scorecardresearch

HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी? मार्कशीट देखने के लिए रोल नंबर समेत ये डिटेल रखें तैयार

HBSE Haryana Board Class 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजों के बाद अब 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. आज किसी भी समय BSEH करीब 3 लाख बच्चों का रिजल्ट आ सकता है.

HBSE Haryana Board Class 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजों के बाद अब 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. आज किसी भी समय BSEH करीब 3 लाख बच्चों का रिजल्ट आ सकता है.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
hbse 12 result 2025, 10th class result check online hbse, hbse date sheet 2025 class 10, is hbse 10th result 2025 out, hbse.org.in result, hbse 12th result 2025 bhiwani board, hbse bord 10th result 2025, bseh haryana board hbse 10th result 2025, bseh, haryana board 10th result 2025, haryana board hbse 10th result 2025, haryana board result 2025, hbse haryana board 10th result, haryana board 10th result, haryana 10th result 2025, hbse haryana board result, hbse 10th board result

HBSE Haryana Board 10th Result 2025 हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आज कभी भी एक्टिव लिंक उपलब्ध कराया जा सकता है. (X/@edubseh)

Haryana Board HBSE 10th Class Result 2025, Haryana Board Result: हरियाणा स्कूल एडुकेशन बोर्ड (HBSE) कभी भी 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. इसी मंगलवार 13 मई को BSEH बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी किए थे. 12वीं के बाद अब 10वीं के नतीजे की बारी है. जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे इस बार की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीच चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

हरियाणा बोर्ड 12वीं के तरह 10वीं के नतीजे चेक करने के लिए दो एक्टिल लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध करा सकता है. BSEH 12वीं परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए एकेडमिक (रेगुलर और प्राइवेट) और HOS यानी हरियाणा ओपन स्कूल, दोनों के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए थे. रेगुलर मोड वाले बच्चे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट देख पा रहे थे. वहीं ओपन स्कूल वाले बच्चे अपना रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट देख रहे थे. कुछ ऐसा ही पैटर्न 10वीं के नतीजे को चेक करने के लिए नजर आ सकते हैं. छात्र अपनी मार्कशीट Digilocker, UMANG की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप और SMS जैसे विकल्प के जरिए भी देख सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट की जानकारी education.indianexpress.com पर भी देखे जा सकेंगे. 

Advertisment

हाल ही में कई पोर्टल्स पर खबरें आई थीं कि रिजल्ट 15 मई को जारी हो सकता है, जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो गया और bseh.org.in साइट क्रैश हो गई. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

HBSE 10th Result 2025 Live: कैसे चेक करें अपना 10 वीं का रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड की ओर से जैसी ही 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे बच्चे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए रेगुलर मोड वाले बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. वहीं प्राइवेट और ओपन स्कूल वाले बच्चे अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या नाम पैरेंट्स नेम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. यहां आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के तरीके बताए गए हैं.

  • हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा (HBSE Class 10 Result 2025) का रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in/all-results) पर जाना होगा. 
  • रिजल्ट घोषित होने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम रिजल्ट का एक्टिव लिंक (Direct Link) मिलेगा, ध्यान देने वाली है कि एकेडमिक (रेगुलर और प्राइवेट) और HOS यानी हरियाणा ओपन स्कूल के लिए रिजल्ट लिंक अलग-अलग हो सकता है, जैसा कि 12वीं के नतीजों को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.  
  • रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक में से जो आपके लिए उस पर क्लिक करें
  • रिजल्ट के लॉगिन पेज पर रेगुलर या प्राइवेट परीक्षा में सही ऑप्शन सेलेक्ट करें. ऐसे विकल्प एकेडमिक वाले छात्रों के लिए होंगे. 
  • कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरकर सर्च रिजल्ट (Search Result) बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी. 
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
  • वहीं ओपन स्कूल वाले बच्चे के लिए उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि जैसे डिटेल भरने पड़ सकते हैं. रिजल्ट का पेज खुलने के बाद दिए गए बॉक्स में हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का अपना रोल नंबर, जन्म की तारीख डालें.
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा (Captcha) भरने के बाद सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपका हरियाणा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 मई 2024 को जारी किया था, जिसमें कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 2,73,015 छात्र पास हुए थे, जबकि 3,652 छात्र फेल हो गए. रेगुलर छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 95.22% और सेल्फ स्टडी करने वाले छात्रों का पासिंग परसेंटेज 88.73% रहा.

जिलेवार प्रदर्शन में पंचकूला ने सबसे अच्छा और नूंह जिले ने सबसे कमजोर प्रदर्शन किया.

