

    • सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
    • होमपेज पर नजर आ रहे “CUET UG 2025 Scorecard” या “Download Result” लिंक पर क्लिक करें.
    • अब लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड जैसे डिटेल भरने होंगे. इसके बाद सही जगह पर कैप्चो कोड भरें.
    • लॉगिन के लिए मांगी गई तमाम जरूरी डिटेल भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
    • अब आपका CUET UG 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • स्कोरकार्ड को PDF में डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.



  • Jul 04, 2025 09:24 IST

    CUET UG Result 2025 Live: कितने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार?

    इस साल 13 मई से 4 जून 2025 के बीच देश और विदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी (UG) 2025 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 13,54,699 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा समाप्त होने के करीब दो सप्ताह बाद यानी 17 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रोविजनल आंसर-की और 1 जुलाई 2025 को फाइनल आंसर-की जारी की थी. आज 4 जुलाई को एजेंसी की ओर से किसी भी समय आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर रिजल्ट की घोषणा भी हो सकती है.



  • Jul 04, 2025 09:19 IST

    CUET UG Result 2025 Live: रिजल्ट देखने के लिए किन डिटेल की पड़ेगी जरूरत?

    CUET UG 2025 का रिजल्ट देखने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.

    • Application Number (आवेदन संख्या)
    • Date of Birth (जन्मतिथि) या Password (पासवर्ड)

    रिजल्ट घोषित होने के बाद, इन दोनों जानकारियों को CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर लॉगिन पेज में भरकर आप अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अगर आपने पासवर्ड भूल रखा है, तो “Forgot Password” विकल्प का उपयोग करके उसे रीसेट किया जा सकता है.



  • Jul 04, 2025 09:17 IST

    CUET UG Result 2025 Live: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कहां होगा जारी?

    CUET UG 2025 का रिजल्ट आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड जैसे डिटेल की मदद से अपना NTA स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद देश की विभिन्न यूनिवर्सिटियां अपने कोर्स और कटेगरी के अनुसार कट‑ऑफ और मेरिट लिस्ट जारी करेंगी.



  • Jul 04, 2025 09:15 IST

    CUET UG Result 2025 Live: कब आएगा सीयूईटी यूजी रिजल्ट?

    CUET UG 2025 का रिजल्ट आज, 4 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा. NTA ने इसकी आधिकारिक पुष्टि अपनी X (Twitter) पोस्ट में की है कि परिणाम आज ही cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा.

     जैसे ही एनटीए की ओर से नतीजे घोषित होंगे, इस बार 13 मई से 4 जून के बीच परीक्षा में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड जैसे जरूरी डिटेल की मदद से लॉगिन कर NTA स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. परिणाम जारी होने के बाद, कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट संबंधित यूनिवर्सिटीज द्वारा जल्द ही जारी की जाएंगी.



CUET UG NTA