/financial-express-hindi/media/post_banners/vj2W6LdI9nciJoUU5ed7.jpg)
DRDO NSTL Recruitment 2023: आइए जानते हैं DRDO NSTL भर्ती 2023 के महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में. (File Photo)
DRDO NSTL Recruitment 2023: नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी (NSTL) ने 62 ग्रेजुएट/डिप्लोमा/ITI अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. NSTL विशाखापत्तनम में स्थित DRDO का एक प्रसिद्ध प्रयोगशाला है. इस जॉब के लिए रिक्वायर्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन भेजने के पात्र हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक है. आइए जानते हैं DRDO NSTL भर्ती 2023 के महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में.
नोटिफिकेशन डिटेल्स
विज्ञापन संख्या: एनएसटीएल/ अप्रेंटिसशिप/ 01/2023
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 13 जून, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन होने से 15 दिनों के भीतर.
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रेजुएट अपरेंटिस: 28 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस: 13 पद
ट्रेड अप्रेंटिस: 11 पद
एज लिमिट
आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
मासिक वजीफा
स्नातक अपरेंटिस: 9000 रुपये
डिप्लोमा अपरेंटिस: 8000 रुपये
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर चयन अकादमिक मेरिट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को एनएसटीएल, विशाखापत्तनम में शामिल होने की प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन और मूल दस्तावेजों का एक साइन किया हुआ प्रिंटआउट लाना होगा.