/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/17/HNtMxWy97XGN7l6aoizW.jpg)
हिमाचल बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर Plus Two यानी 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए. Photograph: (Web/HPBoSE)
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates, hpbose.org : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी किए. इस बार 12वीं क्लास की परीक्षा में 83.16% बच्चे पास हुए. लड़कियों का प्रदर्शन फिर एक बार लड़कों से बेहतर रहा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर और HPBOSE अध्यक्ष हेमराज बैरवा व बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा की मौजूदगी में जारी किया गया.
HPBOSE 12th Result 2025 : टॉप 10 में 75 बच्चे शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 12वीं परीक्षा के नतीजों में कुल 75 छात्र-छात्राएं टॉप 10 मेरिट लिस्ट में शामिल हैं. जिनमें 61 लड़कियां और 14 लड़के हैं.
ऊना की मेहक बनीं HPBoSE 12वीं टॉपर
ऊना की मेहक ने राज्य में टॉप स्थान हासिल किया, उन्होंने 97.2% (486/500) अंक पाए. मेहक St. D R Public Sr Sec School, गगरेट से पढ़ाई की है. दूसरे स्थान पर कांगड़ा की खुशी, जह्नवी ठाकुर और अंकिता हैं. तीनों ने 96.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. खुशी धौलाधर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शामनगर (धर्मशाला) की छात्रा हैं, जह्नवी ठाकुर भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ से हैं, और अंकिता सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रैत की छात्रा हैं.
इतने बच्चों ने दी थी परीक्षा
HPBoSE 12वीं की परीक्षा मार्च 2025 में राज्य के 2,300 केंद्रों पर आयोजित की गईं (लाहौल-स्पीति और पांगी के आदिवासी क्षेत्रों को छोड़कर). बोर्ड द्वारा जारी डेटा के अनुसार, इस वर्ष कुल 86,373 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 71,591 छात्र पास हुए हैं. कुल 5,847 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है, जबकि 8,581 छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं. इस बार कुल पास प्रतिशत 83.16% रहा है. बोर्ड ने इस साल 4 से 29 मार्च के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी. हालांकि, कक्षा 12 की अंग्रेजी परीक्षा को फिर से आयोजित करना पड़ा, क्योंकि चंबा जिले के एक स्कूल में कक्षा 10 की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान गलती से कक्षा 12 का प्रश्नपत्र खुल गया था. दोबारा परीक्षा अप्रैल में करवाई गई.
यहां से देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन के तहत “PLUS TWO RESULT(FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/DIPLOMA HOLDER FRESH AND REAPPEAR/IMPROVEMENT) MARCH-2025” लिंक पर जाना होगा और अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद वे अपनी प्रोविजनल मार्कशीट (Exam Results) डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट की मूल हार्ड कॉपी बाद में स्कूलों के माध्यम से छात्रों को दी जाएगी.
HPBOSE 12th Result 2025 Live: आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड करें रिजल्ट
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक "PLUS TWO RESULT(FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/DIPLOMA HOLDER FRESH AND REAPPEAR/IMPROVEMENT) MARCH-2025" पर क्लिक करें.
नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Himachal Board 12th Result 2025 Digilocker: डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class XII Marksheet पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
- ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 17, 2025 15:30 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: हिमाचल बोर्ड 12वीं में 83.16% छात्र हुए पास
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 17 मई 2025 को प्लस टू (कक्षा 12वीं) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की गई थी, जिसमें रेगुलर, अतिरिक्त विषय, ग्रेड सुधार, अनुपस्थित परीक्षार्थी और डिबोसा धारक छात्रों ने भाग लिया था. बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर ये जानकारी शनिवार को दी है.
- May 17, 2025 15:28 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: इन बातों का ऱखें ध्यान
परीक्षा: HPBOSE प्लस टू मार्च 2025
रिजल्ट घोषित: 17 मई 2025
कुल छात्र: 86,373
पास हुए: 71,591
फेल हुए: 8,581
कंपार्टमेंट: 5,847
पास प्रतिशत: 83.16%
रिजल्ट वेबसाइट: www.hpbose.org
प्रमाण पत्र: Digilocker पर उपलब्ध
रीचेकिंग फीस: 400 रुपये प्रति सब्जेक्ट
रीवैल्यूएशन फीस: 500 रुपये प्रति सब्जेक्ट
- May 17, 2025 15:27 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: 27 मई से पहले रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन के लिए करें अप्लाई
रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख न चूकें. ऑनलाइन आवेदन में सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- May 17, 2025 15:26 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: ऑफिशियल साइट पर ही भरोसा करें
रिजल्ट या प्रमाण पत्र की जानकारी के लिए सिर्फ पर hpbose.org ही जाएं.
