/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/15/gkeGv9EZb9mOfmW8wypR.jpg)
HPBOSE Class 10th 12th Result Live, HP Board result 2025 : छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. (Image: Web/HPBoSE)
Himachal Board 10th 12th Result 2025 Live Big Updates : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने आज 15 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर एचपीबीओएसई आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इस सल कक्षा 10 में 79.08 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस साल एपी बोर्ड एचपीबीओएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की थी. आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि की जानकारी देकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
HPBOSE Result 2025 LIVE : 10वीं में साइना ठाकुर ने किया टॉप
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट में न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवरना की साइना ठाकुर 99.46 फीसदी अंक लेकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.
हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र की रिधिमा ठाकुर ने HPBOSE कक्षा 10 के परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. रिद्धिमा ने 99.29% अंक हासिल किए हैं. इस परीक्षा में कुल 695 अंक प्राप्त किए हैं.
मुदिता शर्मा ने HPBOSE कक्षा 10वीं के परिणाम में तीसरा स्थान प्राप्त किया और उन्होंने 694 अंक हासिल किए हैं. सोलन की रहने वाली मुदिता, बिलासपुर के स्वारघाट में स्थित एक स्कूल में पढ़ाई करती थीं.
HPBOSE 10th Result 2025 Live : आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड करें रिजल्ट
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक "MATRIC RESULT (FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/IMPROVEMENT) MARCH-2025" पर क्लिक करें.
नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Himachal Board 10th Result 2025 Digilocker : डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एकClass X Marksheetपर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
Himachal Pradesh Board of School Education, #Dharamshala - Class X 2025, Result cum Marksheet now available on #DigiLockerhttps://t.co/YzfYhEkUd4 Access your digital marksheet anytime, anywhere - safely and securely. pic.twitter.com/m2JamPIf5t
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 15, 2025
UMANG ऐप के जरिए चेक करें रिजल्ट
- UMANG ऐप पर अकाउंट बनाएं
- यहां मोबाइल नंबर और अपने स्टेट की मदद से रजिस्टर करें. ध्यान रहे मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा.
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- MPIN बनाएं. ध्यान रहे इसमें ऐसे डिजिट का चुनाव करें जो आपको याद रहे.
- एकाउंट एक्विव होने पर दोबारा वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगइन करें. आप चाहें तो मोबाइल बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं.
- अब होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Document विकल्प करें. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Search Documents बॉक्स में टाइप करें H. P. Board Of School Education करें. कई विकल्प नजर आएंगे. इनमें से Class X Marksheet विकल्प को चुनें. बोर्ड एग्जाम ईयर और रोल नंबर भरें.
- नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमित दें कि मैं डिजिलॉकर को अपनी सहमति देता या देती हूं कि वह मेरा आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो मेरी आधार ई-केवाईसी जानकारी से लेकर संबंधित संस्था के साथ साझा करे, ताकि मेरी प्रमाणपत्र की कॉपी डिजिलॉकर में मंगाई जा सके.
- आखिर में Get Document बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही कुछ देर में स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा.
HPBOSE 10th Result 2025 : SMS पर कैसे मिलेगा रिजल्ट
फोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें
इस फॉर्मेट में एक SMS टाइप करें : पहले HP12 या HP10 लिखें, उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें (HP12<Roll Number> or HP10<Roll Number>)
फिर इसे 5676750 पर भेज दें.
एचपी बोर्ड (HPBOSE) का कक्षा 10 या 12 का रिजल्ट आपको उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में मिल जाएगा.
- May 15, 2025 20:17 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: हिमाचल बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org से देखें रिजल्ट
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक "MATRIC RESULT (FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/IMPROVEMENT) MARCH-2025" पर क्लिक करें.
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 15, 2025 17:13 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: ऐसे देखें हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org और IE Education की साइट education.indianexpress.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
- May 15, 2025 17:11 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: इंटरनेट काम न करने या वेबसाइट न खुलने पर मैसेज के जरिए पाएं हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट
एसएमएस के माध्यम से अपना एचपीबीओएसई कक्षा 10 परिणाम देखने के लिए इन चरणों का पालन करें.
- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में HP10 टाइप करें. स्पेस के बाद बोर्ड परीक्षा रोल नंबर टाइप करें. (उदाहरण के लिए HP10 11222333112)
- अब इस मैसेज को 5676750 पर भेजें.
- कुछ ही पल में आपके मोबाइल पर HPBoSE 10वीं रिजल्ट से जुड़ा मैसेज आ जाएगा.
- May 15, 2025 17:05 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: UMANG ऐप के जरिए चेक करें रिजल्ट
- UMANG ऐप पर अकाउंट बनाएं
- यहां मोबाइल नंबर और अपने स्टेट की मदद से रजिस्टर करें. ध्यान रहे मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा.
