/financial-express-hindi/media/post_banners/x5gIANlvjTPxI3ri4HYx.jpg)
आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 से नवंबर 2019 के दौरान करीब 3.37 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स ESIC के साथ जुड़े.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tpDuqA7tnlqWOpqRiS7I.jpg)
देश में नवंबर 2019 में करीब 14.33 लाख नई नौकरियां लोगों को मिली. अक्टूबर में यह आंकड़ा 12.60 लाख दर्ज किया गया था. इम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) के पेरोल आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. NSO की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईएसआईसी के साथ नए सब्सक्राइबर्स का कुल रजिस्ट्रेशन 1.49 करोड़ था.
आंकड़ों से साफ है कि सितंबर 2017 से नवंबर 2019 के दौरान करीब 3.37 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स ईएसआईसी के साथ जुड़े. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की रिपोर्ट ESIC, EPFO, PFRDA की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग सोशल सिक्युरिटी स्कीम्स के नए सब्सक्राइबर्स के आंकड़ों पर आधारित है.
अप्रैल 2018 से इन तीनों इकाइयों की ओर से पेरोल डेटा या नया सब्सक्राइबर्स का डेटा जारी किया जा रहा है, जिसमें सितंबर 2017 से आंकड़े शामिल किए गए हैं. ईएसआईसी के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान 83.35 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े.
EPFO के साथ जुड़े 11.62 लाख नए सब्सक्राइबर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ नवंबर 2019 में जुड़े नए सब्सक्राइबर्स की संख्या 11.62 लाख रही. पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 6.47 लाख था. 2018-19 में ईपीएफओ की सोशल सिक्युरिटी स्कीम में कुल 61.12 लाख लोग जुड़े. इसी तरह सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान कुल नया एन्रोलमेंट 15.52 लाख रहा. ताजा आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 से नवंबर 2019 के दौरान ईपीएफओ के साथ 3.03 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स जुड़े.