/financial-express-hindi/media/post_banners/ob6oC7q3tOYGGYbwdXwn.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KTMdoedDzUDOPkwtmf1T.jpg)
निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने तमिलनाडु में विस्तार की योजना बनाई है. इसके तहत राज्य में 125 नई शाखाएं खोली जाएंगी. साथ ही दो साल में राज्य में बैंक का शाखा नेटवर्क 400 तक पहुंच जाएगा. HDFC बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख आर सुरेश ने कहा कि नई शाखाओं को खोलने से राज्य में करीब 1,500 नई नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि बैंक ने राज्य में 1.51 लाख करोड़ के कारोबार का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उसकी हिस्सेदारी नौ फीसदी हो गई है. तमिलनाडु में बैंक के कुल कारोबार में 89,000 करोड़ रुपये का कर्ज और 62,000 करोड़ रुपये की जमा राशि शामिल है.
विश्व-स्तरीय बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध
कुमार ने कहा, "हम तमिलनाडु के दूरदराज इलाकों में विश्व-स्तरीय बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस प्रतिबद्धता को साबित करने के लिए हमारी योजना 125 शाखाएं खोलने की है. नई शाखाओं से बैंक राज्य में 1,000 से 1,500 नई नौकरियां सृजित करेगा. मौजूदा समय में राज्य में बैंक में 7,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं."