scorecardresearch

DRDO NSTL: अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, क्या है अप्लाई करने का लास्ट डेट, कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

DRDO NSTL Recruitment 2023: NSTL विशाखापत्तनम में स्थित DRDO का एक प्रसिद्ध प्रयोगशाला है.

DRDO NSTL Recruitment 2023: NSTL विशाखापत्तनम में स्थित DRDO का एक प्रसिद्ध प्रयोगशाला है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cats-14

DRDO NSTL Recruitment 2023: आइए जानते हैं DRDO NSTL भर्ती 2023 के महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में. (File Photo)

DRDO NSTL Recruitment 2023: नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी (NSTL) ने 62 ग्रेजुएट/डिप्लोमा/ITI अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. NSTL विशाखापत्तनम में स्थित DRDO का एक प्रसिद्ध प्रयोगशाला है. इस जॉब के लिए रिक्वायर्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन भेजने के पात्र हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक है. आइए जानते हैं DRDO NSTL भर्ती 2023 के महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में.

नोटिफिकेशन डिटेल्स

विज्ञापन संख्या: एनएसटीएल/ अप्रेंटिसशिप/ 01/2023

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 13 जून, 2023

आवेदन की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन होने से 15 दिनों के भीतर.

Advertisment

Also Read: Indian Navy: इंडियन नेवी में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, रजिस्ट्रेशन की तारीखें बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

वैकेंसी डिटेल्स

ग्रेजुएट अपरेंटिस: 28 पद

डिप्लोमा अपरेंटिस: 13 पद

ट्रेड अप्रेंटिस: 11 पद

एज लिमिट

आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.

मासिक वजीफा

स्नातक अपरेंटिस: 9000 रुपये

डिप्लोमा अपरेंटिस: 8000 रुपये

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर चयन अकादमिक मेरिट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को एनएसटीएल, विशाखापत्तनम में शामिल होने की प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन और मूल दस्तावेजों का एक साइन किया हुआ प्रिंटआउट लाना होगा.

Drdo