scorecardresearch

HBSE 12th Result Out Live Updates : हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 85.66% स्टूडेंट पास, bseh.org.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

Haryana board 12th Result 2025 kab aayega live : हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट आ रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज 13 मई 2025 को किसी भी वक्त हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट का एलान कर सकता है.

Haryana board 12th Result 2025 kab aayega live : हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट आ रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज 13 मई 2025 को किसी भी वक्त हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट का एलान कर सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Hbse haryana board result 2025 live updates

Haryana board 12th result 2025, hbse 12th result live, haryana board result hindi : रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां आपको अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. (HBSE)

hbse 12th result 2025 date time live updates in hindi, Haryana Board Result on bseh.org : हरियाणा बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज 13 मई 2025 को हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट का एलान कर दिया है. इस साल जिन छात्रों ने HBSE 12th बोर्ड एग्‍जाम दिया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां आपको अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. हालांकि ट्रैफिक बढ़ने के चलते वेबसाइट न खुले तो नीचे दिए गए वैकल्पिक सोर्स के जरिए अपना रिजल्ट जान सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट 15 मई को जारी होगा. 

bseh.org.in HBSE 12th Result 2025 Haryana Board : कितने छात्रों ने दिया था एग्‍जाम 

Advertisment

हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच किया था, जिसमें 5 लाख 16 हजार 787 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. वहीं, पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 95.22 फीसदी दर्ज किया गया था. जबकि 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 85.31 फीसदी था. यहां पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स चाहिए होंगे. अगर किसी छात्र के एक या दो विषय में निर्धारित मिनिमम से कम नंबर आते हैं तो स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट मानी जाएगी. जबकि दो से ज्यादा विषयों में 33 फीसदी से कम नंबर आने पर छात्रों को फेल माना जाएगा. 

ऑनलाइन वेबसाइट से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले HBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
  • सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी क्लास के रिजल्ट से जुड़े एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.रिजल्ट देखने के लिए बच्चे अपना नाम, माता पिता का नाम और जन्मतिथि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अब कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
  • आखिर में सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट नजर आएगा. इसे सेव या डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा सकें इसके लिए आप चाहें तो प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति का प्रिंट निकलवा सकते हैं. 

नहीं खुल रही बेवसाइट इन तरीकों से देखें रिजल्ट

अपने मोबाइल से टाइप करें: RESULTHB12 [रोल नंबर]

इसे 56263 पर भेजें.

कुछ ही समय में, आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.

इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप व वेबसाइट्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

कौन कैसे देख सकता है रिजल्ट

रेगुलर मोड वाले बच्चे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं सेल्फ स्टडी मोड वाले बच्चे अपना रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं. स्कूल और संस्थान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्कूल लॉगिन पोर्टल के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

  • May 13, 2025 12:48 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

    अपने मोबाइल से टाइप करें: RESULTHB12 [रोल नंबर]

    इसे 56263 पर भेजें.

    कुछ ही समय में, आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.

    इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप व वेबसाइट्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.



  • May 13, 2025 12:47 IST

    HBSE Class 12th Result Live : प्राइवेट स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन

    इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास पर्सेंटेज 84.67 फीसदी रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों का पास पर्सेंटेज 86.98 फीसदी रहा है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास पर्सेंटेज  85.94 फीसदी राहा. शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास पर्सेंटेज 85.03 फीसदी रहा है. पास पर्सेंटेज में जिला जीन्द ने टॉप किया, जबकि नूंह सबसे नीचे रहा.



  • May 13, 2025 12:25 IST

    HBSE Class 12th Result 2025 Live : किस स्ट्रीम में कितने छात्र पास

    हरियाणा बोर्ड एग्जाम में कॉमर्स संकाय में ज्यादा छात्र पास हुए. इनका पास पर्सेंटेज 92.20% रहा. दूसरे नंबर पर आर्ट्स स्ट्रीम रहा, जिसका पास पर्सेंटेज 85.31% रहा. वहीं साइंस स्ट्रीम में 83.05% छात्र पास हुए.



  • May 13, 2025 12:22 IST

    HBSE 12th Result 2025 Live : 80% से अधिक अंक वालों की डबल वेरिफिकेशन

    हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि जिन बच्चों के 80 फीसदी से अधिक अंक हैं, उनके रिजल्ट का डबल वेरिफिकेशन किया गया है, ताकि कोई कमी न रहे.



  • May 13, 2025 12:21 IST

    HBSE 12th Result 2025 LIVE : 89.41 फीसदी छात्राएं सफल

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में कुल 85.66 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में कुल 89.41 फीसदी छात्राएं सफल रहीं, जबकि छात्रों का पास पर्सेंटेज 81.86 फीसदी रहा. 



  • May 13, 2025 11:56 IST

    HBSE 12th Result 2025 LIVE : नहीं खुल रही वेबसाइट ऐसे देखें रिजल्ट

    अपने मोबाइल से टाइप करें: RESULTHB12 [रोल नंबर]

    इसे 56263 पर भेजें.

    कुछ ही समय में, आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.

    इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप व वेबसाइट्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.



  • May 13, 2025 11:52 IST

    HBSE 12th Result 2025 Online Check LIVE : रिजल्ट कैसे करें चेक

    सबसे पहले HBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
    सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी क्लास के रिजल्ट से जुड़े एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
    अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.रिजल्ट देखने के लिए बच्चे अपना नाम, माता पिता का नाम और जन्मतिथि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
    अब कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
    आखिर में सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
    स्क्रीन पर आपका सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट नजर आएगा.



  • May 13, 2025 11:22 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : कौन कैसे देख सकता है रिजल्ट

    रेगुलर मोड वाले बच्चे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं सेल्फ स्टडी मोड वाले बच्चे अपना रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं. स्कूल और संस्थान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्कूल लॉगिन पोर्टल के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.



  • May 13, 2025 11:21 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : नहीं खुल रही वेबसाइट ऐसे देखें रिजल्ट

    अपने मोबाइल से टाइप करें: RESULTHB12 [रोल नंबर]

    इसे 56263 पर भेजें.

    कुछ ही समय में, आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.

    इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप व वेबसाइट्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.



  • May 13, 2025 11:15 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : रिजल्ट कैसे करें चेक

    • सबसे पहले HBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
    • सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी क्लास के रिजल्ट से जुड़े एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
    • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.रिजल्ट देखने के लिए बच्चे अपना नाम, माता पिता का नाम और जन्मतिथि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
    • अब कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
    • आखिर में सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
    • स्क्रीन पर आपका सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट नजर आएगा.
    • इसे सेव या डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा सकें इसके लिए आप चाहें तो प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति का प्रिंट निकलवा सकते हैं. 



  • May 13, 2025 10:58 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : हरियाणा बोर्ड रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट

    हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अभी तक रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई. बोर्ड ने नतीजों के लिए इंतजार करने की बात कही है. फिलहाल वेबसाइट ओपन करने पर एरर नजर आ रहा है. तस्वीरों में देखें

    bseh org latest update
    Photograph: (Web)
    bseh org latest update 2
    Photograph: (Web)

     

     



  • May 13, 2025 09:50 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

    पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 95.22 फीसदी दर्ज किया गया था. जबकि 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 85.31 फीसदी था. यहां पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स चाहिए होंगे. अगर किसी छात्र के एक या दो विषय में निर्धारित मिनिमम से कम नंबर आते हैं तो स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट मानी जाएगी. जबकि दो से ज्यादा विषयों में 33 फीसदी से कम नंबर आने पर छात्रों को फेल माना जाएगा. 



  • May 13, 2025 09:49 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : कितने छात्रों ने दिया था एग्‍जाम 

    हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच किया था, जिसमें 5 लाख 16 हजार 787 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. 



