/financial-express-hindi/media/post_banners/kxKbanbCFW6IOnxTpMDq.jpg)
GATE 2023 Exam: GATE 2023 का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया गया था और GATE 2023 का परीक्षा परिणाम 16 मार्च, 2023 को घोषित किया जाना है.
GATE 2023 response sheet: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के उम्मीदवारों के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर आज यानी 15 फरवरी को GATE 2023 के लिए रिस्पांस शीट जारी करेगा. उम्मीदवार GATE 2023 की वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर जाकर आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं. GATE 2023 का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया गया था और परीक्षा परिणाम 16 मार्च, 2023 को घोषित किया जाना है.
UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड किया जारी, 16 फरवरी से होगी परीक्षा
GATE 2023 रिस्पॉन्स शीट: कैसे डाउनलोड करें
- गेट 2023 की वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर जाएं
- वेबसाइट खुलने के बाद ‘login to view your responses’ पर क्लिक करें.
- अपने GATE 2023 रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
- ‘view response’ टैब पर क्लिक करें.
- GATE 2023 रिस्पॉन्स शीट पीडीएफ फाइल के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगी. उसे डाउनलोड करें.
200 शहरों में आयोजित हुई GATE 2023 परीक्षा
देश भर के लगभग 200 शहरों में आयोजित GATE 2023 परीक्षा प्रत्येक परीक्षा के दिन दो स्लॉट में आयोजित की गई थी. पहली स्लॉट की परीक्षा सुबह सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर स्लॉट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. National Coordination Board की ओर से सात IIT (बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, गुवाहाटी, रुड़की, मद्रास और खड़गपुर) और IISc बैंगलोर द्वारा मिलकर सालाना आधार पर परीक्षा आयोजित की जाती है. GATE 2023 तीन घंटे की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है जिसमें 65 प्रश्न (MCQs, MSQs और NATs) होते हैं, जहाँ 10 प्रश्न सामान्य योग्यता से और 55 प्रश्न विषय के पेपर से होते हैं. परीक्षा कुल 100 अंकों की अंकों की होती हैं.