scorecardresearch

DRDO ने 1061 पदों पर निकाली भर्ती, 7 नवंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, चेक करें अंतिम तारीख और अप्लाई करने का तरीका

DRDO ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, वाहन ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, स्टोर, सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट समेत कुल 11 पोस्ट की 1061 खाली पदों पर तैनाती के लिए वैकेंसी निकाली है.

DRDO ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, वाहन ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, स्टोर, सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट समेत कुल 11 पोस्ट की 1061 खाली पदों पर तैनाती के लिए वैकेंसी निकाली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DRDO Recruitment

DRDO

DRDO Recruitment : डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ (DRDO) में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, वाहन ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, स्टोर, सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों पर तैनाती के लिए भर्ती निकली है. डीआरडीओ एडमिन एंड एलाइड कैडर (A&A) के तहत ग्रुप बी और सी के 1061 विभिन्न पदों पर नियुक्ति करेगी. इसके लिए सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) के माध्यम से आवेदन की प्रकिया कल यानी 7 नवंबर 2022, सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी. इन खाली पदों पर तैनाती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in या फिर सीधे संबंधित लिंक https://www.drdo.gov.in/ceptm-advertisement/1920 पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

7 दिसंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

डीआरडीओ के विभिन्न खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर 2022 है. इस तारीख तक या उससे पहले योग्य अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. DRDO की तरफ से भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान आने वाले दिनों में घोषित किया जाएगा. डीआरडीओ में ग्रुप बी और सी के खाली 11 पोस्ट पर भर्ती परीक्षा के सभी चरणों को पास करने वाले 1061 उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि विज्ञापन संख्या CEPTAM-10/A&A को सावधानीपूर्वक देख लें. विज्ञापन में संबंधित पद की योग्यता और आयुसीमा को उम्मीदवार ध्यान से चेक कर ले जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं.

DRDO CEPTAM (A&A) : ऐसे करें अप्लाई

Advertisment
  • होम पेज पर नजर आ रहे लिंक DRDO Recruitment पर क्लिक करें और फिर CEPTAM-10/A&A लिंक पर क्लिक करें
  • फिर संबंधित भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Click here to submit Online Application Form under CEPTAM-10/A&A advertisement लिंक पर आवेदन फार्म भरने के लिए क्लिक करें.
  • अब जरूरी डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि, इमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर समेत अन्य मांगी गई डिटेल की मदद से नए सिरे से अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले चरण में मांगी गई बेसिक डिटेल और डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर आवेदन फार्म भरें.
  • सभी भरे गए डिटेल को सावधानीपूर्वक चेक कर सेव करें और फिर एप्लिकेशन फार्म फीस (100 रुपये) जमा कर दें. फीस भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए की जा सकेगी.
  • आखिर में कंपलीट एप्लिकेशन फार्म को डाउनलोड करके एक प्रति प्रिंट निकलवा लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर एप्लिकेशन फार्म उपलब्ध करा सकें उसके लिए सुरक्षित रख लें.
Jobs 2 Jobs Drdo