/financial-express-hindi/media/post_banners/jFUzI3YF9PwxcalfmHVy.jpg)
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS RRB क्लर्क का स्कोरकार्ड 2022 जारी कर दिया है.
IBPS RRB Clerk Score Card 2022 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS RRB क्लर्क के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में हिस्सा लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट - ibps.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. जिन लोगों ने प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई किया है, उन्हें आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए. उनकी मेन्स की परीक्षा 24 सितंबर को आयोजित होने वाली है.
IBPS RRB Clerk Prelims 2022 Result: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट--ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर IBPS RRB Clerk prelims result link 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख दर्ज करें.
- डिटेल सबमिट करें और लॉगिन करें.
- IBPS RRB Clerk Prelims 2022 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट ले लें.
IBPS RRB Clerk Mains 2022: 24 सितंबर को होगी परीक्षा
बता दें कि IBPS RRB मेन्स 2022 परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को आयोजित होने वाली है और प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे डिटेल और अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. IBPS मेन्स एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक वैलिड आईडी प्रुफ के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा. IBPS मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड कल ही जारी किया गया है और आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.