/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/09/F7qPXMWZCO8kTNlMKpnt.png)
Photograph: (BSEH Web)
Haryana Board HBSE Class 10, 12 Result 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) द्वारा आयोजित 2025 की हाई स्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) परीक्षा का रिजल्ट अब बहुत जल्द घोषित होने वाला है. जैसे ही नतीजों का ऐलान होगा 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या नाम, पिता माता का नाम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में बोर्ड परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड संभाल कर रखें.
कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा
हरियाणा बोर्ड ने इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल की अवधि में किया था, जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च और कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल की अवधि में की गई थी. इन परीक्षाओं में शामिल हुए बच्चों को अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
कब आएगा रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 मई 2025 तक आ सकती है. हरियाणा बोर्ड 10वीं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह एक बड़ी खबर है, क्योंकि यह परीक्षा उनके भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस बार, रिजल्ट को लेकर छात्रों के बीच उत्सुकता और तनाव दोनों ही देखने को मिल रहे हैं.
मार्कशीट पर क्या मिलेगी जानकारी ?
मार्कशीट पर जाँचने के लिए महत्वपूर्ण विवरण
छात्र का नाम और रोल नंबर
स्कूल का नाम और कोड
विषयवार अंक
कुल प्राप्त अंक
कुल प्रतिशत
परिणाम की स्थिति (पास/फेल)
डिवीजन (प्रथम, द्वितीय या तृतीय)
कैसे जारी होंगे हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट ?
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों की जानकारी शामिल है.
वेबसाइट पर कैसे चेक करें हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
स्टेप 2. इसके बाद नोटिफिकेशन 'एचबीएसई माध्यमिक परीक्षा 2025 परिणाम' पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4. कैप्चा सत्यापन पूरा करें.
स्टेप 5. 'खोज परिणाम' पर क्लिक करें.
स्टेप 6. आपका एचबीएसई 10वीं परिणाम 2025 प्रदर्शित होगा. इसे अपने संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
परिणाम देखने के वैकल्पिक तरीके
हरियाणा परिणाम के दिन वेबसाइट पर बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक होने के कारण आधिकारिक HBSE साइट तक पहुंचने में देरी हो सकती है. इससे बचने के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणाम डिजिलॉकर या SMS जैसे विकल्पों का उपयोग करें.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या मिलेगी जानकारी ?
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए जाएंगे, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ जिलेवार रिजल्ट, लड़के लड़कियों का पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, टॉपर्स के लिए पुरस्कार, स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों जैसी जानकारी को साझा किया जाएगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us