/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/12/VofNbgmVFaWsqmIPlVgC.jpg)
DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने अपने UG और PG कोर्सेज के नतीजे जारी कर दिए हैं. (Photo Courtesy : ddugu.ac.in)
DDU Result 2025 : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) ने अपने कई अंडर-ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ddugu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रोल नंबर और जन्म की तारीख (Date of Birth) की जरूरत होगी.
DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी के UG और PG के नतीजे घोषित
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) ने 2024-25 सत्र के अलग-अलग UG और PG कोर्सेज के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने BA, BSc, BCom, MA, MSc सहित अन्य कोर्सेज की परीक्षा दी थी, वे अब अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने सभी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे अपलोड कर दिए हैं, जिससे छात्र आसानी से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
DDU Result 2025 ऐसे चेक करें
छात्र अपने परीक्षा परिणाम को देखने और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट ddugu.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर 'स्टूडेंट्स कॉर्नर' सेक्शन में जाएं और 'रिजल्ट' विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद, अपने कोर्स का चयन करें.
दिए गए फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करें.
'सर्च रिजल्ट' बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड और भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं.
री-इवैल्यूएशन और पूरक परीक्षा
जिन छात्रों को अपने अंकों को लेकर कोई संदेह है, वे री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, जो छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं, वे पूरक परीक्षा में शामिल होकर अपने रिजल्ट को सुधार सकते हैं. इसके लिए यूनिवर्सिटी आवेदन प्रक्रिया का डिटेल जल्द ही जारी करेगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ddugu.ac.in पर विजिट करते रहें ताकि रिजल्ट से जुड़े सभी महत्वपूर्ण अपडेट हासिल कर सकें.
यूपी के प्रमुख संस्थानों में शामिल है DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में हायर एजुकेशन के प्रमुख संस्थानों में शामिल है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1957 में हुई थी. यह यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है और अलग-अलग ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, एमफिल और डॉक्टोरल डिग्री प्रोग्राम्स संचालित करती है.