scorecardresearch

DU Admissions 2022: एडमिशन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए डीयू ने बनाई कमेटी, दूर होंगी प्रवेश से जुड़ी शिकायतें

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के जरिए एडमिशन किये जा रहे हैं. यह प्रॉसेस तीन फेस में पूरा होगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के जरिए एडमिशन किये जा रहे हैं. यह प्रॉसेस तीन फेस में पूरा होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi University, nine-member committee, resolve issues, seat allocation, admission, undergraduate, postgraduate programmes, Common Seat Allocation System, Central Admission Grievance Redressal Committee, CAGRC,

यह सेन्ट्रल कमेटी डीयू में सीट एलोकेशन और अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन से जुड़ी शिकायतों को दूर करेगी.

DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सीट एलोकेशन और अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक सेंट्रल कमेटी बनाई है. नौ सदस्यों वाली यह कमेटी एडमिशन प्रॉसेस के दौरान छात्रों को होने वाली परेशानियों को हल करेगी. डीयू की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक संस्कृत डिपार्टमेंट के प्रोफेसर रंजीत बेहरा इस कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं.

कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के जरिए हो रहे हैं एडमिशन

डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने पिछले महीने ही शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन प्रॉसेस को शुरू किया है. इस बार एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम की मदद ली जा रही है. यह प्रॉसेस तीन फेस में पूरा किया जाएगा. पहले फेस में उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दुसरे फेस में उम्मीदवारों को अपनी पसंद के हिसाब से कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा और तीसरे व आखिरी फेस में सीट एलोकेशन व एडमिशन का काम होगा. इस कमेटी का मकसद डीयू में एडमिशन प्रॉसेस के सुचारू संचालन के साथ ही एडमिशन से संबंधी उम्मीदवारों की शिकायतों का निवारण करना है.

Advertisment

फेस्टिव सीजन में जमकर बिक रही है हुंडई कार, सितंबर में 50 फीसदी से ज्यादा हुई सेल

अलग-अलग कॉलेज व विभाग से हैं कमेटी के सदस्य

इस कमेटी में अध्यक्ष रंजीत बेहरा, भूपेश राठौर, रुचिका रामकृष्णन, मंजू कुमारी सरोज, जसमीत कौर, एम. ख्योथोंगलो हम्त्सो, रेणु यादव, लैशराम राजेंद्र कुमार सिंह और महेंद्र कुमार मीणा शामिल हैं. इस कमेटी के सदस्य अलग-अलग कॉलेजों और विभागों से हैं. ये सभी सदस्य सप्ताह में दो बार यूनिवर्सिटी की एडमिशन ब्रांच में तैनात रहेंगे. इस दौरान वो छात्रों को होने वाली समस्याओं और उनकी शिकायतों को सुनेंगे. इसके साथ ही डीयू की ओर से कॉलेजों को भी ऐसी ही कमेटियां बनाने के निर्देश दिये गए हैं, ताकि छात्रों को दाखिला लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ रही है कमजोरी, ज्‍यादा रिटर्न के लिए कैसे तैयार करें पोर्टफोलियो

सबसे पहले कॉलेज कमेटी के पास करनी होगी शिकायत

डीयू की ओर से जारी नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों के लिए भी कुछ निर्देश दिये गए हैं, जैसे अगर किसी उम्मीदवार को एडमिशन से जुड़ी कोई शिकायत करनी है, तो उसे सबसे पहले संबंधित कॉलेज की कमेटी (शिकायत निवारण समिति) से संपर्क करना होगा. अगर कॉलेज छात्रों की समस्या को एक तय समय सीमा में दूर नहीं करता है, तो उम्मीदवार डीयू की सेंट्रल कमेटी से संपर्क कर सकते हैं. कमेटी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा.

Education Delhi University Delhi Univeristy Delhi