/financial-express-hindi/media/post_banners/hMyfygqyy25Z4cyIWIIu.jpg)
जीवन और करियर दोनों में सफलता हासिल करने में ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
अपनी जिंदगी में कामयाब होने की ख्वाहिश तो सबकी होती है, लेकिन सवाल ये होता है कि सफलता का रास्ता कहां से होकर जाता है? अगर आप भी इस तरह के सवालों से जूझ रहे हैं तो य़े खबर आपके काम की है. हम आज आपको ऐसे 8 टिप्स बता रहे हैं, जो आपको अपने जीवन और करियर दोनों में सफलता दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
1. सही प्रोफेशन की पहचान
करियर में आगे बढ़ने के लिए सही प्रोफेशन का चुनाव बेहद जरूरी है. आपके लिए सही प्रोफेशन वही हो सकता है, जिसमें आप इंटरेस्ट यानी दिलचस्पी लेते हों. सही प्रोफेशन का चुनाव करने के बाद आप यह भी तय करें कि उस प्रोफेशन में आप किस मुकाम तक जाना चाहते हैं. अगर आप इस तरह मानसिक रूप से तैयार होंगे तो मौका मिलने पर अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. अगर आप एक साथ कई लक्ष्य पाने की कोशिश करेंगे और उनके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होगी तो आगे की राह मुश्किल हो जाएगी.
2. अपने लक्ष्य पर टिके रहें
एक बार करियर या प्रोफेशन का गोल यानी लक्ष्य तय कर लेने के बाद आप उस मुकाम को हासिल करने में जुट जाएं. खुद को यह भरोसा दिलाना भी जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं. अगर आप ऐसा महसूस कर पा रहे हैं तो कामयाबी की मुश्किल राह भी आसान महसूस होगी.
3. प्रोफेशन की जरूरत के हिसाब से खुद को तैयार करें
आपने जिस भी प्रोफेशन में जाने का फैसला किया है उसकी मांग के अनुरूप खुद को पहले से ही तैयार करना शुरु कर दीजिए. प्रोफेशन की मांग के अनुरुप अकादमिक कोर्स, ज्ञान और स्किल में पारंगत हो जाएं. ये सब करने के लिए अगर आपके सामने आर्थिक या अन्य चुनौतियां आ रही हैं तो उनसे निजात पाने के लिए आप बैंक या सगे-संबंधियों की मदद ले सकते हैं. आजकल बैंकों की तरफ से छात्रों को शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है.
4 पॉजिटिव बनें रहें
कुछ भी हासिल करने के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड का होना बेहद जरुरी है. जिनके इरादे सकारात्मक होते हैं उनके प्रयासों में ऊर्जा नजर आती है. ऐसे लोगों के सफल होने की संभावना भी सबसे ज्यादा होती है. अगर पॉजिटिव इरादे के साथ आप भी लगातार आगे बढ़ेंगे और अपने प्रोफेशन के अनुरुप काम करेंगे तो निश्चित रुप से अपना मुकाम पाने में कामयाब होंगे.
5. लक्ष्य तक पहुंचने के लिए खुद को तैयार करें
ड्रीम जॉब हासिल करने या अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए आपको हमेशा पॉजिटिव बने रहना होगा. अगर आप निगेटिव महसूस कर रहे हैं तो इस एहसास से बाहर निकलने की कोशिश करें. अपने पॉजिटिव एटीट्यूड पर निगेटिव विचारों को हावी न होने दें.
6. पिछली गलतियों से सबक लें
अतीत में यानी गुजरे हुए कल में आपसे जो गलतियां हुई हैं, उनसे सबक लेकर आगे बढ़ें. कोशिश करें कि आप अपना समय अपनी क्षमता बढ़ाने पर खर्च करेंगे. अगर आप ऐसा करते हैं तो बेशक आप अपने गोल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
7. काम का सम्मान करें और उसे याद भी रखें
काम करने वाले को सम्मान देना बेशकीमती इमोशन है, चाहे वह काम आप ने खुद क्यों न किया हो. साथ ही दूसरों द्वारा किए गए कामों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करना भी जरूरी है. अगर आप नियमित रूप से इस आदत को अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में शामिल करेंगे तो निश्चित रूप से आप सफलता हासिल करेंगे. पॉजिटिव एनर्जी और विचारों के साथ जो व्यक्ति अपना काम करता है उसके नतीजे भी पॉजिटिव ही आते हैं. सकारात्मकता से पर्सनैलिटी में निखार आता है, जिससे प्रोफेशन में तरक्की पाने में मदद मिलती है.
8. सफल मेंटॉर को फॉलो करें
एक सफल मेंटॉर अपने मैत्रीपूर्ण और मददगार रवैए से अपने सहयोगी को आगे बढ़ने में मदद करता है. आप ने जिस भी फील्ड में जाने का फैसला किया है, उसमें माहिर लोगों की तलाश करें और उनसे जुड़ने की कोशिश करें. ध्यान रहे आपको उन्हें अपना मेंटॉर बनाना होगा, जो आपको एक बेहतर प्रोफेशनल बनने में आपकी मदद कर सकें, आपको कुछ सिखा सकें.
सपनों को हकीकत में बदलने के लिए खुद को खपाना पड़ता है. सपनें रातों-रात पूरे नहीं होते. उन्हें पूरा करने के लिए कोशिश और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. आप भी अपने सपनों को साकार होते देख सकते हैं. बस उसके लिए आपको सक्रिय होना पड़ेगा. और जिस भी मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं, उसके अनुरुप काम करना होगा. उम्मीद है ऐसा करने में ये 8 टिप्स बेहद मददगार साबित होंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us