/financial-express-hindi/media/media_files/BFISJiHStb9mtqa589I6.jpg)
IB ACIO Answer Key 2025 Out: 16 से 18 के बीच हुई फेज 1 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना आंसर की चेक कर सकते हैं. (Image: Pixabay)
IB ACIO Answer Key 2025 Out at mha.gov.in: गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (IB ACIO - Assistant Central Intelligence Officer) पद के लिए निकली भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी की. इस भर्ती के लिए अप्लाई किए वे उम्मीदवार जो 16 से 18 सितंबर के बीच आयोजित फेज 1 परीक्षा में बैठे थे आधिकारिक वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/94319/Index.html पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. इसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि की मदद से लॉगिन करना होगा. लॉगिन के बाद उम्मीदवार आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आंसर की में किसी सवाल के जवाब को लेकर गलती नजर आती है, तो उम्मीदवार उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो खुली है.
कैसे डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं. या फिर सीधे एप्लीकेशन फार्म वाली वेबसाइट पर cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/94319/Index.html पर जाएं.
- बाईं ओर नजर आ रहे लॉगिन बटन पर क्लिक करें और यूजर आईडी, पासवर्ड या DOB की मदद से लॉगिन करें.
- आंसर की और रेस्पॉन्स शीट देखें और डाउनलोड करें.
- दस्तावेज़ को सेव करके अपने जवाबों से तुलना करें.
आंसर की पर कैसे दर्ज कराएं आब्जेक्शन
- MHA पोर्टल पर ऑब्जेक्शन विंडो लिंक पर जाएं.
- अपने परीक्षा क्रेडेंशियल से लॉगिन करें.
- जिस सवाल को चुनौती देना है, उसका Question ID चुनें.
- सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट या रेफरेंस अपलोड करें.
- MHA द्वारा घोषित अंतिम तारीख से पहले सबमिट करें.
सभी ऑब्जेक्शन के रिव्यू के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी, जिसे बाद में चुनौती नहीं दी जा सकेगी.
ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद, MHA सभी चुनौतीपूर्ण सवालों की समीक्षा करेगा और फाइनल आंसर की जारी करेगा. इसके आधार पर Phase-1 के परिणाम घोषित होंगे. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार Phase-2 (Descriptive Test) के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे, जिसमें एनालिटिकल राइटिंग और कंप्रीहेंशन स्किल की परीक्षा होगी. इसके सफल उम्मीदवार इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे अगले चरणों में जाएंगे, और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
बता दें कि IB ACIO एग्जक्यूटिव भर्ती के तहत लगभग 3717 सफल उम्मदवारों को नौकरी का मौका मिलेगा. गृह मंत्रालय ने इस साल 18 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था. रजिस्ट्रेशन विंडो 19 जुलाई से 10 अगस्त के बीच खुली थी. हाल में पहले फेज की भर्ती परीक्षा 16 से 18 सितंबर के बीच कराई गई.