scorecardresearch

DU Admissions 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 19 जून के वेबिनार में दी जाएगी ये अहम जानकारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान अप्लाई किए उम्मीदवारों की मदद करने के लिए डीयू 19 जून से वेबिनार आयोजित की जानी है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान अप्लाई किए उम्मीदवारों की मदद करने के लिए डीयू 19 जून से वेबिनार आयोजित की जानी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
delhi University Admission

DU UG Program Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए दौड़ शुरू हो चुकी है. CUET UG 2023 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक एडमिशन वेबसाइट admission.und.ac.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ( IE photo by Abhinav Saha/ Representative Image)

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट यानी यूजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी बुधवार से शुरू हो चुकी है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई कॉमन एंट्रेंस CUET-UG में शामिल उम्मीदवार डीयू के 78 बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए यह एडमिशन प्रक्रिया जारी है. डीयू के यूजी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अप्लाई किए उम्मीदवारों की मदद के लिए डीयू 19 जून से वेबिनार आयोजित की जानी है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि डीयू प्रवेश से संबंधित शिकायतों को हैंडल करने और निवारण के लिए एक वेबसाइट तैयार करने की योजना भी बना रही है.

वेबिनार में उम्मीदवारों को दी जाएगी दाखिले संबंधी जानकारी

एडमिशन डीन हनीत गांधी ने बताया कि अक्सर पूछे जाने वाले सवालों की एक लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है.उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के लिए एडमिशन ब्रांच में हेल्पडेस्क फेसिलिटी भी स्थापित की गई है. गांधी ने बताया कि उम्मीदवारों की मदद के लिए हर तरह की व्यवस्थी की गई है. जानकारी सभी प्रारूपों में उपलब्ध है जैसे कि सूचना के टेक्स्ट बुलेटिन, विजुअल, इन्फोग्राफिक्स और फ्लो चार्ट जो एलिजिबिलटी और वीडियो, वेबिनार और फॉर्म भरने की वीडियो रिकॉर्डिंग को दर्शाते हैं.

Advertisment

Also Read:Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: कौन सी कार है बेहतर, खरीदने से पहले चेक करें डिजाइन, इंजन, सेफ्टी फीचर समेत हर डिटेल

उम्मीदवार ऐसे पा सकेंगे अपनी समस्या का समाधान

उन्होंने बताया कि चैटबॉट और ईमेल के जरिए ऑनलाइन सपोर्ट दिया जा रहा है. छात्र यूजी कोर्स में प्रवेश से संबंधित सवालों के लिए ug@admission.du.ac.in पर पीजी कोर्स एडमिशन से जुड़े सवालों के लिए pg@admision.du.ac.in पर और पीएचडी में प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए phd@admision.du.ac.in पर मेल कर सकते हैं. डीयू के एडमिशन ब्रांच ने यह भी घोषणा की है कि वह सोमवार से वेबिनार की एक सीरीज आयोजित करेगी. डिटेल यूनिवर्सिटी की प्रवेश वेबसाइट -admission.und.ac.in पर साझा की जाएगी.

डीयू से यूजी कोर्स में दाखिले के लिए करने होंगे ये काम

इन वेबिनारों में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम फॉर्म भरने, सही प्रमाण पत्र या दस्तावेज अपलोड करने, आरक्षण नीतियों और अन्य महत्वपूर्ण बातों से संबंधित पहलुओं को शामिल किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि उम्मीदवारों को डीयू में दाखिले के लिए यूजी कोर्स का प्रिफरेंस और कॉलेज चयन से पहले इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. वेबिनार बाइलिंगुअल-मोड में आयोजित किए जाएंगे.

एडमिशन ब्रांच ने सभी भावी छात्रों को सलाह दी गई है कि वे डीयू की एडमिशन वेबसाइट, उससे जुड़े सभी अपडेट्स, शेड्यूल और गाइडलाइन के लिए डैशबोर्ड चेक करते रहें. अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवारों को दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी पर ही भरोसा करना चाहिए. सभी प्रामाणिक सूचनाओं, घोषणाओं और कार्यक्रमों के लिए, उम्मीदवारों को केवल दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बनाए रखना चाहिए.

Delhi University