scorecardresearch

DU UG Admissions 2022: डीयू में 14 हजार अंडर-ग्रेजुएट सीटों पर एडमिशन प्रॉसेस शुरू, कल तक ही है आवेदन का मौका

DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवार कल यानी 22 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.

DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवार कल यानी 22 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
du admissions

DU की 14000 से अधिक यूजी की खाली सीटों पर दाखिले के लिए एडमिशन प्रक्रिया सोमवार 21 नवंबर 2022 यानी आज से शुरू है.

DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए एक और मौका है. दरअसल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराए गए तीन राउंड के बाद भी 14000 से अधिक यूजी की सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने स्पॉट एलोकेशन के पहले राउंड की शुरू की है. इन सीटों पर एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार स्पॉट एलोकेशन के पहले राउंड में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया सोमवार 21 नवंबर 2022 यानी आज से शुरू है. उम्मीदवार कल यानी 22 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. 12 सितंबर से शुरू हुई डीयू की प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में हो रही है- एप्लिकेशन प्रोसेस, प्रेफरेंस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट कम एडमिशन. इस बार, डीयू ने छात्रों को उनके 12वीं में अंकों की बजाय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) द्वारा आयोजित कराई गई प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर दाखिला दे रही है.

23 नवंबर को जारी होगी अलॉटमेंट लिस्ट

पहले स्पॉट एलोकेशन राउंड में यूनिवर्सिटी अपने 14 हजार से अधिक खाली यूजी की सीटों का अलॉटमेंट लिस्ट 23 नवंबर 2022 को जारी करेगी. इस एडमिशन राउंड में अलॉट की गई सीट को उम्मीदवार 24 नवबंर से 26 नवंबर 2022 के बीच एक्सेप्ट कर लॉक कर सकते हैं. एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर हैं. फीस का पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से की जा सकेगी.

Advertisment

Jio को Reliance Infratel के अधिग्रहण के लिए NCLT की मंजूरी, मुकेश अंबानी की कंपनी ने लगाई थी 3,720 करोड़ की बोली

डीयू में 70,000 हैं यूजी की सीटें

डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स की 59,401 सीटों पर दाखिला हो पूरा हो चुका है. फिलहाल 14,000 से अधिक सीटें खाली हैं. उन्होंने कहा कि 2,000 से अधिक स्टूंडेंट ने अपना एडमिशन कैंसिल करवा लिया है. गांधी ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कालेजों में यूजी कोर्स की खाली सीटों का जारी कर दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन वैकेंट सीटों पर कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के पहले स्पॉट अलोकेशन राउंड के तहत दाखिला होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स की करीब 70,000 सीटों पर दाखिला लिया जाता है.

Gujarat Election 2022 : प्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी पर हमला, गुजरात की चुनावी सभा में कहा- सत्ता में वापसी के लिए निकाल रहे हैं यात्रा

यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए बनी बॉडी CSAS ने तीसरे राउंड में कश्मीरी माइग्रैंट, सेना कर्मियों के परिजनों, खेल समेत एक्स्ट्रा सर्कुलर एक्टिविटीज जैसे क्वोटा से जुड़े स्टूडेंट का एडमिशन दिया था. एडमिशन डीन हनीत गांधी ने बताया कि स्पोर्ट कोटे से 1,001 स्टूडेंट्स, एक्स्ट्रा सर्कुलर एक्टिविटीज से 438 स्टूडेंट्स और सेना कर्मियों के परिजनों यानी CW कोटे के 1,372 स्टूडेंट्स को यूजी कोर्स में दाखिला हुआ है.

Housing Prices: जनवरी-सितंबर के दौरान 8 बड़े शहरों में 5% महंगे हुए घर, लागत में बढ़ोतरी और मांग में मजबूती के चलते बढ़े दाम

गांधी ने बताया कि पिछले तीन राउंड के बाद CSAS ने स्पॉट एडमिशन राउंड शुरू की है. ये डीयू के यूजी कोर्स की खाली सीटों को भरे जाने के लिए अंतिम राउंड होंगी. इसके बाद दाखिले की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. यूनिवर्सिटी ने खाली सीटों का ब्यौरा देगा. उम्मीदवार केवल एक सीट पर स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान एडमिशन ले सकेगा. उन्होंने बताया कि सीटों के आवंटन में उपलब्धता, मेरिट, कॉलेज प्रेफरेंस और कैटेगरी के आधार पर किया जाएगा.

Education Delhi University