/financial-express-hindi/media/post_banners/7KQJoGRcEGLOQDBglXtq.jpg)
IBPS PO 2022 Notification: Registration process from 2nd August- 22th August,2022: बैंक पीओ के लिए एलिजिबल कैंडिडेट 2 अगस्त 22 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं.
IBPS PO 2022 Recruitment, August 2,2022: बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हुआ. आईबीपीएस पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर्स) 2022 के लिए आवेदन आज 2 अगस्त से शुरू हो चुका है. इसके तहत 6 सरकारी बैंकों में पीओ के कुल 6432 पदों पर भर्तियों की जानी है. कैंडिडेट्स प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी के इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशिल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर 22 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी डिटेल्स नीचे दी जा रही हैं.
टाइमलाइन
एलिजिबल कैंडिडेट 2 अगस्त 22 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद अगर पीईटी होता है तो सितंबर/अक्टूबर 2022 में प्री-एग्जाम ट्रेनिंग होंगे. प्री-एग्जाम के लिए अक्टूबर 2022 में होगा जिसका रिजल्ट नवंबर में आएगा और फिर उसके बाद मेन एग्जाम नवंबर में ही होगा जिसका रिजल्ट दिसंबर में आएगा. मेन एग्जाम में पास होने वालों का इंटरव्यू जनवरी-फरवरी 2023 में होगा जिसमें सफल होने वालों को अप्रैल 2023 में प्रोविजनल अलॉटमेंट मिलेगा.
एप्लीकेशन फीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 850 रुपये
एससी/एसटी/पीएस: 175 रुपये
उम्र सीमा
आईबीपीएस पीओ/एमटी पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए यानी कि आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1992 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद नहीं होना चाहिए. एससी-एसटी को उम्र सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) 3 साल, दिव्यांगों को 10 साल, कम से कम पांच साल की मिलिट्री सर्विस के बाद रिटायर हुए कर्मी को 5 साल और 1984 के दंगों से प्रभावितों को 5 साल की छूट मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
देश में मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं लेकिन जिस दिन आवेदन कर रहे हैं, उस समय उनके पास वैध मार्क-शीट/डिग्री सर्टिफिकेट अवश्य होना चाहिए.
पदों की डिटेल्स
इसमें 11 बैंक पार्टिसिपेट कर रहे हैं लेकिन आईबीपीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 6 बैंकों में 6432 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है. इसमें 2596 पद अनारक्षित, 1741 ओबीसी, 616 ईडब्ल्यूएस, 996 एससी, 483 एसटी कैटेगरी से हैं. नीचे बैंकवार डिटेल्स दी जा रही है-
- बैंक ऑफ इंडिया : 535 पद
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 2500 पद
- पीएनबी: 500 पद
- पंजाब एंड सिंध बैंक: 253 पद
- यूको बैंक: 550 पद
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 2094 पद