/financial-express-hindi/media/post_banners/dUZyqcayEYqT7xoOhhLo.jpg)
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
DU Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. यहां एडमिशन की डेडलाइन आगे बढ़ गई है. यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा को दो दिन बढ़ाने का फैसला है. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाना होगा. इसके पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर थी. यूनिवर्सिटी ने बयान में कहा, “उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने फेज़ I और फेज़ II की अंतिम तारीख दो दिन बढ़ा दी है. CSAS का फेज़ I और फेज़ II अब उम्मीदवारों के लिए बुधवार, 12 अक्टूबर, 2022 शाम 04:59 बजे तक खुला रहेगा."
BYD Atto 3 electric SUV भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और रेंज समेत तमाम डिटेल
12 अक्टूबर तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो
फेज 1 और 2 के लिए एक करेक्शन विंडो भी छात्रों के लिए 12 अक्टूबर (बुधवार) की शाम 04:59 बजे तक खुली रहेगी. उम्मीदवारों को नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैटेगरी में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी. फेज़ 1 और 2 की समय सीमा समाप्त होने के बाद, 14 अक्टूबर को शाम 5 बजे एक सिम्युलेटेड लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार कॉलेज के प्रोग्राम में प्रवेश हासिल करने की अपनी संभावनाओं का आकलन कर सकेंगे. 'सिम्युलेटेड लिस्ट' की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने के लिए दो और दिन प्रदान किए जाएंगे.
CSAS एलोकेशन लिस्ट 18 अक्टूबर को होगी जारी
पहली CSAS एलोकेशन लिस्ट 18 अक्टूबर की शाम 5 बजे जारी की जाएगी, और उम्मीदवारों को एलोकेशन स्वीकार करने के लिए 21 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा. उसके बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 22 अक्टूबर को समाप्त होगा और उम्मीदवारों को फाइनल पेमेंट करने के लिए 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा.