/financial-express-hindi/media/post_banners/y3F35z7evE6OW3m9DLZm.png)
GATE Exam 2023 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी (Indian Institute of Technology) कानपुर ने एक बार फिर गेट रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ा दिया है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले GATE 2023 के लिए आवेदन देने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर थी. जिन उम्मीदवारों ने अबतक किसी भी वजह से एप्लिकेशन फॉर्म नहीं भरा है तो वो GATE की आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह पहली बार नहीं है जब GATE 2023 के लिए लास्ट डेट को बढ़ाया गया है. इससे पहले बिना लेट फीस के आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर थी, जिसे IIT कानपुर ने बढ़ाकर 4 अक्टूबर कर दिया था. इस बार IIT कानपुर ने GATE 2023 आवेदन की लास्ट डेट को तीसरी बार बढ़ाया है. GATE टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों को एमटेक कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.
GATE 2023 टेस्ट के लिए 3 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगे. ये टेस्ट 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में लिया जाएगा. हर पेपर के लिए महिला, एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों से 850 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ली गई है, जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,700 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ली गई है.
GATE 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर क्लिक करें.
- फॉर्म में निजी व एकेडमिक डिटेल्स भरें.
- डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- रजिस्ट्रेशन फीस की भुगतान करें.
- फॉर्म को जमा करने से पहले एक बार जरूर चेक करें.
- फॉर्म जमा होने के बाद उसका एक प्रिंट आउट ले लें.
टेस्ट पेपर 100 नंबर का होगा. पेपर में 15 अंकों का जनरल एप्टीट्यूड होगा, जबकि संबंधित पाठ्यक्रम को कवर करने वाले शेष पेपर के लिए 85 अंक आवंटित किए जाएंगे. परीक्षा 3 घंटे की होगी. इसमें तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. Multiple Choice Questions, Multiple Select Questions और Numerical Answer Type.