/financial-express-hindi/media/post_banners/Syl9AEEXznge5T7hqCBa.jpg)
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 19 जुलाई को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (जून 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.
HP State Teacher Eligibility Test (June 2022): हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 19 जुलाई को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (जून 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. जिन उम्मीदवारों ने HP TET (June 2022) के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि इसे आज जारी किया जाएगा.
HP TET Admit Card 2022: चार दिन पहले जारी होने हैं एडमिट कार्ड
HP TET जून 2022 के लिए लिखित परीक्षा 24 जुलाई 2022 को हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. उम्मीदवार बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. HPBOSE ने पहले घोषणा की थी कि परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
HP TET Admit Card Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए HP TET Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.