scorecardresearch

HBSE Board Class 12th Results OUT: हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें स्कोरकार्ड

Haryana Board Class 12th Passing Percentage: हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने सीनियर सैकेण्डरी एन्युअल परीक्षा-2024 का रिजल्ट घोषित किया. सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 85.31 फीसदी और 65.32 फीसदी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों सफल रहे.

Haryana Board Class 12th Passing Percentage: हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने सीनियर सैकेण्डरी एन्युअल परीक्षा-2024 का रिजल्ट घोषित किया. सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 85.31 फीसदी और 65.32 फीसदी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों सफल रहे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HBSE Board Class 12th Passing Percentage

HBSE Board Class 12th Results: बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in से देख सकते हैं. (IE photo by Vishal Srivastav/ representational image)

Haryana Board Class 12th Passing Percentage: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 85.31 फीसदी नियमित बच्चे सफल हुए हैं. इस परीक्षा में 213504 बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें से 182136 पास हुए हैं और 6169 बच्चे इंटर की परीक्षा में असफल रहे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एन्युअल परीक्षा-2024 का रिजल्ट घोषित किया. सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 85.31 फीसदी और 65.32 फीसदी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों सफल रहे.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस साल 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच कराई गई थी. बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 2,21,484 बच्चे शामिल हुए हैं. बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 1482 परीक्षा केंद्रों पर कराई गईं थी. 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शनिवार को ही पूरा करा लिया गया. अब लाखों बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisment

Also Read: UK Board 10th, 12th Results Out: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, 10वीं में 89.14% और 12वीं में 82.63% बच्चे पास, यहां से चेक करें स्कोरकार्ड

HBSE Haryana Board 12th Result: यहां से देखें अपना रिजल्ट

रिजल्ट की घोषणा के बाद, इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं.

सबसे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर जाएं.

स्क्रीन पर नजर आ रहे 'डाउनलोड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

ऐसा करते हीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्क्रीन पर दिखाई दे रहे रिजल्ट को सेव या डाउनलोड कर लें. भविष्य में जरूर पड़ने पर उपलब्ध करा सकें इसके लिर

स्कोरकार्ड का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.

पिछले साल, 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 2,63,409 एचबीएसई छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,09,933 बच्चों को सफलता मिली थी. पिछले साल हरियाणा बोर्ड इंटर का कुल पासिंग परसेंटेज 81.65 फीसदी था. पिछले साल बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 87.11 फीसदी जबकि 76.43 फीसदी लड़के इंटर में पास हुए थे.

Haryana Board Result