scorecardresearch

DU UG Admission 2025: डीयू में अब भी खाली हैं हजारों UG सीटें, 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर मॉप-अप राउंड शुरू

DU UG Admission 2025: डीयू में यूजी कोर्सों की 6,000 से ज्यादा सीटें अभी भी खाली हैं, जिन्हें मॉप-अप राउंड में 12वीं के मार्क्स के आधार पर भरा जाएगा. छात्र 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और 8 से 11 सितंबर के बीच सीट अलॉटमेंट होगा.

DU UG Admission 2025: डीयू में यूजी कोर्सों की 6,000 से ज्यादा सीटें अभी भी खाली हैं, जिन्हें मॉप-अप राउंड में 12वीं के मार्क्स के आधार पर भरा जाएगा. छात्र 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और 8 से 11 सितंबर के बीच सीट अलॉटमेंट होगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
DU UG Admission 2025

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के चार राउंड हो चुके हैं, लेकिन अब भी 65 कॉलेजों में 6,000 से ज्यादा सीटें खाली हैं. (AI Image)

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ( Delhi University-DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के चार राउंड हो चुके हैं, लेकिन अब भी 65 कॉलेजों में 6,000 से ज्यादा सीटें खाली हैं. इस स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय ने मॉप-अप राउंड का ऐलान किया है, जिसमें अब खाली सीटें सीधे 12वीं क्लास के स्कोर के आधार पर भरी जाएंगी. यह उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, जिन्होंने पहले सीएसएएस राउंड (CSAS) में दाखिला नहीं लिया या फिर सीट छूट जाने के कारण अवसर खो दिया.

खाली सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया

छात्र 7 सितंबर शाम 4:59 बजे तक admission.uod.ac.in पर मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 8 से 11 सितंबर के बीच विश्वविद्यालय अधिकारी 12वीं के स्कोर के आधार पर सीट अलॉट करेंगे. आवेदन के दौरान छात्रों को अपने मूल्यांकन से जुड़े दस्तावेज कॉलेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे. जो छात्र पहले सीएसएएस पोर्टल (CSAS Website) पर अप्लाई नहीं कर पाए, वे भी 1,000 रुपये मॉप-अप और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment

किन कोर्सों में खाली हैं सीटें

साइंस, होम साइंस, जर्नलिज्म, बीए, बीए प्रोग्राम, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र जैसे ग्रेजुएशन कोर्सों में सबसे ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं. महिला कॉलेजों जैसे अदिति, भगिनी निवेदिता, जानकी देवी, मानसुन्दरी और श्यामलाल, देशबंधु, किरोरीमल, रामजस महाविद्यालय आदि में भी खाली सीटें हैं.

क्यों खाली रहती हैं सीटें

डीयू में कुछ सीटें इसलिए खाली रह जाती हैं क्योंकि कई छात्र अन्य विश्वविद्यालयों, मेडिकल या प्राइवेट कॉलेजों, सेंट्रल यूनिवर्सिटी या ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लेते हैं. इसके अलावा, कुछ छात्र अलॉटमेंट के बावजूद फीस जमा नहीं करते. इस वजह से सिर्फ पॉपुलर कोर्स ही पहले भरते हैं, जबकि बाकी कोर्सों में सीटें खाली रहती हैं.

डीयू की एडमिशन टीम के मुताबिक, मॉप-अप राउंड की गाइडलाइन पुरानी है, लेकिन यह छात्रों के लिए एक अतिरिक्त अवसर प्रदान करती है. छात्र अपने पुराने 12वीं के मार्क्स के आधार पर इस राउंड में आवेदन कर सकते हैं.

Delhi University