scorecardresearch

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली लिस्ट जारी, इस दिन तक भर सकेंगे फीस

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लाखों छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जिन स्टूडेंट्स को सीट मिली है, उन्हें 23 जुलाई तक फीस जमा करना जरूरी होगा, वरना सीट कैंसिल हो सकती है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लाखों छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जिन स्टूडेंट्स को सीट मिली है, उन्हें 23 जुलाई तक फीस जमा करना जरूरी होगा, वरना सीट कैंसिल हो सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DU Admission

दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कालेजों के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए दूसरी लिस्ट 28 जुलाई, शाम 5 बजे जारी की जाएगी. (Express Photo)

DU UG Admission 2025 First seat allocation list OUT: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट एडमिशन की रेस अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है. लाखों छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए DU ने 19 जुलाई को शाम 5 बजे 2025-26 सेशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. डीयू की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल 2,39,890 उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर अपना प्रिफरेंस अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. पहले राउंड में जिन स्टूडेंट्स को सीट मिली है, उन्हें तय समयसीमा में प्रोसेस पूरा करना जरूरी होगा, वरना सीट कैंसिल हो सकती है.

सीट मिली हैं तो तय समय में पूरा करें प्रासेस

सीट एक्सेप्ट करें

अगर आपको पहली अलॉटमेंट लिस्ट में किसी कॉलेज या कोर्स में सीट मिली है, तो आपको सबसे पहले उसे ऑनलाइन एक्सेप्ट करना होगा. ये काम DU के CSAS पोर्टल पर जाकर करना है. सीट एक्सेप्ट करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई शाम 4:59 बजे है. अगर आप तय समय में ऐसा नहीं करते, तो आपकी सीट अपने-आप कैंसिल मानी जाएगी और आप आगे के राउंड्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

डॉक्युमेंट्स की जांच होगी

Advertisment

सीट एक्सेप्ट करने के बाद, आपका आवेदन उस कॉलेज के पास जाएगा जहां आपको सीट मिली है. कॉलेज के अधिकारी आपके अपलोड किए गए डॉक्युमेंट्स जैसे – मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि की ऑनलाइन जांच (Verification) करेंगे. ये प्रक्रिया 22 जुलाई शाम 4:59 बजे तक पूरी होनी चाहिए.

एडमिशन फीस जमा करें

अगर आपका डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन सफल हो जाता है, तो आपको अपनी सीट कन्फर्म करने के लिए एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी. इसके लिए 23 जुलाई शाम 4:59 बजे तक का समय मिलेगा. अगर आप फीस नहीं भरते हैं, तो आपकी सीट कैंसिल हो जाएगी.

अपग्रेडेशन का विकल्प

अगर आप चाहते हैं कि आपको अपनी चुनी हुई पहली पसंद का कॉलेज या कोर्स मिले, तो आप “Upgrade” का ऑप्शन चुन सकते हैं. लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए पहले मौजूदा अलॉटेड सीट को एक्सेप्ट करना जरूरी है. इसके बाद अगले राउंड में बेहतर विकल्प मिलने की संभावना बनी रहती है.

एडमिशन वापस लेना हो तो 'Withdraw' करें

अगर आपने सीट ले ली है लेकिन अब DU में एडमिशन नहीं लेना चाहते, तो आप CSAS पोर्टल पर जाकर ‘Withdraw’ ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए 1000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस लगेगी. ध्यान रखें  - अगर आप एक बार एडमिशन वापस ले लेते हैं, तो आप आगे के किसी भी एडमिशन राउंड में शामिल नहीं हो पाएंगे.

वही अगर आप उपरोक्त स्टेप्स को समय पर पूरा नहीं करते हैं, तो आपको मिली सीट ऑटोमेटिकली फॉरफिट मान ली जाएगी.

इस दिन आएगी दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट

DU की ओर से बताया गया है कि दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 जुलाई, शाम 5 बजे जारी की जाएगी. ये लिस्ट पहले राउंड में खाली बची सीटों और स्टूडेंट्स की अपग्रेडेड प्रेफरेंस के आधार पर बनेगी. वहीं, नए स्टूडेंट्स के लिए नया अकादमिक सेशन 1 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा.

यूनिवर्सिटी ने अपने 69 कॉलेजों में कुल 79 यूजी कोर्सेस के लिए 71,624 सीटें ऑफर किए हैं. सीट अलॉटमेंट का ये पहला चरण है, जो Common Seat Allocation System (CSAS) के तहत हो रहा है. इस प्रोसेस में उम्मीदवारों को रैंक और चॉइस फिलिंग के आधार पर सीटें दी जा रही हैं.

Delhi Univeristy