scorecardresearch

DU UG Admission: डीयू के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, इस तारीख तक सीट एक्सेप्ट करने का है मौका

डीयू के कॉलेजों द्वारा शनिवार, 5 अगस्त, 2023 शाम 04:59 बजे तक उम्मीदवारों के एप्लिकेशन चेक करने की पूरी की जाएगी. एप्लिकेशन अप्रूवल के बाद उम्मीदवारों को कोर्स फीस रविवार 6 अगस्त, 2023 शाम 04:59 बजे तक हर हाल में जमा करने होंगे.

डीयू के कॉलेजों द्वारा शनिवार, 5 अगस्त, 2023 शाम 04:59 बजे तक उम्मीदवारों के एप्लिकेशन चेक करने की पूरी की जाएगी. एप्लिकेशन अप्रूवल के बाद उम्मीदवारों को कोर्स फीस रविवार 6 अगस्त, 2023 शाम 04:59 बजे तक हर हाल में जमा करने होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DU UG Admission | DU first Merit List | DU UG First Admission list

वे उम्मीदवार जो फीस के भुगतान सहित अपनी दाखिले की प्रक्रिया से पूरी कर लेंगे, सिर्फ वे ही दूसरे फेज में हिस्सा लेकर कोर्स व अन्य अपग्रेड कर सकेंगे. (IE file)

DU CSAS UG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी एडमिशन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की. यूनिवर्सिटी ने 85 हजार से अधिक उम्मीदवारों को पहली मेरिट लिस्ट में सीटें एलॉट की है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की तरफ 4 अगस्त की शाम तक प्रतिक्रिया मिलने के बाद एप्लिकेशन फार्म चेक होगा और उस पर कालेज की ओर से मंजूरी मिलने के बाद तय समय पर कोर्स फीस जमा कर एडमिशन सुनिश्चित करनी होगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि सीट आवंटन के दौरान 2,02,416 एलिजिबिलिटी रखने वाले उम्मीदवारों की दावेदारी पर कोर्स में वरीयता और कॉलेज के संयोजन के आधार पर विचार किया गया. उन्होंने बताया कि 7,042 विद्यार्थियों को उनकी पहली पंसद के कॉलेज व विषय मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि यूजी कोर्स के लिए सीटों का आवंटन डीयू की कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम -यूजी 2023  (CSAS-UG 2023) के तहत किया जा रहा है. 

Advertisment

4 अगस्त शाम 5 बजे तक सीट एक्सेप्ट करने का है मौका

यूनिवर्सिटी के मुताबिक, ‘‘CSAS के पहले चरण में कुल 85,853 विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई है. डीयू के अधिकारियों ने बताया कि जिन यूजी कोर्स में चयन की प्रक्रिया परफार्मेंस और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर होती है उन्हें छोड़कर बाकी सभी कॉलेजों में यूजी स्तर के यूजी कोर्स के लिए सीट एलॉट किए गए हैं. आवंटन अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दो अनुपूरक आरक्षण कोटा, दिव्यांग और कश्मीरी विस्थापित कोटा के तहत किया गया. जिन उम्मीदवारों को यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहले फेज की मेरिट लिस्ट में सीट एलॉट किए गए हैं उनके पास शुक्रवार 4 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक सीट को लॉक करने का मौका है.

Also Read: UPESC: यूपी में शिक्षा सेवा चयन आयोग बनाने पर योगी कैबिनेट की मुहर, टीचर भर्ती में पारदर्शिता आने की उम्मीद

रविवार तक जमा कर सकेंगे फीस, 10 अगस्त को जारी होगी दूसरी लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन से जुड़े अपने बयान में कहा है कि कॉलेज उम्मीदवारों के एप्लिकेशन चेक करेंगे और इस प्रक्रिया को शनिवार, 5 अगस्त 2023 की शाम 04:59 बजे तक पूरा करा लिया जाएगा. एप्लिकेशन अप्रूव हो जाने के बाद उम्मीदवारों को हर हाल में संबंधित कोर्स की फीस रविवार 6 अगस्त, 2023 शाम 04:59 बजे तक जमा कर अपना एडमिशन सुनिश्चित कर लेना होगा. डीयू ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को पहले फेज में सीट की एलॉट की गई है, उन्हें निर्धारित समय के भीतर दाखिले से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. वे उम्मीदवार जो फीस भुगतान सहित अपनी दाखिले की प्रक्रिया से पूरी कर लेंगे, सिर्फ वे ही दूसरे फेज में हिस्सा लेकर कोर्स व अन्य अपग्रेड कर सकेंगे. यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में दाखिले के लिए दूसरे फेज की मेरिट लिस्ट 10 अगस्त शाम 5:00 बजे जारी करेगी.

Delhi University