/financial-express-hindi/media/post_banners/6YMNyciDgU9eQ4jk5sBB.webp)
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आज शाम 5 बजे अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी.
DU Admissions, DU UG Merit List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आज अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी. मेरिट लिस्ट अंडर-ग्रेजुएट एडमिशन के लिए CUET स्कोर पर बेस्ड है और आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर उपलब्ध है. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया का पालन करने को कहा है. डीयू ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और कहा कि उम्मीदवारों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी और अंडर-ग्रेजुएट एडमिशन शेड्यूल के अनुसार आयोजित किए जाएंगे.
Tax on Gold: इस धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे हैं मन? समझ लें इस पर लगने वाले टैक्स का पूरा गणित
सेंट स्टीफंस कॉलेज का क्या है मामला
इससे पहले, मेरिट लिस्ट मंगलवार (18 अक्टूबर) को जारी होने वाली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के यह कहने के बाद कि वह सेंट स्टीफंस कॉलेज की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी, इसे बुधवार (19 अक्टूबर) तक के लिए टाल दिया गया. स्टीफंस कॉलेज ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी जिसमें उसे डीयू द्वारा तैयार की गई एडमिशन पॉलिसी 2022-2023 का पालन करने को कहा गया था. डीयू कॉलेज CUET स्कोर के साथ ही इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का आकलन करना चाहता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेज को पूरी तरह से CUET मार्क्स पर भरोसा करने का आदेश दिया था. यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय सीयूईटी स्कोर के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कर रहा है, जिससे एकैडमिक ईयर शुरू होने में कुछ देरी हुई है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, पहला सेमेस्टर नवंबर 2022 में शुरू होगा और मार्च 2023 में समाप्त होगा.
DU First Merit List 2022: ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट DU CSAS – admission.uod.ac.in पर जाएं.
- नोटिफिकेशन लिंक DU First Merit List 2022 पर क्लिक करें.
- लॉग-इन करने के लिए जरूरी जानकारी भरें.
- DU की पहली मेरिट लिस्ट 2022 आपके स्क्रीन पर आ जाएगी.
- मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर लें और इसे भविष्य के लिए संभाल कर रख लें.
DU Admission 2022: एडमिशन प्रोसेस से जुड़े निर्देश
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रोसेस शेड्यूल के अनुसार, फर्स्ट ईयर की कक्षाएं 2 नवंबर से शुरू होंगी. अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 17 फरवरी से 26 फरवरी के बीच होनी है, थ्योरी एग्जाम 27 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित की जाएगी. इस साल सीबीएसई के छात्रों से प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या 142473 है, जबकि यह संख्या CISCEके लिए 6774, बिहार बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए 5,305 और हरियाणा बोर्ड के लिए 1,895 है. जिन लोगों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए चुना गया है, उन्हें 19 से 22 अक्टूबर के बीच सेल्फ रिपोर्ट और डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक है.