scorecardresearch

IAF Agniveer Vayu Result 2022: एयरफोर्स ने जारी किया अग्निवीर का रिजल्ट, चेक करने के लिए जाएं इस डायरेक्ट लिंक पर

IAF Agniveer Vayu Result 2022: इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है.

IAF Agniveer Vayu Result 2022: इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IAF Agniveer Result 2022 declared know here how to check via this Agniveer Result direct link

अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा के लिए सात लाख से अधिक आवेदन हासिल हुए थे.

IAF Agniveer Vayu Result 2022: इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर (Agniveer) की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/controller/showSignIn पर जाकर परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ‘अग्निपथ’ योजना के तहत यह परीक्षा 24 जुलाई 2022 को आयोजित हुई थी और इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे.

अब रिजल्ट का ऐलान हो गया तो भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल लिंक पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा आवेदन के समय रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर और सभी शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को ई-मेल भेजा जा रहा है. शॉर्टलिस्ट को पीएसएल राउंड के लिए बुलाया जाएगा और फिर प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट 1 दिसंबर और एनरोलमेंट लिस्ट 11 दिसंबर को जारी होगी.

Advertisment

बिना वेरिफिकेशन ITR हो जाएगा खारिज, इन टैक्सपेयर्स को 30 दिनों के भीतर ही करना होगा यह काम

Agniveer Vayu के लिए रिजल्ट ऐसे देखें

  • https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/controller/showSignIn पर जाएं.
  • अपनी ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरकर साइन इन करें.
  • आगे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं जिसे सेव कर सकते हैं.

Central Vista: संसद का शीत सत्र नई इमारत में कराने की तैयारी! सरकार की तरफ से कोशिशें जारी

विरोध के बावजूद युवाओं ने भर्ती को लेकर दिखाया था उत्साह

अग्निपथ योजना के तहत पहली बार सेना में भर्ती हो रही है. इस योजना का देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ और युवाओं ने प्रदर्शन भी किया. हालांकि भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 24 जून को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी तो महज 6 दिनों में ही 2.72 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था यानी इतने आवेदन हासिल हो गए थे. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने दी थी. इसके बाद 5 जुलाई को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 7,49,899 आवेदन हासिल हुए जबकि पिछले साल 6,31,528 आवेदन फॉर्म भरे गए थे.

75% की चार साल के लिए होगी भर्ती

अग्निवीर वायु का चयन चार वर्षों के लिए किया जा रहा है. पहले साल उन्हें 21 हजार, दूसरे साल 23100 रुपये, तीसरे साल 25580 रुपये और चौथे साल 28 हजार रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे. चार साल के बाद 75 फीसदी को 11.71 लाख रुपये के सेवा निधि पैकेज और एक स्किल सर्टिफिकेट के साथ सेवामुक्त कर दिया जाएगा जबकि 25 फीसदी को वायुसेना में नियमित कैडर के तौर पर ले लिया जाएगा.

Indian Air Force Iaf Agnipath Scheme