scorecardresearch

DU SOL 2022 Results: यूजी-पीजी कोर्स के नतीजे जारी, ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in से ऐसे करें चेक

DU SOL 2022 Results: जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- sol.du.ac.in पर देख सकते हैं.

DU SOL 2022 Results: जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- sol.du.ac.in पर देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
DU SOL 2022 Results DU

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने DU SOL Result 2022 का एलान कर दिया है.

DU SOL Results 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने DU SOL Result 2022 का एलान कर दिया है. इसके तहत, अलग-अलग अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस की ऑफलाइन और ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) के नतीजों की घोषणा की गई है. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- sol.du.ac.in पर देख सकते हैं. जिन कोर्सेज के रिजल्ट जारी किए गए हैं उनमें बीए/बीकॉम ओबीई सेमेस्टर 1 (मार्च-अप्रैल 202), एमए/एमकॉम ऑफलाइन सेमेस्टर 4 (मई/जून 2022), एमए/एमकॉम ओबीई सेमेस्टर 1 (मार्च/अप्रैल 2022), बीए/बीकॉम सेमेस्टर 6 (मई/जून 2022), बीए/बीकॉम ओबीई व ईबीई पार्ट 1, 2 और 3, बीए/बीकॉम एबीई सेमेस्टर 4/2, बीए/बीकॉम ओबीई सेमेस्टर 5 (नवंबर/दिसंबर 2021) और बीए/बीकॉम ओबीई सेमेस्टर 3 (नवंबर/दिसंबर 2021) शामिल हैं.

आर्थिक सुरक्षा के लिए क्या है निवेश का बेहतर तरीका? डावर्सिफिकेशन समेत इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

DU SOL Result 2022 - ऐसे करें चेक

Advertisment
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in. पर जाएं.
  • "DU SOL Result 2022" लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3- अपने कोर्स का नाम, रोल नंबर और अन्य विवरण मांगे गए दर्ज करें.
  • आपका DU SOL परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

2022 Yamaha Aerox 155 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 1.41 लाख रुपये, जानिए खूबियां

1962 में हुई थी DU SOL की स्थापना

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की स्थापना 1962 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत हुई थी, इसे पहले स्कूल ऑफ कॉरेस्पोंडेंस कोर्स एंड कंटिन्यूइंग एजुकेशन के नाम से जाना जाता था. यह लगभग 900 छात्रों के साथ शुरू हुआ और शैक्षणिक वर्ष 2006-07 में नामांकन दो लाख से अधिक छात्रों को पार कर गया. परीक्षाएं दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती हैं. डीयू एसओएल आर्ट्स/मानविकी और कॉमर्स में यूजी और पीजी डिग्री कोर्सेज प्रदान करता है.

Education Jobs