/financial-express-hindi/media/post_banners/w2gBNzucvyhc9kvixJrj.jpg)
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS clerk 2022 की प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
IBPS Clerk Prelims Result: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS clerk 2022 की प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था वे अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा. उम्मीदवारों को लॉग-इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि की डिटेल भरनी होगी. इसके बाद ही, स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.
IBPS Clerk Prelims Result: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर CRP Clerical लिंक पर क्लिक करें.
- अब Common Recruitment Process – Clerical cader XII लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद क्लर्क रिजल्ट्स के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करें.
- आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
IBPS Clerk Prelims Result: 8 अक्टूबर को होगी मुख्य परीक्षा
उम्मीदवारों को सलाह कि वे भविष्य के लिए अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड करके सेव कर लें. इसके अलावा, कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड अच्छी तरह से चेक कर लें ताकि कोई स्पेलिंग मिस्टेक या तथ्यात्मक गलती ना हो. प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवार 8 अक्टूबर को होने वाले मेन एग्जाम के लिए पात्र होंगे. IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों को जारी किया जाता है जो प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं.
इस परीक्षा के माध्यम से 11 बैंकों में रिक्तियां भरी जाएंगी. इन 11 बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं.