/financial-express-hindi/media/post_banners/AOucWxKhzvMmUOAlWB3a.webp)
CBSE Board द्वारा 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी और बोर्ड एग्जाम से एक से डेढ़ महीने पहले परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी जाएगी.
CBSE Board Exam 2023: अगर आप का बच्चा CBSE Board की 10वीं या 12वीं क्लास में पढ़ता है तो यह खबर आप ही के लिए है. CBSE Board दिसंबर के महीने में 10वीं और 12वीं क्लास के लिए एग्जाम डेटशीट जारी कर सकता है. इस बात की जानकारी खुद CBSE Board के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को दी है. CBSE Board के Exam Controller (परीक्षा नियंत्रक) संयम भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बोर्ड की ओर से अभी डेटशीट का एलान नहीं किया जा रहा है.
GST कलेक्शन सितंबर में 1.47 लाख करोड़ के पार, फेस्टिव सीजन में और बढ़ सकती है सरकार की कमाई
15 फरवरी से शुरु होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
उन्होंने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) द्वारा 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी और बोर्ड एग्जाम से एक से डेढ़ महीने पहले परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में बोर्ड एग्जाम के लिए CBSE Board डेटशीट जारी कर सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को CBSE Board की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर विजिट करते रहना होगा.
80 अंको का होगा पेपर
CBSE Board द्वारा इस बार एग्जाम में 80 अंकों का पेपर होगा, जबकि 20 नंबर स्टूडेंट्स को internal assessments और प्रैक्टिकल में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर दिये जाएंगे. CBSE Board ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर कुछ सैंपल पेपर जारी किये हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च की, सबसे पहले इन 13 शहरों में शुरू होगी सेवा
पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित होगा एग्जाम पेपर
भारद्वाज ने बताया कि इस बार एग्जाम पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित होगा. इसलिए स्टूडेंट्स को अपनी तैयारियों में लग जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से दो टर्म में होने वाली परीक्षाओं को अब खत्म कर दिया गया है और साल में एक बार होने वाली वार्षिक परीक्षा को फिर से लागू कर दिया गया है. यानी अब एकेडमिक ईयर के लास्ट में होने वाली परीक्षाओं को दोबारा से शुरु कर दिया गया है. इससे पहले CBSE Board द्वारा कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों में एग्जाम के फॉर्मट में कई बड़े बदलाव किये थे, जिन्हें अब वापस ले लिया गया है. कोरोना की वजह से स्टूडेंट्स के पाठ्यक्रम में भी 30 फीसदी की कटौती की गई थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है.