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- MPIN बनाएं. ध्यान रहे इसमें ऐसे डिजिट का चुनाव करें जो आपको याद रहे.
- एकाउंट एक्विव होने पर दोबारा वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगइन करें. आप चाहें तो मोबाइल बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं.
- अब होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Document विकल्प करें. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Search Documents बॉक्स में टाइप करें H. P. Board Of School Education करें. कई विकल्प नजर आएंगे. इनमें से Class X Marksheet विकल्प को चुनें. बोर्ड एग्जाम ईयर और रोल नंबर भरें.
- नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमित दें कि मैं डिजिलॉकर को अपनी सहमति देता या देती हूं कि वह मेरा आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो मेरी आधार ई-केवाईसी जानकारी से लेकर संबंधित संस्था के साथ साझा करे, ताकि मेरी प्रमाणपत्र की कॉपी डिजिलॉकर में मंगाई जा सके.
- आखिर में Get Document बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही कुछ देर में स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा.
- May 15, 2025 16:43 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: बोर्ड वेबसाइट नहीं खुल रही, यहां से देखें रिजल्ट
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class X Marksheet पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 15, 2025 16:13 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: इन डिटेल की मदद से देखें रिजल्ट
- हिमाचल बोर्ड 10वीं रोल नंबर
- हिमाचल बोर्ड 10वीं रजिस्ट्रेशन नंबर
- May 15, 2025 16:11 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक
– hpbose.org
– DigiLocker
– education.indianexpress.com
- May 15, 2025 16:11 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: हिमाचल बोर्ड 10वीं टॉपर ने कहां से की पढ़ाई?
इस साल HPBOSE कक्षा 10वीं परीक्षा में 99.43% अंक हासिल कर टॉप करने वाली सायना ठाकुर (Saina Thakur) ने नुगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवारना (Neugal Model Public Senior Secondary School Bhawarna) से पढ़ाई की है.
- May 15, 2025 16:09 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: कापियों की दोबारा टेकिंग के लिए 30 मई तक आवेदन
HPBOSE कक्षा 10वीं के छात्र अपने कापियों की री-चेकिंग (Re-evaluation) के लिए hpbose.org पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 30 मई तय की गई है. ध्यान रखें, री-चेकिंग के लिए उसी विषय में कम से कम 20% अंक होना जरूरी है. जिन छात्रों के अंक इस शर्त को पूरा करते हैं, वे 30 मई 2025 के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- May 15, 2025 16:06 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: हिमाचल बोर्ड 10वीं में 13,574 बच्चे हुए फेल
इस साल हिमाचल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 13,574 बच्चे असफल रहे. इस साल 4 मार्च से 24 मार्च 2025 के बीच कराई गई HPBoSE 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 95,495 बच्चे बैठे थे. इनमें से 75,862 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल की और 5,563 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है, जबकि 13,574 छात्र परीक्षा में फेल हो गए.
- May 15, 2025 16:01 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: 10वीं में 5,563 छात्रों को मिला कंपार्टमेंट, आगे क्या हैं विकल्प?
हिमाचल बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 5,563 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है. जिन छात्रों को HPBOSE कक्षा 10वीं में कंपार्टमेंट मिला है, उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी. कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की तारीखें बोर्ड द्वारा बाद में घोषित की जाएंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.
- May 15, 2025 15:58 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: 10वीं परीक्षा में टॉप 3 रैंक पर बच्चियों का कब्जा
हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) 10वीं रिजल्ट 2025 में इस बार सायना ठाकुर ने बाजी मारी है. उन्होंने 696 अंक के साथ 99.43% हासिल कर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर रहीं रिधिमा ठाकुर, जिन्होंने 695 अंक और 99.29% प्राप्त किए, जबकि मुदिता शर्मा ने 694 अंक के साथ 99.14% स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया है. तीनों टॉपर्स ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे राज्य में मिसाल कायम की है.
- May 15, 2025 15:51 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: नहीं खुल रही वेबसाइट, Digilocker से देखें रिजल्ट
- सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in और डिजिलॉकर ऐप ओपन करें
- स्क्रीन पर बायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर भरें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class X Marksheet पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 15, 2025 15:46 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल से बेहतर 10वीं का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 में कुल 95,495 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 75,862 छात्र पास हुए हैं. 5,563 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है, जबकि 13,574 छात्र परीक्षा में फेल हो गए.
इस बार का कुल पासिंग परसेंटेज 79.8% दर्ज किया गया है. हालांकि इस साल पासिंग परसेंटेज बेहतर है. 2024 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 91,622 छात्रों ने दी थी. इनमें से 67,988 छात्र पास हुए थे. कुल पासिंग परसेंटेज 74.61% था. 12,613 छात्र फेल हुए थे जबकि 10,474 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला था.
- May 15, 2025 15:06 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE: 10वीं का ओवरआल रिजल्ट
- परीक्षा में पास पर्सेंटेज : 79.8%
- कुल उम्मीदवार : 95,495
- पास छात्र : 75,862
- कम्पार्टमेंट छात्रों की संख्या : 5,563
- फेल छात्र : 13,574
- May 15, 2025 15:00 IST
HPBOSE Result 2025 LIVE : टॉप 10 में 117 छात्र
इस साल टॉप 10 में कुल 117 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई, जिनमें 88 छात्र और 29 छात्राएं शामिल हैं. यह संख्या दर्शाती है कि हिमाचल प्रदेश में कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रतियोगिता कितनी मजबूत रही.
- May 15, 2025 14:55 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE : मुदिता शर्मा तीसरे स्थान पर
मुदिता शर्मा ने HPBOSE कक्षा 10वीं के परिणाम में तीसरा स्थान प्राप्त किया और उन्होंने 694 अंक हासिल किए हैं. मूल रूप से सोलन की रहने वाली मुदिता, बिलासपुर के स्वारघाट में स्थित एक स्कूल में पढ़ाई करती थीं.
- May 15, 2025 14:55 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE : रिधिमा ठाकुर दूसरे स्थान पर
हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र की रिधिमा ठाकुर ने HPBOSE कक्षा 10 के परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. रिद्धिमा ने 99.29% अंक हासिल किए हैं. इस परीक्षा में कुल 695 अंक प्राप्त किए हैं.
- May 15, 2025 14:54 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE : लड़कियों का रहा दबदबा
हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र की रिधिमा ठाकुर ने HPBOSE कक्षा 10 के परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. रिद्धिमा ने 99.29% अंक हासिल किए हैं. इस परीक्षा में कुल 695 अंक प्राप्त किए हैं.
मुदिता शर्मा ने HPBOSE कक्षा 10वीं के परिणाम में तीसरा स्थान प्राप्त किया और उन्होंने 694 अंक हासिल किए हैं. मूल रूप से सोलन की रहने वाली मुदिता, बिलासपुर के स्वारघाट में स्थित एक स्कूल में पढ़ाई करती थीं.
- May 15, 2025 14:53 IST
HPBOSE 10th Result 2025 LIVE : 10वीं में साइना ठाकुर ने किया टॉप
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट में न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवरना की साइना ठाकुर 99.46 फीसदी अंक लेकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.
- May 15, 2025 14:26 IST
HPBOSE 10th 12th Result Live : नहीं खुल रही हिमाचल बोर्ड वेबसाइट
हिमाचल बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट आज 15 मई को दोपहर 2:30 बजे जारी होने की खबर है. जिसके बाद से वेबसाइट पर ट्रैफिक अचानक से बढ़ गया है और वेबसाइट नहीं खुल रही है. आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org है, जिस पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
- May 15, 2025 14:13 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट?
वेबसाइट hpbose.org खोलें
रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
“HPBOSE 12th Result 2025” या “HPBOSE 10th Result 2025” लिंक पर जाएं
अपना रोल नंबर सबमिट करके सर्च करें
स्क्रीन पर आपका 12th या 10th का रिजल्ट दिखेगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.
- May 15, 2025 14:09 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : कितने बच्चों को रिजल्ट का इंतजार
बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च 2025 तक चली थी. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. इन दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 1.95 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10वीं में 90,000 से ज्यादा छात्र और 12वीं में भी लगभग इतनी ही संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
- May 15, 2025 14:09 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : कहां चेक करें अपना रिजल्ट 2025?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स की मदद से आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. रिजल्ट लिंक एक्टिव होते ही छात्र आसानी से अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे.
- May 15, 2025 14:08 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : कभी भी आ सकता है रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट आज यानी 15 मई 2025 को जारी कर सकता है. आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं. ऐसे में अगर आपने एग्जाम दिया है तो अपना रोल नंबर तैयार रखें.
- May 15, 2025 11:02 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : रिजल्ट के लिए तैयार रहें
भारत सरकार के डिजिलॉकर द्वारा आधिकारिक हैंडल पर किए एक पोस्ट में हिमाचल बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए बच्चों को रिजल्ट के लिए तैयार रहने की बात कही गई है. ऐसे में आज से कल तक कभी भी नतीजों (HPBOSE Result 2025) का एलान हो सकता है.
- May 15, 2025 09:08 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : 15 या 16 मई बनेगा रिजल्ट डे?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से पहले भी 15 मई को रिजल्ट जारी किए जाने के संकेत दिए गए थे. एक अधिकारी की ओर से कहा गया था कि रिजल्ट की प्रक्रिया अंतिम फेज में है, सभी काम समय पर पूरे हो जाते हैं तो रिजल्ट 15 मई तक जारी कर दिए जाएंगे.