पिछले साल पासिंग परसेंटेज में कौन सा जिला रहा टॉप पर

हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं कक्षा के नतीजों में पंचकूला जिले ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया था। नीचे उन जिलों की सूची दी गई है, जिन्होंने सबसे बेहतर पास प्रतिशत दर्ज किया:

पंचकूला – 98.35%

रेवाड़ी – 97.60%

महेन्द्रगढ़ – 97.53%

जींद – 97.29%

पानीपत – 97.24%

झज्जर – 97.06%

फतेहाबाद – 97.06%

कैथल – 96.77%

करनाल – 96.73%

अंबाला – 95.69%

कैटेगरी के हिसाब से बात करें तो, जनरल कैटेगरी का पासिंग परसेंटेज 91.73%, ओबीसी वर्ग का 88.24% और अनुसूचित जाति वर्ग का 85.54% रहा था.

बीते कुछ सालों में कितना रहा पासिंग परसेंटेज

साल - पासिंग परसेंटेज

2024 - 95.22%
2023 - 65.43%
2022 - 73.18%
2021 - एग्जाम कैंसिल (कोरोना के कारण)
2020 - 64.59%

छात्रों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करें. अफवाहों से बचें.

  • May 17, 2025 08:28 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: 12वीं रिजल्ट के बाद 10वीं के नतीजों की बारी

    हरियाणा बोर्ड (BSEH) ने 12वीं क्लास के नतीजों की घोषणा पहले ही कर दी है. इस साल सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) में रेगुलर मोड वाले कुल 85.66% और ओपन स्कूल वाले 63.21% बच्चे सफल हुए हैं. अब 10वीं के नतीजों की बारी है.



  • May 17, 2025 08:25 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: हरियाणा बोर्ड के करीब 3 लाख बच्चों का आज खत्म होगा इंतजार

    हरियाणा बोर्ड के करीब 3 लाख बच्चों का आज खत्म इंतजार होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज, 17 मई 2025, सुबह 11 बजे BSEH 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजे आने के बाद इस साल 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी.



  • May 16, 2025 13:23 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: बीते कुछ सालों में कितना रहा पासिंग परसेंटेज

    साल - पासिंग परसेंटेज

    2024 - 95.22%
    2023 - 65.43%
    2022 - 73.18%
    2021 - एग्जाम कैंसिल (कोरोना के कारण)
    2020 - 64.59%



  • May 16, 2025 11:49 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए चाहिए होंगे ये डिटेल

    हरियाणा बोर्ड की ओर से जैसी ही 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे बच्चे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए रेगुलर मोड वाले बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. वहीं प्राइवेट और ओपन स्कूल वाले बच्चे अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या नाम पैरेंट्स नेम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 



  • May 16, 2025 11:35 IST

    Haryana Board HBSE 10th Result Live: वेबसाइट पर लिखा नजर आ रहा है ये मैसेज

    हरियाणा बोर्ड (HBSE) की कक्षा 10वीं के नतीजे अभी तक घोषित नहीं हुए हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर "Class 10th Results Not Declared yet. Please wait..." का लिखा नजर आ रहा है. इस मैसेज के मायने हैं - कक्षा 10वीं का रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है. कृपया इंतजार करें.



  • May 16, 2025 11:28 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट

    हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल पोर्टल पर भारी ट्रैफिक है. BSEH की ओर से कुछ समय बाद फिर से ट्राई करने की बात कही गई है.वेबसाइट पर लिखा है कि लोगों की रिक्वेस्ट को प्रोसेस करने में परेशानी आ रही है. यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद सर्वर एरर की जानकारी सामने आ रही है.

    BSEH Haryana Board 10th Class Result 2025 Live Updates 2
    Photograph: (Image : Web/BSEH)

     



  • May 16, 2025 11:00 IST

    Haryana Board HBSE 10th Result Live: पिछले साल पासिंग परसेंटेज में कौन सा जिला रहा टॉप पर

    हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं कक्षा के नतीजों में पंचकूला जिले ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया था। नीचे उन जिलों की सूची दी गई है, जिन्होंने सबसे बेहतर पास प्रतिशत दर्ज किया:

    पंचकूला – 98.35%

    रेवाड़ी – 97.60%

    महेन्द्रगढ़ – 97.53%

    जींद – 97.29%

    पानीपत – 97.24%

    झज्जर – 97.06%

    फतेहाबाद – 97.06%

    कैथल – 96.77%

    करनाल – 96.73%

    अंबाला – 95.69%



  • May 16, 2025 10:55 IST

    Haryana Board HBSE 10th Result Live: कब और कहां आएगा हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट?

    हरियाणा बोर्ड (BSEH) ने अभी तक 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इस साल की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर नजर रख सकते हैं.



Haryana Board Result