/financial-express-hindi/media/post_banners/XEGrKA3uvmXDq9BkUHQA.jpg)
IBPS: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
IBPS: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) बैंकों में क्लर्क बनने का शानदार मौका लाया है. उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए IBPS ने बैंकों में क्लर्कों की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आयोग ने अब तक परीक्षा के लिए पूरा एडवरटाइजमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन आने वाले दिनों में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है.
कैसे चेक करें एग्जाम डेट
- उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर क्लिक करें
- होमपेज में प्रवेश करने के बाद सीआरपी क्लेरिकल पर जाएं
- अब, उम्मीदवार क्लेरिकल कैडर XII के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
- इसके बाद, उन्हें 'एप्लिकेशन रीप्रिंट फॉर सीआरपी-क्लर्क्स-XII' लिंक पर क्लिक करना होगा.
- वे अब एग्जाम डेट की जांच कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
विशेष रूप से संस्थान 1 जुलाई, 2023 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा, जो 21 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी. उम्मीदवारों के पास फीस के ऑनलाइन पेमेंट के लिए 30 जून तक का समय होगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि SC/ST/PWD/EXSM श्रेणियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन तीन राउंड में किया जाएगा, जिसमें प्रीलिम्स, मेन्स और प्रोविजनल अलॉटमेंट शामिल हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें फिर मुख्य परीक्षा देनी होगी. इसके बाद, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को प्रॉविजनल अलॉटमेंट से गुजरना होगा, जिसके बाद अंतिम भर्ती की जाएगी. भले ही प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंक होंगे, लेकिन मुख्य परीक्षा में 200 अंक होंगे.
सैलरी
जिन लोगों का चयन होगा उन्हें 19,900 रुपये से 47,920 रुपये के बीच वेतन मिलेगा. उन्हें महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता और चिकित्सा भत्ता भी मिलेगा.