scorecardresearch

DU UG Admission 2023: डीयू के यूजी कोर्स में दाखिले का मौका, स्पेशल स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

DU UG Admission Spot Round 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए स्पेशल स्पॉट एडमिशन रॉउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. उम्मीदवार के पास अप्लाई करने का 20 सितंबर, 2023 तक मौका है.

DU UG Admission Spot Round 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए स्पेशल स्पॉट एडमिशन रॉउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. उम्मीदवार के पास अप्लाई करने का 20 सितंबर, 2023 तक मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi-university Admission | DU UG Spot Admission Round Registration 2023 | DU UG Admission 2023 | DU UG Admission start Today | DU UG Admission | DU Admission | DU UG Spot Admission Begins | DU UG Spot Admission Start | DU UG Admission Open | DU UG Admission Available

DU Spot Round Admission: यहां रजिस्ट्रेशन के तरीके देख सकते हैं.

DU UG Special Spot Admission Round 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले का एक और मौका है. यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. योग्य उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस-2023 एडमिशन के लिए आवेदन किया है और स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के एलान किए जाने की तारीख तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, वे स्पेशल स्पॉच राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

20 सितंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सीएसएएस पोर्टल पर स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो चुका है. एडमिशन पोर्टल पर डीयू के संबद्ध कालेजों में अबतक खाली रह गई सीटों का ब्योरा भी उपलब्ध है. स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार लिस्ट देख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 सितंबर, 2023 तय की गई है. पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं.

Advertisment
DU UG Spot Round Admission
स्पॉट राउंड के लिए शेड्यूल (Photo/DUWeb)

Also Read: SBI: कहीं आप लोन की मंथली ईएमआई भरने से चूक तो नहीं गए, टेंशन न लें चॉकलेट भेजकर याद दिलाएगा एसबीआई

DU UG Special Spot Admission: ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक सीएसएएस पोर्टल पर एक्विव हो चुका है. इन स्टेप्स की मदद से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं

  • सबसे पहले डीयू सीएसएएस पोर्टल https://ugadmission.uod.ac.in/ पर जाएं.
  • उसके बाद CUET UG एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करके मांगे गए सभी जरूरी डिटेल भरें और इसे पूरा करें.
  • डीयू के संबद्ध कालेजों में खाली रह गई सीटों के आधार पर अपने इच्छित एडमिशन एलॉटमेंट च्व़ॉइस को चुनें.
  • अंत में सबमिट पर करने से पहले सभी च्वॉइस को सावधानीपूर्वक सेव कर लें.
Delhi University