scorecardresearch

DUET PG Admission 2022: डीयू के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी, 1 दिसंबर से कर सकेंगे अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल जारी होगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल जारी होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
DUET 2022

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए 1 दिसंबर से अप्लाई की जा सकेगी.

DUET PG 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी हो चुकी है. पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित कराई गई DUET 2022 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. डीयू के विभिन्न कालेजों में संचालित पीजी प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए वे उम्मीदवार योग्य हैं जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET 2022) में पास की है. ऐसे उम्मीदवार डीयू के पीजी कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

कल मेरिट लिस्ट होगी जारी, 3 दिसंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूनिवर्सिटी की तरफ ये कल यानी बुधवार 30 नवंबर 2022 को पहली एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी. उसके बाद अगले महीने की पहली की तारीख यानी 1 दिसंबर 2022 से DUET 2022 पास उम्मीदवार एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर 2022 है. आखिरी दिन शाम 5 बजे तक पहली एडमिशन लिस्ट में शामिल उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

Advertisment
du pg admission

Stock Market: सेंसेक्‍स 150 अंक मजबूत, निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर, TITAN टॉप गेनर, MARUTI टॉप लूजर

7 दिसंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट होगी जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 22 नंवबर 2022 को DUET 2022 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. दिसंबर महीने की पहली ताऱीख से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. एडमिशन प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवार 4 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लिकेशन फीस जमा कर सकेंगे. एप्लिकेशन फार्म में बदलाव करने के लिए 4 दिसंबर तक विंडों ओपन होगी. पहले राउंड की एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगी. जारी शेड्यूल के मुताबिक 7 दिसंबर 2022 को सेकंड एडमिशन लिस्ट जारी होगी. अगले दिन यानी 8 दिसंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 तक दूसरे दौर की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे. उसके अगली मेरिट लिस्ट जारी होगी.

Education Delhi University