- May 15, 2025 09:06 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट?
वेबसाइट hpbose.org खोलें
रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
“HPBOSE 12th Result 2025” या “HPBOSE 10th Result 2025” लिंक पर जाएं
अपना रोल नंबर सबमिट करके सर्च करें
स्क्रीन पर आपका 12th या 10th का रिजल्ट दिखेगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.
- May 15, 2025 09:05 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : रिजल्ट अब कभी भी
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट आज यानी 15 मई 2025 को जारी कर सकता है. आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं. ऐसे में अगर आपने एग्जाम दिया है तो अपना रोल नंबर तैयार रखें.
- May 14, 2025 10:38 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : रिजल्ट नोटिफिकेशन पर अपडेट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड अगले कुछ घंटों नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. नोटिफिकेशन में रिजल्ट जारी करने का समय और अन्य जानकारियां दी जाएंगी. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होगी.
- May 14, 2025 09:25 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : कहां चेक करें अपना रिजल्ट 2025?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स की मदद से आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. रिजल्ट लिंक एक्टिव होते ही छात्र आसानी से अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे.
- May 14, 2025 09:09 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : कितने बच्चों को रिजल्ट का इंतजार
बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च 2025 तक चली थी. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. इन दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 1.95 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10वीं में 90,000 से ज्यादा छात्र और 12वीं में भी लगभग इतनी ही संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
- May 14, 2025 09:08 IST
HPBOSE Result 2025 Live : SMS पर कैसे मिलेगा रिजल्ट
फोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें
इस फॉर्मेट में एक SMS टाइप करें : पहले HP12 या HP10 लिखें, उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें (HP12<Roll Number> or HP10<Roll Number>)
फिर इसे 5676750 पर भेज दें.
एचपी बोर्ड (HPBOSE) का कक्षा 10 या 12 का रिजल्ट आपको उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में मिल जाएगा. - May 14, 2025 08:13 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : क्या अलग अलग घोषित होंगे रिजल्ट?
हिमाचल बोर्ड ने पिछले साल दोनों कक्षाओं के नतीजे अलग-अलग तारीखों में घोषित किए गए थे, जिसमें कक्षा 10वीं का परिणाम 7 मई तो कक्षा 12वीं का परिणाम 29 अप्रैल को जारी किया गया था. इस बार बोर्ड पहले कक्षा 10 के नतीजे जारी करेगा या 12वीं के, इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में इस साल दोनों कक्षाओं के करीब 2 लाख छात्रों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जो अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
- May 14, 2025 08:12 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : DigiLocker प्लेटफॉर्म पर तैयार रहें
Get Ready, Students! Himachal Pradesh Board of School Education, Dharamshala, Class X Result 2025 #ComingSoon.
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 13, 2025
Stay tuned and be prepared to access your result quickly and securely on the #DigiLocker platform.
Create your Account today https://t.co/Y8SaVNA2rC#HPBOSE#Results2025pic.twitter.com/WiSZeKhguO - May 14, 2025 08:11 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट?
यहां आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स बताए गए हैं.
वेबसाइट hpbose.org खोलें
रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
“HPBOSE 12th Result 2025” या “HPBOSE 10th Result 2025” लिंक पर जाएं
अपना रोल नंबर सबमिट करके सर्च करें
स्क्रीन पर आपका 12th या 10th का रिजल्ट दिखेगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.
- May 14, 2025 08:10 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : पिछले साल कब आए थे रिजल्ट?
2024 में HPBOSE ने 10वीं का रिजल्ट 7 मई को सुबह 10:30 बजे जारी किया था. उस साल बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक हुई थीं, यानी परीक्षा खत्म होने के 47वें दिन रिजल्ट आया था. वहीं, 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था. उस वर्ष 12वीं की परीक्षाएं 1 से 28 मार्च तक चली थीं, और रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 32वें दिन आ गया था.
- May 14, 2025 08:09 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : कैसा रहा था 2024 का रिजल्ट?
10वीं कक्षा में पिछले साल 91,622 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 67,988 छात्र पास हुए थे. यानी कुल पासिंग परसेंटेज 74.61% रहा. 12,613 छात्र फेल हुए थे जबकि 10,474 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला था. वहीं 12वीं कक्षा में 85,777 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए थे. पिछले साल 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 73.76% रहा. साइंस स्ट्रीम से कामाक्षी शर्मा ने 98.80% अंकों के साथ टॉप किया था.
- May 14, 2025 08:09 IST
HPBOSE Result 2025 Live Updates : कितने बच्चों को रिजल्ट का इंतजार
बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च 2025 तक चली थी. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. इन दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 1.95 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10वीं में 90,000 से ज्यादा छात्र और 12वीं में भी लगभग इतनी ही संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे.