scorecardresearch

Agnipath Scheme: एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, चेक करें योग्यता से जुड़ी हर डिटेल्स

AgniveerVayu Recruitment: अग्निवीर वायु का चयन तीन चरणों- ऑनलाइन टेस्ट, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

AgniveerVayu Recruitment: अग्निवीर वायु का चयन तीन चरणों- ऑनलाइन टेस्ट, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
government jobs agnipath scheme 2022 agniveer air force requirement registration started from today know how to apply

वायुसेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को अग्निवीरवायु नाम दिया गया है.

Agniveer Hiring for Airforce: सैन्य भर्ती की नई योजना अग्निपथ (Agnipath) के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (24 जून) से शुरू हो गई है. वायुसेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को अग्निवीरवायु (AgniveerVayu) नाम दिया गया है. इस पद के लिए 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. https://careerindianairforce.cdac.in/, वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीरवायु का चयन तीन चरणों- ऑनलाइन टेस्ट, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

AgniveerVayu की भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की शुरुआत- 24 जून 2022
  • आवेदन की डेडलाइन- 5 जुलाई 2022
  • परीक्षा की तारीख- 24-31 जुलाई 2022
  • दूसरा चरण- 21-28 अगस्त 2022
  • प्रोविजिनल सेलेक्ट लिस्ट (PST)- 1 दिसंबर 2022
  • एनरोलमेंट लिस्ट- 11 दिसंबर 2022
  • कोर्स की शुरुआत- 30 दिसंबर 2022

उम्र सीमा और आवेदन की फीस

Advertisment
  • अग्निवीर वायु में आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष है. उम्मीदवारों की जन्मतिथि 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच होनी चाहिए.
  • सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपये का शुल्क वहन करना होगा.

Agnipath Scheme: अग्निपथ को आर्मी ने बताया पायलट स्कीम, कहा- 4 साल बाद संभव है बदलाव

शैक्षणिक योग्यता

  • साइंस विषय के लिए- गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ बारहवीं में 50 फीसदी नंबर और अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबर होना चाहिए. या इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेशन टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में 50 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा और 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी में डिप्लोमा. या नॉन-वोकेशनल सब्जेक्ट (फिजिक्स और गणित) के साथ 2 साल का वोकेशन कोर्स एग्रीगेट 50 फीसदी अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक.
  • साइंस के अलावा अन्य विषय के लिए योग्यता- बारहवीं में 50 फीसदी एग्रीगेट मार्क्स और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक, या वोकेशन कोर्स में एग्रीगेट 50 फीसदी अंक और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक.

ऐसे करें आवेदन

  • वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://careerindianairforce.cdac.in/ पर जाएं.
  • AgniveerVayu पर क्लिक करें.
  • Apply Online पर क्लिक करें.
  • New User? Register पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर व्यक्तिगत जानकारियां भरें. यहां कैंडिडेट नाम, पैरेंट नाम, ई-मेल आईडी, राष्ट्रीयता, जेंडर, मोबाइल नंबर, मोबाइल व ई-मेल पर प्राप्त ओटीपी और कैप्चा भरकर साइन अप करना होगा.
  • इसके बाद आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Jobs 2 Indian Army