scorecardresearch

DSSSB ने निकाली 542 वैकेंसी; 6 फरवरी तक करें आवेदन, जानें सैलरी और अन्य डिटेल्स

आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 6 फरवरी है.

आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 6 फरवरी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
dsssb recruitment 2020 542 vacancies announced know pay scale and other details

आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 6 फरवरी है.

dsssb recruitment 2020 542 vacancies announced know pay scale and other details आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 6 फरवरी है.

DSSSB Recruitment 2020: दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए इंतजार अब खत्म हो गया है. बोर्ड ने आज मंगलवार से अपनी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in और dsssbonline.nic.in पर आवेदन शुरू कर दिया है. बोर्ड 542 वैकेंसी के लिए नियुक्ति करेगा. आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 6 फरवरी है.

Advertisment

आवेदकों को नौकरी के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. इसको पास करने के बाद उन्हें मेन्स परीक्षा में बैठना होगा. इसके बाद ही उनका स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा. टीयर-1 परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस, नुमेरिकल एबिलिटी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं की समझ देखी जाएगी.

परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी. हर प्रश्न एक अंक का होगा. तकनीकी पद के लिए परीक्षा को दो कैटेगरी में बांटा जाएगा- A और B. सेक्शन A में पहले बताए गए टॉपिक होंगे. सेक्शन B में विषय आधारित सवाल होंगे. टीयर-1/टीयर-2 लिखित परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक 40 चाहिए. हालांकि, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह 35 अंक है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारिरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए यह 30 फीसदी होगा.

ऐप्लीकेशन फीस

जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारिरिक रूप से अक्षम, एक्स-सर्विसमैन के आवेदकों को फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

जो आवेदक नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.

SBI Clerk Recruitment 2020: बैंक ने निकाली 8,000 वैकेंसी; 26 जनवरी तक करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी

उम्र सीमा

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु की सीमा 18 साल है जबकि अधिकतम उम्र सीमा पदों के हिसाब से 27, 30 और 35 साल की उम्र के बीच है.

सैलरी

नौकरी पर नियुक्ति होने के बाद बेसिक पे 20,2000 से 34,800 रुपये के बीच पद के मुताबिक होगा. चयनित कैंडिडेट का ग्रेड पे 2,400 से 4,200 रुपये तक होगा.

अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं:

http://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/All-PDF/advertisement%2001-2020%20pdf.pdf

Government Jobs