  • May 13, 2025 09:48 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : रिजल्‍ट देखने के वैकल्पिक तरीके

    हरियाणा परिणाम के दिन वेबसाइट पर बहुत ज़्यादा ट्रैफिक होने के कारण आधिकारिक HBSE साइट तक पहुंचने में देरी हो सकती है. इससे बचने के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणाम डिजिलॉकर या SMS जैसे विकल्पों का उपयोग करें.



  • May 13, 2025 09:11 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

    अपने मोबाइल से टाइप करें: RESULTHB12 [रोल नंबर]

    इसे 56263 पर भेजें.

    कुछ ही समय में, आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.

    इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप व वेबसाइट्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.



  • May 13, 2025 09:11 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : रिजल्ट कैसे करें चेक

    • सबसे पहले HBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
    • सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी क्लास के रिजल्ट से जुड़े एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
    • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.रिजल्ट देखने के लिए बच्चे अपना नाम, माता पिता का नाम और जन्मतिथि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
    • अब कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
    • आखिर में सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट नजर आएगा. इसे सेव या डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा सकें इसके लिए आप चाहें तो प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति का प्रिंट निकलवा सकते हैं. 



  • May 13, 2025 09:10 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : रिजल्‍ट देखने के वैकल्पिक तरीके

    हरियाणा परिणाम के दिन वेबसाइट पर बहुत ज़्यादा ट्रैफिक होने के कारण आधिकारिक HBSE साइट तक पहुंचने में देरी हो सकती है. इससे बचने के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणाम डिजिलॉकर या SMS जैसे विकल्पों का उपयोग करें.



  • May 13, 2025 09:10 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : रिजल्ट चेक करने के लिए क्‍या जरूरी 

    रोल नंबर
    डेट ऑफ बर्थ
    सकूल कोड
    स्कूल का नाम



  • May 13, 2025 09:10 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : मार्कशीट पर होगी ये जानकारी

    रोल नंबर (Roll Number), पिता का नाम (Fathers Name), माता का नाम (Mothers Name), विषय का नाम (Subject Name), सैद्धांतिक परीक्षा प्राप्तांक (Marks In Theory), प्रैक्टिकल में प्राप्तांक (Marks In Practical), कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject), कुल अंक (Total Marks), रिजल्ट का स्टेटस (Result Status), डिवीजन (Division)



  • May 13, 2025 09:09 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : प्रेस कांफ्रेंस के जरिए रिजल्ट

    हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट हर बार प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किया जाता है. बोर्ड रिजल्ट के साथ पासिंग पर्सेंटेज व टॉपर्स की लिस्ट जारी कर देता है.



  • May 13, 2025 09:09 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : पिछले साल कैसा रहा था 12वीं का रिजल्ट

    हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में कुल 2,13,504 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 1,82,136 छात्र पास हुए और कुल पासिंग परसेंटेज 85.31% रहा. लड़कियों ने 88.14% पासिंग परसेंटेज के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जहां 1,05,993 में से 93,418 छात्राएं पास हुईं, जबकि 1,07,511 लड़कों में से 88,718 पास हुए और उनका पासिंग परसेंचेज 82.52% रहा.



  • May 13, 2025 09:08 IST

    HBSE 10th 12th Result 2025 LIVE : पिछले साल कैसा रहा था 10वीं का रिजल्ट

    हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 मई 2024 को जारी किया था, जिसमें कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 2,73,015 छात्र पास हुए थे, जबकि 3,652 छात्र फेल हो गए. रेगुलर छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 95.22% और सेल्फ स्टडी करने वाले छात्रों का पासिंग परसेंटेज 88.73% रहा. जिलेवार प्रदर्शन में पंचकूला ने सबसे अच्छा और नूंह जिले ने सबसे कमजोर प्रदर्शन किया. कैटेगरी के हिसाब से बात करें तो, जनरल कैटेगरी का पासिंग परसेंटेज 91.73%, ओबीसी वर्ग का 88.24% और अनुसूचित जाति वर्ग का 85.54% रहा था.



Haryana Board Result