scorecardresearch

IAF Agniveer Vayu 2022 Result : एयरफोर्स ने जारी की अग्निवीर भर्ती की प्रॉविजनल लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम

अग्निवीर वायु 01/2022 के तहत आयोजित कराई गई भर्ती परीक्षा का प्रॉविजनल सेलेक्ट लिस्ट इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने जारी की है.

अग्निवीर वायु 01/2022 के तहत आयोजित कराई गई भर्ती परीक्षा का प्रॉविजनल सेलेक्ट लिस्ट इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने जारी की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Air Force Agnioveer Vayu 2022 Result

भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवार एयरफोर्स की वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अग्निवीर वायु 1/2022 की प्रॉविजनल सेलेक्ट लिस्ट डॉउनलोड कर अपना नाम चेक कर सकते हैं.

IAF Agniveer Vayu 2022 Result : इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीरवायु रिक्रूटमेंट 01/2022 की प्रॉविजनल सेलेक्ट लिस्ट जारी कर दी है. अग्निवीरवायु रिक्रूटमेंट 01/2022 के तहत एयरफोर्स की सेंट्रल एयरमेन सेलेक्शन बोर्ड (CASB) द्वारा आयोजित कराई गई भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें प्रॉविजनल सेलेक्टड लिस्ट में अपना नाम

  • एयरफोर्स की तरफ से आयोजित कराए गए भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सबसे पहले संबंधित आधिकारिक agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
Advertisment
  • अब वेब पेज को स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे जाएं और स्क्रीन पर नजर आ रहे एनाउंसमेंट (Announcement) ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Provisional Select List - 11 Nov 2022 for Agniveervayu Intake 01/2022 is available under CANDIDATE click here डिटेल के साथ स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक को क्लिक करें.
  • आपके सामने प्रॉविजनल सेलेक्ट लिस्ट से संबंधित JUL – DEC 2022 FOR AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2022 डिटेल के साथ 4 लिंक नजर आएंगें. इनमें से पहले लिंक में साइंस सब्जेक्ट वाले 3429 उम्मीदवारों की लिस्ट और दूसरी में फेल उम्मीदवारों की लिस्ट अपलोड है. तीसरी लिस्ट में साइंस के अलावा बाकी सब्जेक्ट वाले 2231 उम्मीदवारों का नाम और चौथी में नॉन-साइंस वाले फेल उम्मीदवारों का नाम समेत तमाम विवरण दिया गया है.
  • इस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने विषय, ASC और बाकी जरूरी डिटेल की मदद से प्रॉविजनल सेलेक्ट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं

Agniveer Vayu 2023: एयरफोर्स में करीब 3500 अग्निवीरों की निकली भर्ती, 23 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई, चेक करें परीक्षा तारीख

इन उम्मीदवारों को 16 नवंबर तक कराना होगा सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन

  • एयरफोर्स की तरफ से जारी प्रॉविजनल सेलेक्टड लिस्ट में जिन अग्निवारों के नाम के सामने CSV यानी सर्टिफिकेट सब्जेक्ट टू वेरीफिकेशन लिखा है उन्हें संबंधित आर्मी सर्विस कार्प्स (ASCs) के कमांडिंग ऑफिसर (CO) के सामने 16 नवंबर तक अपना ओरिजनल सर्टिफिकेट पेश करना होगा. ऐसा न करने वाले उम्मीदवारों को सेलेक्शन लिस्ट से हटा दिया जाएगा.
  • आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एनरोलमेंट लिस्ट 25 नवंबर को अस्थायी रूप से पब्लिश की जाएगी. एनरोलमेंट लिस्ट के प्रकाशित होने की तारीख में अगर कोई बदलाव किया गया तो उसके बारे में सेंट्रल एयरमेन सेलेक्शन बोर्ड (CASB) की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ पर सूचित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में अपील मेडिकल बोर्ड (AMB) के सामने अनफिट या अनुपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की दावेदारी अपने आप खारिज हो जाएगी.
  • जारी प्रॉविजनल सेलेक्ट लिस्ट 10 मई 2023 तक वैलिड है.
Jobs 2 Jobs