/financial-express-hindi/media/post_banners/knx7145vaz2gm02KUOF5.webp)
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को सीयूईडी यूजी (CUET-UG 2022) के नतीजे जारी कर दिये हैं. जिसके बाद से उम्मीदवारों को आगे के प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. बहुत सारे उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें ये नहीं पता है कि एडमिशन के लिए अब क्या किया जाए. ऐसी स्थिति में जूझ रहे उम्मीदवारों को हम बताएंगे कि उन्हें आगे क्या और कैसे करना है.
मोदी सरकार के 5 बड़े फैसले, जिससे इकोनॉमी और देश की राजनीति पर हुआ सीधा असर
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे जारी होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. यूनिवर्सिटी ने एडमिशन को तीन फेस में रखा है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, फस्ट मेरिट लिस्ट के तहत आने वाले उम्मीदवार 26 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 के बीच अपने पसंद के कोर्स और कॉलेज की प्रिफरेंस को लेकर यूनिवर्सिटी की आधिकरिक वेबसाइड पर अप्लाई कर सकते हैं.
Calculation of CUET-2022 Merit Score - University of Delhi pic.twitter.com/fF8ixNBORJ
— University of Delhi (@UnivofDelhi) September 16, 2022
डीयू एडमिशन: फेस 1
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 12 सितंबर को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल लॉन्च कर एडमिशन के पहले फेस की शुरूआत कर दी है. इस पोर्टल पर उम्मीदवार को अपनी प्राइवेट और एकेडमिक डिटेल्स व डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे. इससे पहले उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट - entry.uod.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस पोर्टल पर 24 घंटे में 31,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं.
मोदी सरकार की 6 ऐसी योजनाएं, जिसने बदल दी आधी आबादी के जिंदगी
डीयू एडमिशन: फेस 2
26 सितंबर से एडमिशन के दूसरे फेस की शुरूआत होगी. इसमें उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंस देनी होगी. यूनिवर्सिटी ने साफ कर दिया है कि जो उम्मीदवार कॉलेज व कोर्स की अपनी प्रेफरेंस को ठीक से नहीं भरेंगे, उनकी प्रेफरेंस उनके पिछले दर्ज रिकोर्ड के आधार पर तय की जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को चाहिए कि वो समय से अपनी प्रेफरेंस को भर दें.
डीयू एडमिशन: फेस 3
तीसरे और आखरी फेस में दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वो दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइड पर दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करें, ताकि उन्हें एडमिशन में किसी तरह की कोई भी दिक्कत या परेशानी न हो.