scorecardresearch

HSSC TGT Recruitment 2023: HSSC में निकली 7471 सीटों पर भर्ती, 15 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 2023 (HSSC 2023) फरवरी से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट - hssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 2023 (HSSC 2023) फरवरी से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट - hssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HSSC TGT Recruitment 2023: HSSC में निकली 7471 सीटों  पर भर्ती, 15 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

HSSC TGT Recruitment 2023: अगर आप सेलेक्ट होते है तो आपका पे-स्केल 4,600 रुपये के वेतन ग्रेड के साथ 9,800 से 34,800 रुपये होगा.

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 2023 (HSSC 2023) फरवरी से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट - hssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. HSSC, 23 फरवरी को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेगा. यह भर्ती अभियान 18 पदों पर 7471 रिक्तियों को भरेगा. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च तक है और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 मार्च है.

क्या है चयन का मापदंड?

उम्मीदवार के पास आवेदन किए गए पद के लिए संबंधित विषय का हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) प्रमाण पत्र होना चाहिए. वहीं, आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अगर आप सेलेक्ट होते है तो आपका पे-स्केल 4,600 रुपये के वेतन ग्रेड के साथ 9,800 से 34,800 रुपये होगा.

Advertisment

IGNOU Admission January 2023: इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख बढ़ाई, इन आसान स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया क्या है?

  • चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (95 फीसदी) और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव (5 फीसदी) शामिल हैं.
  •  सभी प्रश्न अनिवार्य हैं.
  •  प्रश्न पत्र द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) में होगा.
  •  टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन (ओएमआर आधारित) लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
  •  निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न 0.95 अंकों का होगा,

अटल विहारी बाजपेयी स्कॉलरशिप योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी, क्या है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे भरे फॉर्म

प्रत्येक प्रश्न 0.95 अंकों का होगा और इसके पांच विकल्प होंगे. अगर कोई उम्मीदवार पांच विकल्पों में से किसी एक को भरने में विफल रहता है, तो 0.95 अंक काट लिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट - hssc.gov.in देख सकते हैं.

Jobs 2 Government Jobs Jobs