scorecardresearch

bseh.org HBSE 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी करने में देरी क्यों? bseh.org.in पर कब होगा नतीजों का एलान

HBSE Haryana Board 10th Result Today Live : हरियाणा बोर्ड के क्लास 10 की परीक्षा के परिणाम आज किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं, जिन्हें आप बोर्ड के डायरेक्ट लिंक bseh.org.in से डाउनलोड कर पाएंगे.

HBSE Haryana Board 10th Result Today Live : हरियाणा बोर्ड के क्लास 10 की परीक्षा के परिणाम आज किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं, जिन्हें आप बोर्ड के डायरेक्ट लिंक bseh.org.in से डाउनलोड कर पाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HBSE 10th Result 2025 Live

Hbse result, hbse 10th result live, haryana board result : हरियाणा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं. (Image : HBSE Website)

bseh.org.in HBSE Haryana Board Class 10th Result 2025 Live Updates in Hindi :हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी करने में देर हो रही है. रिजल्ट गुरुवार दोपहर घोषित होने की खबर थी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. बोर्ड की वेबसाइट बार-बार क्रैश होती नजर आ रही है. नतीजे जारी करने में देर क्यों हो रही है, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

जैसे ही नतीजे जारी हो जाएंगे, परीक्षा 
दे चुके 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख पाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर या नाम, पिता का नाम, मां का नाम और जन्म की तारीख भरनी होगी. नतीजे आज यानी गुरुवार 15 मई 2025 को किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी, HBSE 10वीं रिजल्ट 2025 कभी भी घोषित कर सकता है. इससे पहले, बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट 13 मई को घोषित किया था.

HBSE 10th Result 2025 Live : कहां आएगा आपका 10 वीं का रिजल्ट ?

हरियाणा बोर्ड, भिवानी का 10वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 आज जारी हो रहा है. अपने रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास अपना बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर होना चाहिए. इसकी मदद से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक हरियाणा बोर्ड की इन आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगा. 
bseh.org.in
bseh.org.in.results

HBSE 10th Result 2025 Live : कैसे चेक करें अपना 10 वीं का रिजल्ट ?

Advertisment

हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा (HBSE Class 10 Result 2025) का रिजल्ट देखखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in/all-results) पर जाना होगा. 

- रिजल्ट घोषित होने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम का डायरेक्ट लिंक (Direct Link) मिलेगा.

- रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें 

- रिजल्ट के लॉगिन पेज पर रेगुलर या प्राइवेट परीक्षा में सही ऑप्शन सेलेक्ट करें 

- रिजज्ट का पेज खुलने के बाद दिए गए बॉक्स में हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का अपना रोल नंबर, जन्म की तारीख डालें.

- स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा (Captcha) भरने के बाद सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें.

- ऐसा करते ही आपका हरियाणा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा. 

- अपने रिजल्ट को आगे के लिए डाउनलोड / सेव करके भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

  • May 16, 2025 09:07 IST

    bseh.org.in, Haryana Board BSEH Class 10th Results 2025 Live Updates: पिछले साल पासिंग परसेंटेज में कौन सा जिला रहा टॉप पर

    हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं कक्षा के नतीजों में पंचकूला जिले ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया था। नीचे उन जिलों की सूची दी गई है, जिन्होंने सबसे बेहतर पास प्रतिशत दर्ज किया:

    पंचकूला – 98.35%

    रेवाड़ी – 97.60%

    महेन्द्रगढ़ – 97.53%

    जींद – 97.29%

    पानीपत – 97.24%

    झज्जर – 97.06%

    फतेहाबाद – 97.06%

    कैथल – 96.77%

    करनाल – 96.73%

    अंबाला – 95.69%



  • May 16, 2025 08:58 IST

    bseh.org.in, Haryana Board BSEH Class 10th Results 2025 Live Updates: रिजल्ट को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट

    BSEH यानी हरियाणा बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं के रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. हालांकि, छात्र अपने रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां पर नजर बनाए रखें.



  • May 16, 2025 08:53 IST

    bseh.org.in, Haryana Board BSEH Class 10th Results 2025 Live Updates: पिछले साल 10वीं का कैसा रहा रिजल्ट

    हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 मई 2024 को जारी किया था, जिसमें कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 2,73,015 छात्र पास हुए थे, जबकि 3,652 छात्र फेल हो गए. रेगुलर छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 95.22% और सेल्फ स्टडी करने वाले छात्रों का पासिंग परसेंटेज 88.73% रहा. जिलेवार प्रदर्शन में पंचकूला ने सबसे अच्छा और नूंह जिले ने सबसे कमजोर प्रदर्शन किया. कैटेगरी के हिसाब से बात करें तो, जनरल कैटेगरी का पासिंग परसेंटेज 91.73%, ओबीसी वर्ग का 88.24% और अनुसूचित जाति वर्ग का 85.54% रहा था.



  • May 16, 2025 08:52 IST

     bseh.org.in, Haryana Board BSEH Class 10th Results 2025 Live Updates: कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार

    हरियाणा बोर्ड (HBSE) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल फरवरी-मार्च 2025 के बीच 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कराई थीं. इन परीक्षाओं में पूरे प्रदेश से कुल 5 लाख 16 हजार 787 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. बात करें क्लास के हिसाब से 12वीं की परीक्षा के लिए 1,98,160 छात्र-छात्राओं ने रेगुलर मोड में रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2,77,460 छात्रों ने. डिस्टेंस मोड से पढ़ाई कर रहे छात्रों की बात करें, तो इस बार 10वीं कक्षा के लिए 15,935 स्टूडेंट्स और 12वीं कक्षा के लिए 25,232 छात्रों ने प्राइवेट मोड यानी डिस्टेंस मोड में रजिस्ट्रेशन कराया था. 12वीं के नतीजों के साथ इन बच्चों का इंतजार खत्म हो चुका है लेकिन 10वीं के बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.



  • May 16, 2025 08:49 IST

    bseh.org.in, Haryana Board BSEH Class 10th Results 2025 Live Updates: कब कराई गई थी 10वीं की परीक्षा

    हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कभी भी आ सकता है.इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच कराई गई थी.  बोर्ड ने हाल ही में 12वीं के नतीजे जारी किए थे लेकिन 10वीं के बच्चों को अभी भी अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 



  • May 15, 2025 18:46 IST

    bseh.org.in, Haryana Board BSEH Class 10th Results 2025 Live Updates: अभी तक नहीं आया हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

    हरियाणा बोर्ड (HBSE) की कक्षा 10वीं के नतीजे अभी तक घोषित नहीं हुए हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर "Class 10th Results Not Declared yet. Please wait..." का संदेश नजर आ रहा है.

    BSEH Haryana Board 10th Class Result 2025



  • May 15, 2025 16:12 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड क्लास 10 का पिछले साल का रिजल्ट

    HBSE 10th Result 2025 Live Updates Download Haryana Board Class 10th Result Marks Memo Toppers List at bseh.org.in :  हरियाणा बोर्ड की क्लास 10 की परीक्षा का ओवरऑल पास परसेंटेज 2024 में रेगुलर छात्रों के लिए 95.22 प्रतिशत था. सेल्फ स्टडी वाले छात्रों के लिए यह आंकड़ा 88.73 परसेंट था. सबको इंतजार है कि इस बार यह परसेंटेज कैसा रहता है.



  • May 15, 2025 14:48 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : किस साल में कितना रहा पास परसेंटेज

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड के 10वीं के नतीजों का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. नतीजे सामने आने पर ही पता चलेगा कि इस बार पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत कितना है. पिछले साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 95.22 फीसदी बच्चे पास हुए थे. साल-दर-साल इस आंकड़े में क्या बदलाव होते रहे हैं यह आप नीचे टेबल में देख सकते हैं:    

    10वीं की परीक्षा का साल 

    पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत

    2024

    95.22%

    2023

    65.43%

    2022

    73.18%

    2021

    महामारी के कारण परीक्षा रद्द

    2020

    64.59%

     



  • May 15, 2025 14:43 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड क्लास 10 के नतीजों का इंतजार

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live :  हरियाणा बोर्ड के क्लास 10 के नतीजों का एलान किसी भी वक्त किए जाने की खबरें आ रही हैं. पहले ऐसी खबरें आईं कि ये नतीजे दोपहर 12 बजे तक आ सकते हैं. लेकिन हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट काफी देर से हेवी ट्रैफिक के कारण डाउन चल रही है. वेबसाइट पर लगातार या तो "500 Internal Server Error" लिखा हुआ दिख रहा है, या फिर हेवी ट्रैफिक (Heavy Traffic! Please Try after sometime) का संदेश आ रहा है. 

     



  • May 15, 2025 13:09 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड रिजल्ट आउट होने पर ऐसे चेक करें नतीजे

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live :  हरियाणा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

     

    स्टेप 1: HBSE की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर जाएं

    स्टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

    स्टेप 3: रोल नंबर समेत मांगी गई सारी जानकारी भरे.

    स्टेप 4:  स्क्रीन पर नजर आ रहा कैप्चा कोड भर कर सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें

    स्टेप 5: आपका हरियाणा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.

    स्टेप 6: भविष्य के के लिए परिणाम को सेव और डाउनलोड कर लें.

     



  • May 15, 2025 12:52 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : कैसा रहा पिछले साल का प्रदर्शन 

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live :  पिछले साल, करीब 3 लाख छात्रों ने HBSE की कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. कुल पास परसेंटेज यानी सफल छात्रों का अनुपात 95.22% रही.  96.32% लड़कियों ने परीक्षा पास की, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 94.22% रहा. 



  • May 15, 2025 12:37 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live: हरियाणा क्लास 10 रिजल्ट चेक करने का क्या है Direct link

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड का क्लास 10 का रिजल्ट आउट होने के बाद आप अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. ये नतीजे डिजिलॉकर (DigiLocker) के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से भी चेक और डाउनलोड किए जा सकते हैं. 



  • May 15, 2025 12:21 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट का एलान 2024 में कब हुआ था ?

    HBSE 10th Result 2025 Live Updates at bseh.org.in : पिछले साल (2024) में हरियाणा बोर्ड के 10 वीं कक्षा के एग्जाम रिजल्ट का एलान 12 मई को कर दिया गया था. इस साल भी हरियाणा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट 13 मई 2025 को आ चुके हैं.



  • May 15, 2025 12:18 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : पिछली बार कैसा रहा था हरियाणा बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट

    HBSE 10th Result 2025 Live Updates Download Haryana Board Class 10th Result Marks Memo Toppers List at bseh.org.in :  पिछले साल यानी 2024 में हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का ओवरऑल पास परसेंटेज रेगुलर छात्रों के लिए 95.22 फीसदी रहा था. वहीं, सेल्फ स्टडी वाले छात्रों के लिए यह पास परसेंटेज 88.73 फीसदी रहा था. देखना यह है कि इस बार ओवरऑल पास परसेंटेज कैसा रहता है.

     



  • May 15, 2025 12:14 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड क्लास 10 के नतीजे किसी भी पल आ सकते हैं

    HBSE 10th Result 2025 Live Updates : हरियाणा बोर्ड के क्लास 10 के नतीजे किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं. इस वक्त बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट पेज bseh.org.in/all-results पर हेवी ट्रैफिक के कारण एरर मैसेज आ रहा है. रिजल्ट घोषित होने से कुछ देर पहले या उसके बाद हेवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट्स का क्रैश होना आम बात है. उम्मीद है कि थोड़ी ही देर में नतीजे जारी हो जाएंगे.



  • May 15, 2025 12:07 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर अभी ये दिख रहा मैसेज

     HBSE 10th Result 2025 Live Updates : हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर अभी एक मैसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक है. थोड़ी देर बाद ट्राई करें. यानी हेवी ट्रैफिक के कारण अभी वेबसाइट क्रैश हो गई है. वेबसाइट प फिलहाल ये मैसेज दिख रहा है. 

     

     



  • May 15, 2025 11:57 IST

    bseh.org, HBSE Haryana Class 10th Result 2025 Live : पिछली बार कब घोषित हुए थे हरियाणा बोर्ड क्लास 10 के रिजल्ट?

    HBSE 10th Result 2025 Live Updates at bseh.org.in : हरियाणा बोर्ड के क्लास 10 की परीक्षा के परिणाम पिछले साल यानी 2024 में 12 मई को ही घोषित कर दिए गए थे. 



  • May 15, 2025 11:44 IST

     HBSE 10th Result 2025 Live Updates : कैसे चेक करें रिजल्ट ?

    HBSE 10th Result 2025 Live Updates Download Haryana Board Class 10th Result Marks Memo Toppers List at bseh.org.in:  हरियाणा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


    ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

    स्टेप 1: HBSE की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर जाएं

    स्टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

    स्टेप 3: रोल नंबर समेत मांगी गई सारी जानकारी भरे.

    स्टेप 4:  स्क्रीन पर नजर आ रहा कैप्चा कोड भर कर सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें

    स्टेप 5: आपका हरियाणा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.

    स्टेप 6: भविष्य के के लिए परिणाम को सेव और डाउनलोड कर लें.

     



  • May 15, 2025 11:39 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live : पिछले साल पंचकुला रहा नंबर वन, बाकी जिलों का कैसा था प्रदर्शन

    HBSE 10th Result 2025 Live Updates Download Haryana Board Class 10th Result Marks Memo Toppers List at bseh.org.in : 

    हरियाणा बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में पिछले साल पंचकुला जिले ने 98 फीसदी से ज्यादा पास प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था. सभी जिलों के पास प्रतिशत आप यहां देख सकते हैं : 

    पंचकुला : 98.35%

    अम्बाला : 95.69%

    जींद : 97.29%

    झज्जर : 97.06%

    फतेहाबाद : 97.06%

    मोहिंदर गढ़ : 97.53%

    रेवाडी : 97.60%

    पानीपत : 97.24%

    कैथल : 96.77%

    करनाल : 96.73%



  • May 15, 2025 11:34 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live : पिछले साल कैसा रहा कैटेगरी के हिसाब से प्रदर्शन

    HBSE 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पिछले साल यानी 2024 में कैटेगरी के हिसाब से प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा था -

    जनरल कैटेगरी के 5,310 छात्रों में से 4,871 पास हुए, यानी पास प्रतिशत 91.73% रहा.
    OBC कैटेगरी के 4,226 में से 3,726 छात्र पास हुए — पास प्रतिशत 88.24% रहा.
    SC कैटेगरी के 4,703 में से 4,010 छात्र पास हुए — पास प्रतिशत 85.54% रहा.

     



  • May 15, 2025 11:33 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live : 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन

    HBSE 10th Result 2025 Live : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने रविवार, 12 मई 2024 को कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया था. उस बार कुल पास प्रतिशत 95.22% रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में 9,163 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 8,044 पास हुए, यानी पास प्रतिशत 87.79% रहा. वहीं शहरी क्षेत्रों में पास प्रतिशत ज्यादा था — 91.23%, जहां 3,774 में से 3,444 छात्र पास हुए.

    जिलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन पंचकूला जिले का रहा, जहां 98.35% छात्र पास हुए. उसके बाद क्रमशः अंबाला, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, पानीपत, कैथल और करनाल का प्रदर्शन रहा.



Haryana Haryana Board Result sarkari exam sarkari result