- May 17, 2025 15:25 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: रिजल्ट देखें, लेकिन घबराएं नहीं
यदि आपका रिजल्ट उम्मीद से कम है या आप फेल हो गए हैं, तो घबराएं नहीं. कंपार्टमेंट और री-इवैल्यूएशन के जरिए आप एक और मौका पा सकते हैं.
- May 17, 2025 15:24 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: रीचेकिंग के लिए आवेदन करने की 27 मई है लॉस्ट डेट
री-इवैल्यूएशन और रीचेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन के भीतर किए जा सकते हैं. यानी, छात्र 27 मई 2025 तक इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं.
- May 17, 2025 15:22 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: दोबारा कापी चेक करने के लिए कर सकते हैं अप्लाई
जो छात्र अपने रिलजल्ट से खुश नहीं हैं, वे अपने कापियों की दोबारा जांच यानी रीचेकिंग (Re-checking) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन करने की प्रक्रिया HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
री-इवैल्यूएशन के लिए प्रति विषय चार्ज - 500 रुपये
रीचेकिंग के लिए चार्ज - 400 रुपये
यह सुविधा उन्हीं छात्रों के लिए है जिन्होंने कम से कम 20% अंक हासिल किए हैं. बिना शुल्क के या गलत जानकारी के साथ भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
- May 17, 2025 15:18 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: डिजिलॉकर पर भी सर्टिफिकेट उपलब्ध
हिमाचल बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत के लिए सरकारी प्लेटफार्म Digilocker पर भी सर्टिफिकेट की प्रतियां उपलब्ध कराई हैं. छात्र अपने आधार से लिंक किए गए डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करके अपने मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
- May 17, 2025 15:16 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: फोन से भी मिल सकती है जानकारी
जो छात्र ऑनलाइन रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वे बोर्ड के मुख्यालय में कार्य दिवसों के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ये नंबर हैं.
01892-242139 (मुख्यालय, लॉजिस्टिक्स)
242140 (कॉन्ट्रोल रूम)
242141 (शिक्षा शाखा)
242142 (परीक्षा शाखा)
242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर)
- May 17, 2025 15:16 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: कैसे चेक करें रिजल्ट?
हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बैठे बच्चे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर ‘Results’ सेक्शन में जाकर प्लस टू परीक्षा 2025 का चयन करें और रोल नंबर डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है.
- May 17, 2025 15:13 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: 5,847 को दोबारा देनी होगी परीक्षा, 8,581 बच्चे फेल
बोर्ड द्वारा जारी डेटा के अनुसार, इस वर्ष कुल 86,373 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 71,591 छात्र पास हुए हैं. कुल 5,847 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है, जबकि 8,581 छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं. इस बार कुल पास प्रतिशत 83.16% रहा है.
- May 17, 2025 13:21 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: ये हैं कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर
HPBOSE कक्षा 12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम में इस साल टॉपर पायल शर्मा हैं. पायल ने 500 में से 482 अंक हासिल किए हैं, जो 96.4 फीसदी है.
- May 17, 2025 13:20 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: आर्ट्स स्ट्रीम की ये हैं टॉपर ?
इस साल अंकिता ने HPBOSE आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें इस परीक्षा में 500 में से 483 अंक मिले हैं. उनका कुल परसेंटेज 96.6% है. अंकिता सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रैत की छात्रा हैं.
- May 17, 2025 13:16 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: दूसरी रैंक पर 3 लड़कियां
खुशी, जह्नवी ठाकुर और अंकिता ने दूसरा स्थान साझा किया है. तीनों ने 96.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. खुशी धौलाधर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शामनगर (धर्मशाला) की छात्रा हैं, जह्नवी ठाकुर भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ से हैं, और अंकिता सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रैत की छात्रा हैं.
- May 17, 2025 13:15 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: मेहक बनीं HPBoSE 12वीं टॉपर
मेहक, जो St. D R Public Sr Sec School, गगरेट की छात्रा हैं, ने कक्षा 12 HPBOSE 2025 परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 97.2 फीसदी अंक हासिल कर पहला रैंक हासिल किया है.
- May 17, 2025 13:14 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक
– hpbose.org
– education.indianexpress.com
– DigiLocker
- May 17, 2025 12:53 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: वेबसाइट नहीं खुल रही, इंटरनेट भी नहीं काम कर रहा, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
HPBOSE रिजल्ट 2025 SMS से देखने के लिए ये आसान कदम अपनाएं.
अपने मोबाइल में SMS ऐप खोलें.
मैसेज में लिखें: HP(अपना रोल नंबर)
इसे 56263 नंबर पर भेज दें।
बोर्ड आपका रिजल्ट सीधे आपके मोबाइल पर भेज देगा.
- May 17, 2025 12:51 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: Digilocker से ऐसे चेक करें
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class XII Marksheet पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
- ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 17, 2025 12:50 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live: आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक "PLUS TWO RESULT(FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/DIPLOMA HOLDER FRESH AND REAPPEAR/IMPROVEMENT) MARCH-2025" पर क्लिक करें.
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 17, 2025 12:49 IST
HPBOSE 12th Result OUT Live Updates: हिमाचल बोर्ड 12वीं में 83.16% बच्चे पास
इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर 86,373 छात्र-छात्राओं ने HPBoSE 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी. इसमें से करीब 71,591 यानी 83.16 फीसदी बच्चे पास हुए.
- May 17, 2025 12:46 IST
HPBOSE 12th Result OUT Live Updates : रोल नंबर से चेक करें अपना रिजल्ट
हिमाचल बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए. अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ रही है.
- May 17, 2025 12:35 IST
HPBOSE 12th Result OUT Live Updates : हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
HPBoSE Board Plus Two 12th Class Result 2025 Live : हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org और Digilocker पर उपलब्ध कराया जाएगा. (File : IE) Photograph: (HPBoSE/Web) - May 17, 2025 12:17 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : कितने बच्चों को है अपने 12वीं के नतीजों का इंतजार
हिमाचल बोर्ड द्वारा इस साल 4 से 29 मार्च 2025 के बीच आयोजित HPBoSE 12वीं की परीक्षा के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम के कुल 93,494 रजिस्टर्ड थे. इनमें रेगुलर और ओपन स्कूल दोनों तरह के छात्र थे. बोर्ड ने प्रदेशभर में करीब 2,300 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं की परीक्षाएं कराई गई थी.
- May 17, 2025 12:00 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : अब जरूरी दस्तावेज हमेशा आपकी जेब में
आज के डिजिटल युग में आपकी जरूरी दस्तावेज़ होना चाहिए हमेशा आपके साथ, आसानी से और सुरक्षित. अब डिजिलॉकर के साथ आप अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट्स को सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कहीं भी, कभी भी देख सकते हैं.
#DigiLocker - Your Trusted Digital Document Wallet!
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 16, 2025
Securely store and access your class X & XII mark sheets, apply for colleges or jobs with ease and download official documents in seconds - anytime, anywhere. Say goodbye to paper hassles!#digitaldocuments#studentsuccesspic.twitter.com/ix5mT6pq3Pचाहे कॉलेज में आवेदन करना हो या नौकरी के लिए दस्तावेज़ जमा करना, सब कुछ होगा आसान और तेज़. मिनटों में आधिकारिक दस्तावेज़ डाउनलोड करें और कागज की झंझट को हमेशा के लिए अलविदा कहें!
- May 17, 2025 11:50 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : कहा देख सकेंगे रिजल्ट?
HP बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर देखा जा सकता है. इसके अलावा, education.indianexpress.com पर भी रिजल्ट उपलब्ध रहेगा. यहां रजिस्ट्रेशन करके बच्चे अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
- May 17, 2025 11:41 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट और टाइम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज, 17 मई को दोपहर 12 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के छात्र अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर देख सकेंगे.
- May 17, 2025 11:37 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : पिछले साल का कैसा रहा रिजल्ट
इस परीक्षा में 85,777 छात्र बैठे थे, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए थे. पिछले साल 12वीं का कुल पास परसेंटेज 73.76% रहा. साइंस स्ट्रीम से कामाक्षी शर्मा ने 98.80% अंकों के साथ टॉप किया था.
- May 17, 2025 11:37 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : 2024 में कब हुई परीक्षा, और कितने दिन बाद आए रिजल्ट
हिमाचल बोर्ड ने इस साल 4 मार्च से 29 मार्च 2025 के बीच 12वीं की परीक्षा कराई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 90 हजार छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में बैठे अपने बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल बोर्ड ने हिमाचल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 1 से 28 मार्च के बीच कराई थीं, और रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 32वें यानी 29 अप्रैल 2024 को जारी किया था.
- May 17, 2025 11:27 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : पिछले साल कामाक्षी शर्मा ने किया था 12वीं साइंस में किया था टॉप
हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में 85,777 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए थे. पिछले साल 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 73.76% रहा. साइंस स्ट्रीम से कामाक्षी शर्मा ने 98.80% अंकों के साथ टॉप किया था.
- May 17, 2025 11:25 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट?
पिछले साल HPBoSE 12वीं की परीक्षा में 85,777 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए थे. पिछले साल 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 73.76% रहा.
- May 17, 2025 11:23 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार
हिमाचल बोर्ड ने इस साल 4 मार्च से 29 मार्च के बीच 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल परीक्षा के लिए करीब 90,000 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. मार्च 2025 में कराई गई 12वीं की परीक्षा में बैठे बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
- May 17, 2025 11:09 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : UMANG ऐप के जरिए चेक करें रिजल्ट
- UMANG ऐप पर अकाउंट बनाएं
- यहां मोबाइल नंबर और अपने स्टेट की मदद से रजिस्टर करें. ध्यान रहे मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा.
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- MPIN बनाएं. ध्यान रहे इसमें ऐसे डिजिट का चुनाव करें जो आपको याद रहे.
- एकाउंट एक्विव होने पर दोबारा वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगइन करें. आप चाहें तो मोबाइल बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं.
- अब होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Document विकल्प करें. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Search Documents बॉक्स में टाइप करें H. P. Board Of School Education करें. कई विकल्प नजर आएंगे. इनमें से Class XII Marksheet विकल्प को चुनें. बोर्ड एग्जाम ईयर और रोल नंबर भरें.
- नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमित दें कि मैं डिजिलॉकर को अपनी सहमति देता या देती हूं कि वह मेरा आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो मेरी आधार ई-केवाईसी जानकारी से लेकर संबंधित संस्था के साथ साझा करे, ताकि मेरी प्रमाणपत्र की कॉपी डिजिलॉकर में मंगाई जा सके.
- आखिर में Get Document बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही कुछ देर में स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा.
- May 17, 2025 11:08 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : Digilocker से ऐसे चेक करें
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class XII Marksheet पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 17, 2025 11:07 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक "PLUS TWO RESULT (FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/IMPROVEMENT) MARCH-2025" पर क्लिक करें.
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 17, 2025 11:05 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : रोलनंबर लेकर रहें तैयार, जल्द आने वाला है 12वीं का रिजल्ट
छात्रों, अब इंतज़ार खत्म होने वाला है क्योंकि मैट्रिक के बाद अब जल्द ही हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 भी आने वाला है. इस बार रिजल्ट देखने का तरीका और भी आसान, तेज़ और सुरक्षित है — सीधे DigiLocker पर. DigiLocker भारत सरकार की एक ऑनलाइन सेवा है, जिससे आप अपनी मार्कशीट और दूसरे पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज़ कभी भी, कहीं भी देख और इस्तेमाल कर सकते हैं.
Get Ready, Students! Himachal Pradesh Board of School Education, Dharamshala, Class XII Result 2025 #comingsoon.
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 15, 2025
Stay tuned and be prepared to access your result quickly and securely on the #DigiLocker platform.
Create your DigiLocker account today: https://t.co/YzfYhEkUd4pic.twitter.com/5XgFkHR1iIरिजल्ट आने से पहले अपना बोर्ड एग्जाम रोल नंबर तैयार रखें. अगर अभी तक आपने डिजिलॉकर अकाउंट नहीं बनाया है, तो जल्दी से digilocker.gov.in/web/installapp पर जाकर या डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके बना लें. रिजल्ट आते ही आप कुछ ही क्लिक में अपनी डिजिटल मार्कशीट पा सकेंगे — न भीड़, न लाइन, न टेंशन!