scorecardresearch

NBE FMGE December 2022: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

विदेशी यूनिवर्सिटी से मेडिकल की डिग्री लेकर लौटे छात्रों को भारत में प्रैक्टिस करने के लिए FMGE की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है.

विदेशी यूनिवर्सिटी से मेडिकल की डिग्री लेकर लौटे छात्रों को भारत में प्रैक्टिस करने के लिए FMGE की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NBE FMGE December 2022: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

NBE FMGE December 2022 परीक्षा के लिए 9 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है.

NBE FMGE December 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (Foreign Medical Graduate Examination -FMGE) 2022 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार NBE की आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर जाकर FMGE परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

विदेशी यूनिवर्सिटी से मेडिकल की डिग्री लेकर लौटे छात्रों को भारत में प्रैक्टिस करने के लिए FMGE की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है. NBE की तरफ से यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है. फिलहाल इस समय दिसंबर के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन भरने से पहले सावधानीपूर्वक NBE द्वारा जारी प्रॉस्पेक्टस को पढ़ लें. साथ ही इन जरूरी तारीखों को एक बार ध्यान से देख लें-

  • आवेदन शुरू होने की तिथि - 9 सितंबर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारिख - 29 सितंबर 2022
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि - 28 नवंबर 2022
  • परीक्षा की तिथि - 4 दिसंबर 2022 
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि - 30 दिसबंर 2022
Advertisment

आवेदन में रह गई गलती को सुधार करने का अवसर भी पहले से आवेदन किए उम्मीदवारों को दिया जाएगा. इसके लिए NBE अपने आधिकारिक वेबसाइट के लिंक को 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच दोबारा ओपेन करेगा.

CUET UG 2022 Answer Key: सीयूईटी यूजी आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NBE FMGE दिसबंर 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले इचछुक उम्मीदवार को NBE के आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in पर जाएं.
  • अब FMGE December 2022 परीक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक कर मांगे गए डिटेल को भरकर User ID/Application ID और पासवर्ड सुरक्षित रख लें
  • फिर आवेदन फार्म भरने के लिए मांगे गए सभी जरूरी डिटेल भरें और फॉर्म पूरा भरने के बाद फोटोग्राफ्स, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें
  • अब NBE द्वारा FMGE December 2022 परीक्षा के लिए तय किए गए सेंटर का चुनाव करें और फिर आखिर में आवेदन शुल्क जमा कर दें

सभी स्टेप्स पूरा कर लेने के बाद ट्रांजेक्शन डिटेल के साथ कम्पलीट आवेदन फार्म का प्रिट ऑउट भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें

EPFO Pension Scheme : नई ईपीएफओ नीति में शामिल होंगे असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी! 60 साल के बाद मिलेगी 3 हजार रुपए मासिक पेंशन

परीक्षा पास करने के लिए 50% अंक जरूरी

NBE FMGE December 2022 परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. यानी उम्मीदवार को 150 अंक लाने होंगे. जो लोग इस बार की परीक्षा में फेल हो जाएंगे, वे अगले साल जून और दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार जितनी बार चाहें इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 300 सवाल पूछे जाते हैं, जो मल्टीपल च्वायस क्वेश्चन (MCQ) के फॉर्मेट में होते हैं. परीक्षा केवल इंग्लिश मीडियम में कराई जाती है. सवालों के गलत जवाब पर अंक नहीं काटे जाते हैं यानी इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जो एक ही दिन में देने पड़ते हैं.

Medicine