/financial-express-hindi/media/post_banners/Ng6kxestqb0XYepE5WZa.jpg)
IBPS ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने उन सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन्होंने IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2022 पास की है. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र केवल उन उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी किया जाता है जो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं.
IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरें और सबमिट पर टैप करें.
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी रख लें.
कुल 8106 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य
क्वालिफाइड कैंडिडेट्स अब मेन्स एग्जाम के लिए उपस्थित होंगे. फाइनल रिजल्ट ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है. मेन्स एग्जाम में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को रिजनल पब्लिक सेक्टर बैंक में अलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा.
इस साल, आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 8106 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य है. इसमें 4483 कार्यालय सहायक या क्लर्क पद शामिल हैं.