scorecardresearch

Education Loan: एजुकेशन लोन से हैं परेशान तो घबराएं नहीं, इन स्मार्ट तरीकों से झट से कम करें कर्ज का बोझ

Education Loan: एजुकेशन लोन भले ही एक महत्वपूर्ण वित्तीय बोझ हो सकता है, लेकिन सही रणनीतियों और प्रतिबद्धता के साथ इसे तेजी से चुकाया जा सकता है.

Education Loan: एजुकेशन लोन भले ही एक महत्वपूर्ण वित्तीय बोझ हो सकता है, लेकिन सही रणनीतियों और प्रतिबद्धता के साथ इसे तेजी से चुकाया जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
education-loan1-pix-1

Education Loan: निचे दिए गए 5 टिप्स का करें इस्तेमाल कर्ज भरना होगा आसान

Education Loan: किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए और अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका है एजुकेशन लोन.  हालांकि कई छात्र अक्सर लंबी वित्तीय देनदारियों के कारण एजुकेशन लोन लेने में हिचकिचाते हैं. भले ही एजुकेशन लोन एक महत्वपूर्ण वित्तीय बोझ हो सकता है, लेकिन सही रणनीतियों और प्रतिबद्धता के साथ इसे तेजी से चुकाया जा सकता है. 

रीपेमेंट योजना तैयार करें

आपके द्वारा लिए गए एजुकेशन लोन के नियम और शर्तों को समझकर इसे फिर चुकाने की योजना शुरू करें. योजना बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके लक्ष्य, मासिक किश्तें आवेग में आकर तय न किया गया हो. आप पहले महीने की बेसिक खर्चों को निकला लें और उसमें जो बचे उससे कर्ज चुकाएं.

Advertisment

एक्स्ट्रा पेमेंट करें 

अपने एजुकेशन लोन के भुगतान के लिए हर महीने अतिरिक्त धनराशि आवंटित करें. छोटे-छोटे एक्स्ट्रा पेमेंट भी आपके मूल राशि को कम कर सकते हैं और इससे आपके ऊपर पड़ने वाला ब्याज का बोझ भी हल्का होगा. यह उपाय आपको जल्द से जल्द कर्ज मुक्त होने में मदद करेगा।

ज्यादा ब्याज वाले कर्ज को पहले चुकाएं 

अगर आपके पास एक से अधिक एजुकेशन लोन हैं, तो सबसे पहले उन कर्जों को चुकाने की कोशिश करें जिसके ऊपर ज्यादा ब्याज लग रहा है. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप समय के साथ जमा होने वाले ब्याज की मात्रा को कम करते हैं, जिससे आप लंबे समय में पैसे बचाते हैं.

Banking Sector: बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, 1 साल में 135% तक चढ़े बैंकिंग स्टॉक, क्या आगे भी निवेशकों की होगी कमाई?

अपनी इनकम बढाएं

अपने एजुकेशन लोन पेमेंट के लिए अधिक धनराशि आवंटित करने के लिए अपना इनकम बढाने की कोशिश करें. इससे आपको सबसे ज्यादा मदद मिलेगी. आप अपने रेगुलर नौकरी के साथ कोई पार्ट-टाइम जॉब या फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं. इससे जो भी कमाई होगी उसको कर्ज चुकाने में लगाएं इससे आपको ढेरों फायदे मिलेंगे.

अपने खर्चों पर करें कंट्रोल

अपने मासिक खर्चों का मूल्यांकन करें. इससे आपको पता चलेगा कि एक महीने में आप कितना खर्च करते हैं. इसके बाद आप उन्हीं चीजों के लिए खर्च करने की कोशिश करें जिसकी जरूरत सबसे ज्यादा है. मसलन अगर आप महीने में 4 बार बाहर खाते हैं तो यह बिलकुल बंद कर दें या मात्र एक या दो बार जाएं. ऐसी छोटी-छोटी कटौती से फायदे का एहसास शुरू में नहीं होता है लेकिन लॉन्गटर्म में ये सबसे ज्यादा फायदा करते हैं.

Education Education Loan